क्रूज शिप पर कभी न ले जाएं यह फल, होता है बहुत बड़ा अपशकुन

क्रूज शिप पर हॉलिडेज के लिए जाना इन दिनों काफी लोकप्रिय होता जा रहा है। लेकिन क्रूज पर सफर करने का एक फायदा ये है कि इस पर लगेज ले जाने की लिमिट ज्यादा होती है। इसलिए लोग क्रूज के सफर पर ज्यादा सामान ले जा सकते है।

क्रूज शिप पर कभी न ले जाएं यह फल, होता है बहुत बड़ा अपशकुन

लेकिन आज हम एक ऐसी चीज के बारे में बात करने वाले हैं, जिसे शिप पर ले जाना एक बहुत बड़ा दुर्भाग्य माना जाता है। ऐसी मान्यता सैकड़ों सालों से चलती आ रही है और आज भी लोग इसे मानते है।

क्रूज शिप पर कभी न ले जाएं यह फल, होता है बहुत बड़ा अपशकुन

यह एक ऐसी चीज है कि जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे। बहुत से लोगों का मानना है कि क्रूज शिप पर केले अपने लगेज में नहीं ले जाना चाहिए, क्योंकि यह अशुभ होता है।

क्रूज शिप पर कभी न ले जाएं यह फल, होता है बहुत बड़ा अपशकुन

लोगों का मानना है कि केले को क्रूज पर लाना एक बहुत बड़ा अपशकुन होता है और यह मान्यता सैकड़ों सालों से चलती आ रही है। बता दें कि केले और क्रूज से संबंधित कई कहानियां भी मौजूद है।

क्रूज शिप पर कभी न ले जाएं यह फल, होता है बहुत बड़ा अपशकुन

इनमें से एक सन 1700 की है, जिसके बारे में कहा जाता है कि एक शिप को केले का निर्यात करने के लिए भेजा गया था और वह शिप या तो डूब गया या फिर समुद्र में भटक गया था। लेकिन सवाल ये है कि केले को लेकर ऐसी धारणा क्यों व्याप्त है।

क्रूज शिप पर कभी न ले जाएं यह फल, होता है बहुत बड़ा अपशकुन

पुरानी मान्यताओं में एक मान्यता यह कि शिप पर जहरीली मकड़ियां केले के बीच दूर भागती है और शिप के क्रू मेंबर को जहरीला डंक मार देती है।

क्रूज शिप पर कभी न ले जाएं यह फल, होता है बहुत बड़ा अपशकुन

इसके अलावा एक अन्य मान्यता यह है कि जब केले पकते है तो एथिलीन का उत्सर्जन करते हैं, जिसकी वजह से उसके आस-पास रखे अन्य फल और सब्जियां सड़ जाते है।

क्रूज शिप पर कभी न ले जाएं यह फल, होता है बहुत बड़ा अपशकुन

जिसकी वजह से क्रू मेंबर्स को समुद्र में बिना खाने के रहना पड़ेगा और उनकी भूख से मरने की संभावना बढ़ जाएगी। लेकिन आज के समय में क्रूज शिप में खाने को रखने का आधुनिक तरीका इस्तेमाल किया जाता है।

क्रूज शिप पर कभी न ले जाएं यह फल, होता है बहुत बड़ा अपशकुन

हालांकि अगर आप दुर्भाग्य में विश्वास करते है तो आपको इस फल को अपने लगेज से दूर ही रखना चाहिए। बता दें कि बहुत से मछुआरे अपनी बोट में केले को आज भी नहीं ले जाते है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
What is the reason why not take bananas on a cruise ship detail, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, January 28, 2020, 13:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X