Car Detailing Service: कार डिटेलिंग करवा लिया तो भूल जाएंगे नॉर्मल वॉशिंग, जानिए कैसे होती है सफाई

हर ग्राहक कार को खरीदने से पहले उसके बारे में काफी जानकारी प्राप्त करता है। फिर चाहें वो कार के माइलेज, उसके फीचर्स या उसकी मेंटेनेंस से जुडी जानकारी हो। लोग अपनी कार के रखरखाव का खास ध्यान रखते है और रखना भी चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से कार की सेल्फ लाइफ बढ़ जाती है। लोग कार की रेगुलर साफ सफाई को लेकर चिंतित रहते हैं और उसे समय समय पर वॉशिंग सेंटर पर ले जाकर धुलवाते भी हैं।

Car Detailing Service: कार डिटेलिंग करवा लिया तो भूल जाएंगे नॉर्मल वॉशिंग, जानिए कैसे होती है सफाई

लेकिन अब समय के साथ कार की वाशिंग की तकनीक भी बदल गयी है जिसे डिटेलिंग कार सर्विस कहा जाता है। इस तकनीक से कार के हर हिस्से की गहरी सफाई की जाती है और उसे खूब चमकाया जाता है। ये तकनीक कार वॉशिंग से कई ज्यादा बेहतर है।

Car Detailing Service: कार डिटेलिंग करवा लिया तो भूल जाएंगे नॉर्मल वॉशिंग, जानिए कैसे होती है सफाई

डिटेलिंग कार सर्विस आपकी कार की उम्र बढ़ाने के साथ साथ आपकी कार के इंटीरियर और एक्सटेरियर को चमकदार बनाती है। आइये जानते हैं क्या है कार डिटेलिंग और इसे कराने के क्या फायदे हैं -

Car Detailing Service: कार डिटेलिंग करवा लिया तो भूल जाएंगे नॉर्मल वॉशिंग, जानिए कैसे होती है सफाई

डिटेलिंग से क्या होता है फायदा?

आपकी कार में समय के साथ साथ धूल, बैक्टीरिया और वायरस कोने कोने में बढ़ते रहते हैं जो की सामान्य कार वाशिंग से साफ नहीं होते। डिटेलिंग कार सर्विस में आपकी कार के कोने कोने तक की सफाई की जाती है जिससे आपको कार में बैठने के बाद एक अच्छे अनुभव का एहसास होता है।

Car Detailing Service: कार डिटेलिंग करवा लिया तो भूल जाएंगे नॉर्मल वॉशिंग, जानिए कैसे होती है सफाई

कैसे होती है कार की डिटेलिंग

डिटेलिंग कार सर्विस में वैक्यूमिंग, वैक्स, पॉलिशिंग, वाशिंग, डीप क्लीनिंग, परफ्यूमिंग और सीलेंट का इस्तेमाल होता है। ये सर्विस थोड़ी महंगी जरूर होती हैं पर आपकी कार को एक दम साफ और खुशबुदार बना देती है।

Car Detailing Service: कार डिटेलिंग करवा लिया तो भूल जाएंगे नॉर्मल वॉशिंग, जानिए कैसे होती है सफाई

अगर आप अपनी कार से जिम जाते हैं तो आपने भी ये महसूस किया होगा की आपकी कार के अपहोल्स्ट्री से कुछ ही दिनों में अजीब सी दुर्गंध आने लगती है। अगर आप समय समय पर डिटेलिंग सर्विस करते हैं तो आपकी कार हमेशा चमकदार और खुशबूदार बनी रहेगी।

Car Detailing Service: कार डिटेलिंग करवा लिया तो भूल जाएंगे नॉर्मल वॉशिंग, जानिए कैसे होती है सफाई

टाइम पर डिटेलिंग कार सर्विस कराने से आपकी पुरानी कार भी नई जैसी दिखती है जिससे बेहतर रीसेल वैल्यू भी मिलती है। लंबे समय से डिटेलिंग सर्विस लेने वाली कारों को उसकी चमक और कंडीशन देखकर आसानी से पहचाना जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
What is car detailing service know how it is different from regular cleaning. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X