विद्युत जामवाल ने अपने फैन को कराई 3.5 करोड़ की लग्जरी कार की सैर, इस अदा पर फैंस हो गए फिदा

बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) इन दिनों अपनी नई आने वाली फिल्म खुदा हाफिज: चैप्टर 2 के प्रमोशन में व्यस्त हैं। वह अपनी अगली फिल्म का प्रमोशन करने के लिए अपनी एस्टन मार्टिन डीबी 9 (Aston Martin DB9) से पहुंचे थे, जहां एक फैन के रिक्वेस्ट पर उन्होंने उसे अपनी लग्जरी कार में बैठाया। विद्युत जामवाल 2013 में आई अपनी पहली फिल्म 'कमांडो' से लोकप्रिय हुए थे।

विद्युत जामवाल ने अपने फैन को कराई 3.5 करोड़ की लग्जरी कार की सैर, इस अदा पर फैंस हो गए फिदा

आपको बता दें कि विद्युत जिस एस्टन मार्टिन डीबी9 से आए थे, उसकी कीमत लगभग 3.5 करोड़ रुपये है। हालांकि अब यह कार भारत में बिकना बंद हो गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि विद्युत अपनी कार के साथ फोटोग्राफरों के लिए पोज दे रहे होते हैं। तभी एक एक महिला प्रशंसक अभिनेता के पास दौड़ती हुई आती है।

विद्युत जामवाल ने अपने फैन को कराई 3.5 करोड़ की लग्जरी कार की सैर, इस अदा पर फैंस हो गए फिदा

विद्युत पहले फैन को गले लगाते हैं और फिर उसे कार तक ले जाते हैं और अपने साथ फ्रंट सीट पर बैठने को कहते हैं। उनके इस रिएक्शन पर बगल में खड़े फैंस को शोर मचाते हुए देखा जा सकता है।

पॉवरफुल है विद्युत की Aston Martin कार

आपको बता दें कि एस्टन मार्टिन डीबी9 एक ब्रिटिश ग्रैंड टूरर है जो 6.0-लीटर वी12 इंजन द्वारा संचालित है। यह कार 510 बीएचपी की पॉवर के साथ 600 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क आउटपुट देती है। इंजन को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

विद्युत जामवाल ने अपने फैन को कराई 3.5 करोड़ की लग्जरी कार की सैर, इस अदा पर फैंस हो गए फिदा

यह पॉवरफुल कार महज 4.6 सेकंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 295 किमी/घंटा है। DB9 एस्टन मार्टिन की प्रमुख मॉडल हुआ करती थी और इसे कई जेम्स बॉन्ड (James Bond) फिल्मों में भी इस्तेमाल किया गया है।

विद्युत जामवाल ने अपने फैन को कराई 3.5 करोड़ की लग्जरी कार की सैर, इस अदा पर फैंस हो गए फिदा

विद्युत ने खरीदी ट्रायम्फ राॅकेट 3आर

विद्युत कार के साथ-साथ पॉवरफुल बाइक्स के भी शौकीन हैं। उन्होंने साल 2020 में एक ट्रायम्फ राॅकेट 3आर (Triumph Rocket 3R) बाइक भी खरीदी थी। यह एक क्रूजर मोटरसाइकिल है जो दुनिया की सबसे पॉवरफुल इंजन के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल 2.5-लीटर का इन-लाइन 3-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो 167 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 221 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

विद्युत जामवाल ने अपने फैन को कराई 3.5 करोड़ की लग्जरी कार की सैर, इस अदा पर फैंस हो गए फिदा

इंजन चेन या बेल्ट ड्राइव के बजाय 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और शाफ्ट ड्राइव के उपयोग से रियर व्हील को पॉवर भेजता है। विद्युत ने इस बाइक को 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर खरीदा था।

विद्युत जामवाल ने अपने फैन को कराई 3.5 करोड़ की लग्जरी कार की सैर, इस अदा पर फैंस हो गए फिदा

तब से, इस बाइक की कीमतें बढ़ गई हैं और ट्रायम्फ ने कई नए वेरिएंट भी पेश किए हैं। अब ट्रायम्फ राॅकेट 3आर की कीमतें 19.9 लाख से शुरू होती हैं और 21.40 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। ट्रायम्फ राॅकेट 3आर, आर, जीटी, 221 स्पेशल एडिशन, ब्लैक और जीटी 221 स्पेशल एडिशन में भारत में उपलब्ध है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Vidyut jammwal rides aston martin with a fan details
Story first published: Tuesday, June 21, 2022, 15:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X