वन्दे भारत एक्सप्रेस: नए जमाने की इस ट्रेन से जुड़े कुछ रोचक फैक्ट्स, पढ़े यहां

वन्दे भारत एक्सप्रेस भारत की सबसे तेज ट्रेन है और जिसे पूर्ण रूप से भारत में ही तैयार किया गया है। यह वर्तमान में सिर्फ दो रूट पर चलाई जा रही है, नए भारत के नए जमाने की इस ट्रेन में बायो-वैक्यूम टायलेट, वाई-फाई, ऑटोमेटिक दरवाजे आदि दिए गये हैं। इसके साथ ही वन्दे भारत एक्सप्रेस से जुड़े कुछ और भी रोचक फैक्ट्स हम आपके लिए लेकर आये हैं। आइये जानें...

1. इंजनलेस ट्रेन

1. इंजनलेस ट्रेन

वन्दे भारत एक्सप्रेस भारत की पहली इंजन रहित ट्रेन है। इसके पहले तक भारतीय ट्रेनों में इंजन कोच अलग से लगा होता था लेकिन अब इस ट्रेन में इंजन को साथ में ही जोड़ दिया गया है जैसा कि आमतौर पर मेट्रो या बुलेट ट्रेन में देखनें को मिलता है। इस वजह से यह शताब्दी जैसे ट्रेन से अधिक गति प्राप्त कर सकती है। इसकी टॉप स्पीड 130 किमी/घंटा तक सीमित रखी गयी है।

2. टॉप स्पीड

2. टॉप स्पीड

इसकी टॉप स्पीड 130 किमी/घंटा तक भले ही सीमित रखी गयी हो लेकिन यह 200 किमी/घंटा की स्पीड प्राप्त करने में सक्षम है। अपने ट्रायल के दौरान इस ट्रेन ने 180 किमी/घंटा की गति प्राप्त की थी जो कि अब तक पूरे भारत के किसी भी ट्रेन की ट्रायल में प्राप्त की गयी सबसे अधिक स्पीड है। जिस रूट पर वन्दे भारत एक्सप्रेस चलाई जाती है वहां के रेल ट्रैक की क्षमता की वजह से इसकी स्पीड सीमित की गयी है।

3. ट्रेन में वाई-फाई सुविधा

3. ट्रेन में वाई-फाई सुविधा

वन्दे भारत एक्सप्रेस में इंफोटेनमेंट की सुविधा का लाभ लेने के लिए ट्रेन में वाई-फाई की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही यात्री अपने मोबाइल व टैबलेट पर भी इंटरनेट का लाभ के सकते है। इस तरह की सुविधा उपलब्ध कराने वाली यह भारत की पहली ट्रेन है। आमतौर पर किसी भी ट्रेन में यह सुविधा नहीं दी जाती है।

4. बायो-वैक्यूम टायलेट

4. बायो-वैक्यूम टायलेट

ट्रेन यात्रा के दौरान सैनिटाईजेशन की समस्या को देखतें हुए वन्दे भारत एक्सप्रेस में बायो-वैक्यूम टायलेट दिया गया है, इसमें भारतीय व पश्चिमी दोनों तरह के टायलेट शामिल है। वहीं स्वच्छता का पूरा ध्यान रखतें हुए टच फ्री बाथरूम फिटिंग दी गयी है, ऐसे में यूजर बिना किसी चिंता के इसका उपयोग कर सकते हैं। इसमें किसी भी तरह का डिस्चार्ज भी नहीं होगा।

5. ऑटोमेटिक दरवाजे व एसी कोच

5. ऑटोमेटिक दरवाजे व एसी कोच

मेट्रो जैसी पूरी तरह नियंत्रित ऑटोमेटिक दरवाजे दिए गये है, ऐसे में किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सकता है। इसके साथ ही वन्दे भारत एक्सप्रेस के सभी 16 कोच एसी सुविधा के साथ आते है, इस ट्रेन में कोई भी बिना एसी वाली कोच नहीं मिलती है। ट्रेन के कोच को इकॉनमी व एक्सक्यूटिव क्लास में बांटा गया है।

6. रोटेट होने वाली सीट्स

6. रोटेट होने वाली सीट्स

इस ट्रेन में एक्सक्यूटिव क्लास की दो बोगियां मिलती है जिनमें प्रत्येक में 52 सीट्स दी गयी है। यह सीट्स 360 डिग्री रोटेट हो जाती है और ऐसे में आप जिस दिशा में सफर कर रहे हैं, उस दिशा में इसकी सीट को रख सकते हैं। यह सुविधा सिर्फ एक्सक्यूटिव क्लास की सीट्स में मिलती है। इकॉनोमी क्लास में प्रत्येक बोगी में 78 सीट्स दिए गये हैं।

7. सीसीटीवी व इमरजेंसी कांटेक्ट

7. सीसीटीवी व इमरजेंसी कांटेक्ट

वन्दे भारत एक्सप्रेस में सुरक्षा को ध्यान रखते हुए कई सुविधाएं दी गयी है जिसमें सीसीटीवी शामिल है। इससे यात्रा के दौरान पर निगरानी रखी जा सकती है ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर तुरंत एक्शन लिया जा सके। वहीं ट्रेन के क्रू से कांटेक्ट करने के लिए इमरजेंसी टॉक-बैक यूनिट भी दिए गये हैं।

8. डिजाईन

8. डिजाईन

इसके दोनों अंत में दिए गये ड्राईवर के केबिन को एयरोडायनामिकली डिजाईन किया गया है ताकि गंतव्य पर तेजी से मुड़ा जा सके। वहीं इसमें रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है ताकि पॉवर की बचत की जा सके। वहीं तेज एक्सिलरेशन व डीएक्सिलरेशन के लिए हर दूसरे कोच में मोटर दिया गया है, यह पॉवर की बराबर आवंटन भी सुनिश्चित करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Vande bharat express most interesting facts details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X