Just In
- 16 min ago
Kabira Hermes 75 e-Scooter: कबीरा हरमेस 75 हाई स्पीड इलेक्ट्रिक डिलीवरी स्कूटर हुई लाॅन्च, रेंज 120 किमी
- 50 min ago
Toyota Electric SUV Teaser: टोयोटा की इलेक्ट्रिक एसयूवी का नया टीजर जारी, 19 अप्रैल को किया जाएगा पेश
- 1 hr ago
Man Builds Electric Jeep Miniature: इस व्यक्ति ने अपने बच्चों के लिए बनाई छोटी इलेक्ट्रिक जीप, देखें वीडियो
- 1 hr ago
Hyundai Staria Unveiled: हुंडई स्टारिया एमपीवी हुई पेश, मिलेगा स्पेसशिप में सफर करने का अहसास
Don't Miss!
- News
मशहूर इतिहासकार पद्मश्री योगेश प्रवीण का निधन, लखनऊ को दिलाई थी अलग पहचान
- Movies
'शर्म नहीं आती, पापा मम्पी देखतें हैं ये तस्वीरें'- यूजर ने कृष्णा श्रॉफ को किया ट्रोल, मिला ऐसा जवाब!
- Education
UPPSC PCS Result 2021 Check Direct Link: यूपीपीएससी पीसीएस रिजल्ट 2021 घोषित, ऐसे करें चेक
- Lifestyle
मंगल का मिथुन राशि में प्रवेश, जानें किन राशियों को होगा बड़ा लाभ और किसे रहना होगा सावधान
- Sports
हार के बाद बोले संजू सैमसन, इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कर सकता था
- Finance
13 April : Gold और Silver Rate, जानें आज किस रेट पर शुरू हुआ कारोबार
- Technology
OnePlus Nord का प्री-ऑर्डर अमेज़न पर 15 जून से होगी शुरू; इसको खरीदने वाले पहले बने
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
Virat Kohli Gets Hyundai i20 Turbo: विराट कोहली को ‘परफॉर्मर ऑफ सीरीज’ के तौर पर मिली आई20 टर्बो
हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज में इंग्लैंड पर 3-2 से जीत दर्ज की है। इस टूर्नामेंट में भारत के प्रसिद्ध क्रिकेटर विराट कोहली को 'परफॉर्मर ऑफ द सीरीज' चुना गया है और जिसके बाद उन्हें पुरस्कार के तौर पर एक नई हुंडई आई20 टर्बो दी गई है।

विराट कोहली को जो हुंडई आई20 टर्बो पुरस्कार के तौर पर दी गई है, वह फेयरी रेड कलर फिनिश में है। इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में विराट कोहली ने इस आखिरी मैच में सिर्फ 52 गेंदों पर 80 रन बनाए थे और विराट की इस धुआंधार पारी की मदद से भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए थे।

बता दें कि विराट कोहली को इस प्रीमियम हैचबैक का टॉप-एंड वेरिएंट पुरस्कार के तौर पर दिया गया है। हुंडई आई20 सबसे महंगी और फीचर लोडेड प्रीमियम हैचबैक में से एक है, जिसे आप वर्तमान समय में भारतीय बाजार में खरीद सकते हैं।
MOST READ: ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 का टीजर हुआ जारी, जल्द होगी बाजार में लॉन्च

जहां कि हुंडई आई20 के बेस वेरिएंट की कीमत 6.79 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है, वहीं इसके टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 11.32 लाख रुपये, एक्स-शोरूम रखी गई है। इस प्रीमियम हैचबैक को चार वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनमें मैग्ना, स्पोर्ट्ज़, एस्टा और एस्टा (O) शामिल हैं।

भारतीय बाजार में नई हुंडई आई20 का मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो, टाटा अल्ट्रोज, टोयोटा ग्लैंजा, फॉक्सवैगन पोलो और होंडा जैज जैसी कारों से होता है। भारतीय बाजार में इस प्रीमियम हैचबैक को काफी लोकप्रियता मिली है, जिसके चलते इसकी 35,000 यूनिट्स बुक हो चुकी हैं।
MOST READ: निसान व डैटसन की कारों को आज मिल रहा फ्री फोम वाश सर्विस, जानें

नई हुंडई आई20 को नए डिजाईन, बेहतरीन स्टाइल के साथ लाया गया है। इस प्रीमियम हैचबैक में हैलोजन प्रोजेक्टर लैंप, बड़ा कैसकेडिंग ग्रिल, शार्प शोल्डर व पीछे कनेक्टेड टेल लैंप दिया गया है। इसमें नया फ्रंट बम्पर व पोजेक्ट फोग लैंप दिया गया है। यह पहले से शार्प व अग्रेसिव हो गयी है।

नई हुंडई आई20 के इंटीरियर में नया स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जिसमें कंट्रोल बटन दिए गये हैं, इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो तथा ब्रांड की ब्लू लिंक कनेक्टेड तकनीक के साथ दिया गया है।
MOST READ: जीप चेरोकी एसयूवी फ्रीडम एडिशन माॅडल हुआ लाॅन्च, जानें क्या है खास

आई20 को पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन विकल्प में लाया गया है। पहला इंजन 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 120 बीएचपी क पॉवर प्रदान करता है। इसमें डीसीटी व 6-स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स दिया गया है। दूसरा 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरिटेड पेट्रोल इंजन है।

यह ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ 88 बीएचपी और 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 83 बीएचपी का पॉवर प्रदान करता है। तीसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन है जो 100 बीएचपी का पॉवर प्रदान करता है, इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है।