What Is Headlamp Washers: क्या है हेडलैंप वाशर और कितनी काम का है यह फीचर, जानें

दुनिया भर में लगातार नए अविष्कार होते रहते हैं और इससे ऑटो जगत भी अछूता नहीं रहा है। आजकल के कारों में ढेर सारे नए फीचर्स है जो कि सुनने में अजीब तो लगते हैं लेकिन काम के भी होते हैं, आज हम ऐसे ही एक फीचर हेडलैंप वाशर व वाइपर की बात करने वाले हैं।

What Is Headlamp Washers: क्या है हेडलैंप वाशर और कितनी काम का है यह फीचर, जानें

वैसे तो यह अभी तक साफ़ नहीं हो पाया है कि पहली बार इस फीचर को किस कंपनी ने लाया था लेकिन वॉल्वो ने हेडलैंप वाशर फीचर को लोकप्रिय किया था। 2000 के दशक में वॉल्वो की कारों में स्टैण्डर्ड रूप से हेडलाइट वाशर व वाइपर दिया जाता था।

What Is Headlamp Washers: क्या है हेडलैंप वाशर और कितनी काम का है यह फीचर, जानें

वैसे तो कंपनी ने वाइपर को बंद कर दिया है लेकिन अभी भी हेडलाइट वाशर दिया जाता है। जहां वाइपर सिर्फ कार के हेडलाइट के स्क्रीन को साफ़ करने का काम करता था लेकिन वाशर इसे पूरी तरह से साफ़ कर देता है और गंदगी के बचे रहने की गुंजाइश नहीं रहती है।

What Is Headlamp Washers: क्या है हेडलैंप वाशर और कितनी काम का है यह फीचर, जानें

हेडलाइट वाइपर व वाशर उपयोग

इसकी उपयोगिता बताने से पहले हम यह बात साफ़ कर देना चाहते हैं कि यह सिर्फ दिखावे के लिए नहीं और जब खासतौर पर लंबी दूरी की यात्रा कर रहे होते हैं तो यह फीचर बहुत ही काम में आता है।

What Is Headlamp Washers: क्या है हेडलैंप वाशर और कितनी काम का है यह फीचर, जानें
  • रात में ड्राइविंग के दौरान ड्राईवर को सड़क में देखने में आसानी
  • हेडलैंप से सुखी मिट्टी हटाने में
  • जंगल या एडवेंचर रास्तों पर एसयूवी के लिए बहुत जरुरी
  • हालांकि इसे लगाने से पहले आपके राज्य के नियम व आपकी जरूरत के बारें में जरुर सोच लें।
  • What Is Headlamp Washers: क्या है हेडलैंप वाशर और कितनी काम का है यह फीचर, जानें

    यह काम कैसे करता है?

    पुरानी कारों में हेडलाइट वाइपर के लिए एक अलग मोटर दिया गया है जो वाइपर के मूवमेंट को कंट्रोल करने का काम करता था

    What Is Headlamp Washers: क्या है हेडलैंप वाशर और कितनी काम का है यह फीचर, जानें

    वाशर की बता करें तो, हेडलाइट व विंडो वाशर के एक ही पानी टैंक का इस्तेमाल करते हैं लेकिन लिक्विड को डिलीवर करने के लिए अलग पंप का उपयोग किया जाता है

    स्टीयरिंग व्हील के साइड में टोगल स्विच दिया जाता है जो आपके हेडलाइट को साफ़ करने का काम करता है

    What Is Headlamp Washers: क्या है हेडलैंप वाशर और कितनी काम का है यह फीचर, जानें

    अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह के वाहन का उपयोग करते हैं, किसलिए करते हैं। अगर आपके पास बड़ी एसयूवी है और आप प्रायः एडवेंचर ट्रेल्स के लिए जाते हैं तो यह एक जरुरी फीचर है। लेकिन आप अपने कार का उपयोग सिर्फ शहर में ही करते हैं तो इसकी आपको जरूरत नहीं पड़ेगी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #car talk
English summary
What is Headlamp Washers and its importance. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, March 27, 2021, 14:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X