एयरोप्लेन में क्यों नहीं होना चाहिए फ्री वाई-फाई, जानिए क्या है वजह

पुराने दिनों में एयरोप्लेन का सफर करने पर मोबाइल का नेटवर्क चले जाने पर आप दुनिया से जैैसे बिल्कुल अलग हो जाते थे। लेकिन अब बहुत से एयरोप्लेन में फ्री वाई-फाई की सुविधा दी जा रही है। लेकिन क्या ये फ्री वाई-फाई सही है।

एयरोप्लेन में क्यों नहीं होना चाहिए फ्री वाई-फाई, जानिए क्या है वजह

आज हम आपको बताने जा रहे है कि क्या एयरोप्लेन में फ्री वाई-फाई मिलना सही है। आज के समय में वाई-फाई की सुविधा हर जगह मौजूद है। आपका ऑफिस हो या कोई रेस्टोरेंट यहां पर आपको वाई-फाई मिल जाएगा।

एयरोप्लेन में क्यों नहीं होना चाहिए फ्री वाई-फाई, जानिए क्या है वजह

इन सभी जगहों को वाई-फाई के लिए बेहतर सिग्नल मिल जाता है, क्योंकि ये सभी जमीन पर होते है। लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर एयरोप्लेन को 35,000 हजार फीट की ऊंचाई पर नेटवर्क कैसे मिलता है?

एयरोप्लेन में क्यों नहीं होना चाहिए फ्री वाई-फाई, जानिए क्या है वजह

प्लेन में नेटवर्क को पकड़ने के लिए इसके ऊपरी हिस्से में एक एंटीना लगा होता है। जब एयरोप्लेन हवा में होता है तो यह अपने नजकीदी सैटेलाइट से संपर्क करता है और उसे सिग्नल भेजता है। वह सिग्नल नीचे जमीन पर मौजूद मोबाइल टॉवर पर जाते है।

एयरोप्लेन में क्यों नहीं होना चाहिए फ्री वाई-फाई, जानिए क्या है वजह

लेकिन इस तरीके से वाई-फाई के नेटवर्क में काफी उतार-चढ़ाव आते है और यह नेराबैंड इंटरनेट कनेक्शन ज्यादा मजबूत भी नहीं होता है, जिससे आप केवल अपने टेक्स्ट या मेल पर ही मैसेज देख पाते है।

एयरोप्लेन में क्यों नहीं होना चाहिए फ्री वाई-फाई, जानिए क्या है वजह

वहीं मोबाइल नेटवर्क की बात करें तो मोबाइल टावर से संपर्क करने के लिए एयरोप्लेन के निचले हिस्से में सिग्नल रिसीवर लगा होता है। जब वह कहीं से गुजरता है तो नजदीकी मोबाइल टॉवर से संपर्क करता है।

एयरोप्लेन में क्यों नहीं होना चाहिए फ्री वाई-फाई, जानिए क्या है वजह

इससे प्लेन में वाई-फाई चलता है और तब आप अपने मेल, इमेज, सोशल मीडिया सभी का उपयोग कर सकते है। लेकिन समस्या तब पैदा होती है जब प्लेन पानी के ऊपर से गुजर रहा होता है, तब वहां पर कोई मोबाइल टॉवर नहीं होता है।

एयरोप्लेन में क्यों नहीं होना चाहिए फ्री वाई-फाई, जानिए क्या है वजह

तो अब हम आपको बताते हैं कि आखिर एयरोप्लेन में फ्री वाई-फाई क्यों नहीं होना चाहिए। दरअसल एयरोप्लेन में फ्री शेयरिंग वाई-फाई होता है और आप इससे जुड़े होते है। आप इसकी मदद से अपने मोबाइल या लैपटॉप का डाटा कहीं भी भेज सकते है।

एयरोप्लेन में क्यों नहीं होना चाहिए फ्री वाई-फाई, जानिए क्या है वजह

लेकिन शेयरिंग वाई-फाई होने के चलते ये डाटा हैकर्स के लिए हैक करना काफी आसान होता है। इसके अलावा आपके फोन या लैपटॉप पर कोई वायरस या मेलवेयर भी आ सकता है, जिससे आपका डाटा खराब हो सकता है।

एयरोप्लेन में क्यों नहीं होना चाहिए फ्री वाई-फाई, जानिए क्या है वजह

तो अब आपको पचा चल ही गया होगा कि आखिर प्लेन में फ्री वाई-फाई क्यों नहीं होना चाहिए या क्यों नहीं इस्तेमाल करना चाहिये। तो अब सवाल ये उठता है कि प्लेन में मोबाइल या लैपटॉप न चलाए तो क्या करें।

एयरोप्लेन में क्यों नहीं होना चाहिए फ्री वाई-फाई, जानिए क्या है वजह

तो इसका भी समाधान हमारे पास है। आप कोई पुरानी मूवी देख सकते है, जिसका नाम कभी आपने सुना हो मगर देखा न हो, या आप अपने सहयात्रियों से बातें कर सकते है और उसके साथ बोर्ड गेम भी खेल सकते है।

Source: Gogo

Most Read Articles

Hindi
English summary
Why Aeroplanes do not offer wifi on flights reasons explained, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X