Vivek Oberoi Shows Challan Receipt: विवेक ओबेरॉय ने कहा, “पावती कट गई है”, दिखाया बाइक का चालान

अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर विवेक ओबेरॉय का वीडियो वायरल हुआ था जिसमे वह बिना हेलमेट और मास्क पहने बाइक राइड करते देखे गए थे। बता दें कि उनकी इस हरकत पर मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चालान किया था। अब सोशल मीडिया पर उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वह अपनी बाइक और चालान की रसीद के साथ दिख रहे हैं।

Vivek Oberio Shows Challan Receipt: विवेक ओबेरॉय ने कहा, “पावती कट गई है”, दिखाया बाइक का चालान

दरअसल, उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए जुर्माने को सोशल मीडिया पर चल रहे 'पार्टी हो रही है' ट्रेंड में बताया है। इस वीडियो में विवेक अपनी दो बाइक के साथ दीखते हैं और हाथ में चालान दिखाते हुए कहते हैं, "पावती कट गई है।" उन्होंने पोस्ट के साथ मुंबई पुलिस को भी टैग कर कहा है कि अब पार्टी नहीं हो रही है।

Vivek Oberio Shows Challan Receipt: विवेक ओबेरॉय ने कहा, “पावती कट गई है”, दिखाया बाइक का चालान

बता दें कि कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे विवेक ओबेरॉय अपनी पत्नी के साथ हार्ले-डेविडसन बाइक पर सैर करते दीखते हैं। उन्होंने और उनकी पत्नी ने हेलमेट और मास्क नहीं पहना होता है। वीडियो के वायरल होने पर पुलिस विवेक और प्रियंका पर हेलमेट और मास्क नहीं पहनकर बाइक चलाने के आरोप में मामला दर्ज कर लेती है।

Vivek Oberio Shows Challan Receipt: विवेक ओबेरॉय ने कहा, “पावती कट गई है”, दिखाया बाइक का चालान

पुलिस ने विवेक ओबेरॉय और प्रियंका अल्वा पर आईपीसी की धारा 188 और 269 के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा पुलिस दोनों पर कोरोना माहमारी के दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने और मोटर वाहन एक्ट 1989 का उल्लंघन करने का भी आरोप दर्ज करती है।

बता दें कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए राज्य में कई इलाकों में लॉकडाउन फिर से लगा दिया गया है और घर से बहार निकले वाले लोगों से मास्क लगाकर निकलने की अपील की जा रही है। कई इलाकों में मास्क का उपयोग नहीं करने वालों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है।

Vivek Oberio Shows Challan Receipt: विवेक ओबेरॉय ने कहा, “पावती कट गई है”, दिखाया बाइक का चालान

महाराष्ट्र में सड़क पर कार चालकों के साथ बाइक चलाने वालों को भी मास्क लगाना अनिवार्य है। सरकार कोविड-19 रोकने के लिए आवश्यकता के अनुसार नियमों में बदलाव कर रही है।

Vivek Oberio Shows Challan Receipt: विवेक ओबेरॉय ने कहा, “पावती कट गई है”, दिखाया बाइक का चालान

जहां अधिकारी यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि हर कोई नियमों का पालन करे वहीं कई लोग ऐसे भी है जो सभी नियमों की अनदेखी करते हैं। विवेक ओबेरॉय को बाइक्स के कई लगाव है। उनके पास डुकाटी, हार्ले-डेविडसन, इंडियन जैसी कई कंपनियों की महंगी बाइक्स हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Vivek Oberoi shows challan receipt in Pawri ho rahi hai. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, February 27, 2021, 11:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X