आपके वाहन के नंबर बताते है आपसे जुड़े यह राज, इन पर ध्यान देना है जरुरी

जिस तरह से आपकी जन्मतिथि आपके बारे में बहुत कुछ बताती है। ठीक वैसे ही आपकी गाड़ी का नंबर भी बहुत कुछ बताता है। तो चलिए हम आपको बताते है कि गाड़ी के नंबर आपकी जिंदगी के क्या राज खोलते है और क्या आपकी गाड़ी आपके लिए सौभाग्यशाली है।

आपके वाहन के नंबर बताते है आपसे जुड़े यह राज, इन पर ध्यान देना है जरुरी

नंबर 1ः

इस अंक का स्वामी सूर्य होता है। इस नंबर की कार चलाने वाले व्यक्तियों के लिए सरकारी नौकरी या वनविभाग की में नौकरी ज्यादा फायदेमंद होती है। वहीं दूसरी ओर ये लोग कभी-कभी अहंवादी हो जाते है।

आपके वाहन के नंबर बताते है आपसे जुड़े यह राज, इन पर ध्यान देना है जरुरी

नंबर 2ः

इस अंक का स्वामी चंद्र होता है। इस नंबर की कार चलाने वाले व्यक्तियों को बाहर घूमने का बहुत शौक होता है। ये बहुत शांत स्वभाव के होते है और जीवन को भी उतनी ही सरलता से लेते है। वहीं ये लोग बहुत संवेदनशील भी होते है और छोटी सी बात को भी अपने दिल पर ले लेते है।

आपके वाहन के नंबर बताते है आपसे जुड़े यह राज, इन पर ध्यान देना है जरुरी

नंबर 3ः

इस अंक का स्वामी बृहस्पति ग्रह है। इस नंबर की कार चलाने वाले व्यक्तियों को राजनीति और प्रशासनिक क्षेत्र में अच्छी सफलता मिलती है। लेकिन ऐसे लोग कभी-कभी घंमडी और धन के लोभी हो जाते है।

आपके वाहन के नंबर बताते है आपसे जुड़े यह राज, इन पर ध्यान देना है जरुरी

नंबर 4ः

इस अंक का स्वामी राहू होता है। ऐसे व्यक्ति आर्थिक रूप से बहुत मजबूत होते है। इन लोगों को अपने जीवन में धन संबंधी किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है। वहीं दूसरी तरफ ये लोग अपने जीवन में आसानी से गलत निर्णय ले लेते है और ये प्रेम संबंधों को संभालने में भी अच्छे नहीं होते है।

आपके वाहन के नंबर बताते है आपसे जुड़े यह राज, इन पर ध्यान देना है जरुरी

नंबर 5ः

इस अंक का स्वामी बुध ग्रह होता है। इस नंबर की कार चलाने वाले व्यक्ति बहुत तेज दिमाग के होते है। उनके लिए व्यापार करना ज्यादा फायदेमंद होता है। वहीं दूसरी ओर ये लोग बहुत ज्यादा बातूनी होते है और कभी-कभी बच्चों जैसा व्यवहार करते है।

आपके वाहन के नंबर बताते है आपसे जुड़े यह राज, इन पर ध्यान देना है जरुरी

नंबर 6ः

इस अंक का स्वामी शुक्र होता है। इस अंक की कार चलाने वाले व्यक्ति रचनात्मक कामों में अच्छा प्रदर्शन करते है, इसके साथ ही वे अच्छे कलाकार भी होते है। वहीं दूसरी ओर ये व्यक्ति शराबी प्रवृत्ति के होते है और इनके कई प्रेम संबंध हो सकते है।

आपके वाहन के नंबर बताते है आपसे जुड़े यह राज, इन पर ध्यान देना है जरुरी

नंबर 7ः

इस अंक का स्वामी केतु होता है। इस अंक की कार चलाने वाले व्यक्ति आध्यात्मिक और अच्छी बातें करने वाले होते है। ये लोग कोई भी निर्णय लेने से पहले समाज के बारे में सोचते है। लेकिन कभी-कभी इनकी आध्यात्मिकता इनके ऊपर हावी हो जाती है।

आपके वाहन के नंबर बताते है आपसे जुड़े यह राज, इन पर ध्यान देना है जरुरी

नंबर 8ः

इस अंक का स्वामी शनि ग्रह होता है। इस अंक की कार चलाने वाले व्यक्ति लोगों को एकत्रित करने में काफी अच्छे होते है और एक सफल नेता बन सकते है। लेकिन ये आर्थिक रूप से ज्यादा कुछ नहीं कर पाते है, क्योंकि ये लोगों से जुड़ने में ज्यादा विश्वास रखते है।

आपके वाहन के नंबर बताते है आपसे जुड़े यह राज, इन पर ध्यान देना है जरुरी

नंबर 9ः

इस अंक का स्वामी मंगल ग्रह होता है। इस अंक की कार चलाने वाले व्यक्ति बहुत ही बुद्धिमान होते है और बहुत जल्द ही निर्णय लेते है। वे जीवन के सभी क्षेत्रों में अच्छा करते है। लेकिन ये लोग कभी-कभी तेज रफ्तार से वाहन चलाते है और दुर्घटनाओं का शिकार होते है।

आपके वाहन के नंबर बताते है आपसे जुड़े यह राज, इन पर ध्यान देना है जरुरी

नंबर 0ः

इस अंक का स्वामित्व कोई ग्रह नहीं करता है। इस अंक की कार चलाने वाले व्यक्तियों के जीवन में काफी उतार-चढ़ाव होते है। लेकिन आमतौर पर ये लोग सौभाग्यशाली होते है और अपने जीवन में जो चाहते है, उन्हें मिल जाता है।

आपके वाहन के नंबर बताते है आपसे जुड़े यह राज, इन पर ध्यान देना है जरुरी

भारत में अंक शास्त्रों को बहुत लोग मानते है। इस नए साल पर अगर आप भी नई गाड़ी लेने का विचार बना रहे है, तो आपको ये ध्यान में रखना चाहिए कि किस अंक की कार आपके लिए शुभ होगी। लेकिन अगर आप पहले से ही कार के मालिक है तो यहां आपको पता चल ही गया होगा कि आपकी कार आपके लिए कितनी सौभाग्यशाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Vehicle Registration Number and its connection with your personality and job Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X