'लेडी आॅफ द हार्ले' ने सड़क हादसे में तोड़ा दम, जानिए देश की इस पहली चर्चित महिला बाइकर के बारे में

By Praveen

देश की चर्चित महिला बाइक राइडर वीनू पालीवाल की मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक सड़क हादसे के बाद मौत हो गई। उनके साथ एक अन्य हार्ले बाइक पर उनके दोस्त दीपेश तंवर भी थे। खबरों के मुताबिक, सोमवार को मोटरसाइकिल फिसल जाने की वजह से वह घायल हो गई थीं। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जा गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। ड्राइवस्पार्क हिंदी आपको नीचे दिए गए स्लाइडशो में इस लेडी बाइकर के बारे में कुछ ऐसी बातें बता रहा है जो किसी को भी प्रेरित करने भर को काफी हैं।

1. भारत भ्रमण पर निकली थीं

1. भारत भ्रमण पर निकली थीं

जयपुर की रहने वाली वीनू 24 मार्च 2016 को हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल पर भारत भ्रमण के लिए निकली थीं।

2. 'लेडी ऑफ द हार्ले' चुना गया

2. 'लेडी ऑफ द हार्ले' चुना गया

पिछले एक साल से वह हार्ले डेविडसन 48 मॉडल से हॉग की रैली पूरी कर चुकी थीं। इसके लिए उन्हें इसी साल 'लेडी ऑफ द हार्ले' भी चुना गया था।

3. स्‍पीड को बनाया था पैशन

3. स्‍पीड को बनाया था पैशन

वीनू के बारे में कहा जाता है कि वह 180 किलोमीटर प्र​ति घंटे की स्पीड से भी बाइक चला लेती थीं!

4. दो रेस्‍टोरेंट की थीं मालकिन

4. दो रेस्‍टोरेंट की थीं मालकिन

वीनू जयपुर में दो रेस्टोरेंट की मालकिन थीं। जयपुर के डिग्गी हाउस में वीनू का चाह बार रेस्त्रां है, ये विक्टोरियन टी-रूम लाउन्ज हैं।

5. अपनी बाइक का नाम रखा था हॉग रानी

5. अपनी बाइक का नाम रखा था हॉग रानी

उन्होंने अपनी लाखों की कीमत वाली हार्ले का नाम हॉग रानी रखा था। 1200 सीसी इंजन वाली इस बाइक का वजन 265 किलोग्राम था।

6. विरासत में मिला बाइकिंग का शौक

6. विरासत में मिला बाइकिंग का शौक

यूं तो वीना को कार चलाने का भी काफी शौक था लेकिन बाइकिंग का शौक उन्हें विरासत में अपने पिता से मिला।

7. फिल्‍म भी बनाना चाहती थीं

7. फिल्‍म भी बनाना चाहती थीं

2016 में वह अपनी यात्रा पूरी करना चाहती थीं। साथ ही वह एक ​फिल्म का भी निर्माण करने वाली थीं।

8. फोटोग्राफी का था काफी शौक

8. फोटोग्राफी का था काफी शौक

वे फोटोग्राफी की भी काफी शौकीन थीं। उन्होंने यात्रा के दौरान कई बेहतरीन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट किया था। वह ऐसा शायद इसलिए करती थीं ताकि लोगों को हमारे देश की खूबसूरती के बारे में पता चले।

9. जीवन हमारे लिए आदर्श

9. जीवन हमारे लिए आदर्श

वीनू का फिल्म निर्माण का सपना भले ही अधूरा रह गया हो लेकिन उनका जीवन लोगों के लिए किसी आदर्श से कम नहीं है। वीनू के जज्बे को हमारा सलाम।

ड्राइवस्पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें :

ड्राइवस्पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें :

वीडियो देखें -

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ऑफ बीट
English summary
Veenu Paliwal, one of the top woman bikers in the country, died in a road accident in Madhya Pradesh’s Vidisha district on Monday evening.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X