देश के 5 बड़े शहरों में व्हीकल रिसायकलिंग प्लांट खोलेगी यह कंपनी

भारत में वाहन स्क्रैपेज पालिसी लागू होने के बाद अब कई कपनियों ने स्क्रैपिंग फर्म में निवेश करना शुरू कर दिया है। हाल ही में हैदराबाद स्थित रैमकी एनवायरो इंजीनियर्स लिमिटेड (REEL) ने देश के पांच बड़े शहरों में व्हीकल रीसाइकलिंग प्लांट लगाने की घोषणा की है। कंपनी पहले चरण में दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई में रीसाइक्लिंग प्लांट लगाएगी। अगले चरण में, रीसाइकलिंग नेटवर्क पूरे भारत में 25 से ज्यादा स्थानों तक विस्तारित होगा।

देश के 5 बड़े शहरों में व्हीकल रिसायकलिंग प्लांट खोलेगी यह कंपनी

कंपनी इस पहल के हिस्से के रूप में यात्री और वाणिज्यिक वाहन दोनों क्षेत्रों में अग्रणी ऑटोमोटिव कंपनियों के साथ साझेदारी करना चाहती है। एक रिपोर्ट के अनुसार देश में 2025 तक लगभग 2 करोड़ से ज्यादा वाहनों की तय समय सीमा समाप्त हो जाएगी। सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर पुराने वाहनों के लिए स्थायी समाधान नहीं ढूंढा गया तो ये वाहन भविष्य में प्रदूषण का महत्वपूर्ण कारण बनेंगे।

देश के 5 बड़े शहरों में व्हीकल रिसायकलिंग प्लांट खोलेगी यह कंपनी

वाहन स्क्रैप कराने पर मिलती है छूट

यूनियन बजट 2021 में पुराने वाहनों के लिए वाहन स्क्रैपिंग नीति की घोषणा की गई थी। इस नीति के तहत देश में प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों का रिकॉर्ड तैयार कर उन्हें हटाया जाएगा। स्क्रैपिंग नीति में पुराना वाहन स्क्रैप कराने वाले वाहन मालिकों को नए वाहन की खरीद पर छूट देने का प्रावधान है। केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक बयान में कहा था कि वाहन स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत पुराना वाहन स्क्रैप कराने वाले लोगों को नई कार की कीमत पर 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

देश के 5 बड़े शहरों में व्हीकल रिसायकलिंग प्लांट खोलेगी यह कंपनी

वाहन स्क्रैपिंग पॉलिसी के तहत सरकार पुराने और अधिक प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को चिन्हित कर टैक्स लगा सकती है। बताया जाता है कि पुराने वाहनों के रीसायकल होने के बाद नए वाहन उनकी जगह लेंगे जो ईंधन की अधिक बचत करेंगे साथ ही उत्सर्जन भी कम करेंगे।

देश के 5 बड़े शहरों में व्हीकल रिसायकलिंग प्लांट खोलेगी यह कंपनी

स्क्रैपिंग योजना में 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश

स्क्रैपिंग नीति से देश में नए रोजगार भी उत्पन्न होंगे। केंद्र सरकार स्क्रैपिंग नीति के तहत 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करने वाली है जिससे 50,000 नौकरियां सृजित होंगी। वाहन स्क्रैपेज पॉलिसी से देश में वाहन निर्माताओं का कारोबार 30 प्रतिशत बढ़कर 10 लाख करोड़ रुपये का हो जाएगा जो अभी 4.5 लाख करोड़ रुपये का है। वाहन कंपनियों के अलावा स्क्रैप इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की भी आमदनी बढ़ेगी।

देश के 5 बड़े शहरों में व्हीकल रिसायकलिंग प्लांट खोलेगी यह कंपनी

फ्यूल एफिसिएंट वाहनों के आने से ईंधन की कम खपत होगी जिससे सरकार को तेल आयात भी कम करना पड़ेगा और विदेश मुद्रा भंडार की भी बचत होगी। वाहनों का तय समय पर पॉल्यूशन टेस्ट करवाना अनिवार्य किया गया है। इसके लिए सरकार प्राइवेट पार्टनर्स की मदद से देशभर में स्वचालित टेस्ट सेंटर खोल रही है।

देश के 5 बड़े शहरों में व्हीकल रिसायकलिंग प्लांट खोलेगी यह कंपनी

2 करोड़ वाहन हो जाएंगे बेकार

इस नीति के तहत लगभग 2 करोड़ पुराने भारी, मध्यम और हल्के वाहनों को स्क्रैप किया जाएगा। इस नीति के तहत 20 साल से अधिक पुराने 51 लाख हल्के मोटर वाहन, 15 साल से ज्यादा पुराने 34 लाख हल्के मोटर वाहन और 17 लाख से अधिक मध्यम और भारी मोटर वाहन जो 15 साल से अधिक पुराने हैं, उन्हें स्क्रैपिंग के लिए चिन्हित किया गया है।

देश के 5 बड़े शहरों में व्हीकल रिसायकलिंग प्लांट खोलेगी यह कंपनी

ऐसे वाहन नए वाहनों के मुकाबले 10-12 गुणा अधिक उत्सर्जन करते हैं। वाहन स्क्रैपिंग से इससे पुराने धातु की रीसाइक्लिंग, वायु प्रदूषण में कमी, वर्तमान वाहनों की अधिक ईंधन दक्षता के कारण तेल आयात में कमी और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Vehicle recycling firm REEL to open plants in 5 major cities. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 8, 2021, 16:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X