बिना हेलमेट पहने पार्टी कार्यकर्ता संग प्रियंका गांधी कर रहीं थी सफर, कटा 6100 रुपये का चालान

लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ता की स्कूटी पर राष्ट्रीय कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी सफर कर रहीं थीं जिसपर उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने के लिए कार्यकर्ता पर चालान कर दिया।

बिना हेलमेट पहने पार्टी कार्यकर्ता संग प्रियंका गांधी कर रहीं थी सफर, कटा 6100 रुपये का चालान

बता दें, प्रियंका गांधी रविवार को लखनऊ में अपने काफिले के साथ रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी एस आर दारापुरी के परिवार से मिलने उनके घर जा रहीं थीं।

बिना हेलमेट पहने पार्टी कार्यकर्ता संग प्रियंका गांधी कर रहीं थी सफर, कटा 6100 रुपये का चालान

इस दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस के कुछ अधिकारियों ने प्रियंका गांधी के काफिले को रोक कर सुरक्षा जांच के लिए पूछताछ शुरू कर दिया, तभी क्षेत्रीय कांग्रेस का एक कार्यकर्ता अपनी एक्टिवा स्कूटी लेकर वहां आ गया और प्रियंका गांधी को साथ लेकर वहां से चल पड़ा।

बिना हेलमेट पहने पार्टी कार्यकर्ता संग प्रियंका गांधी कर रहीं थी सफर, कटा 6100 रुपये का चालान

स्कूटी चला रहे कांग्रेस कार्यकर्ता और प्रियंका गांधी ने हेलमेट नहीं पहना था। इसके साथ ही स्कूटी का नंबर प्लेट भी क्षतिग्रस्त था और चालाक के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था। इसके कारण उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस ने कार्यकर्ता पर 6,100 रुपये का जुर्माना लगा दिया।

इस कांग्रेस कार्यकर्ता का नाम धीरज गुर्जर बताया जा रहा है। यूपी पुलिस ने धीरज को जुर्माना भरने के लिए 15 दिनों की मोहलत दी है। बताते चलें कि प्रियंका गांधी ने यात्रा के दौरान यूपी पुलिस पर धक्का मुक्की करने और आईपीएस अधिकारी के घर जाने से रोकने का आरोप भी लगाया है।

बिना हेलमेट पहने पार्टी कार्यकर्ता संग प्रियंका गांधी कर रहीं थी सफर, कटा 6100 रुपये का चालान

यूपी पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम 2019 के तहत स्कूटी चला रहे कार्यकर्ता पर चालान किया है। बता दें कि, उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद मोटर वाहन अधिनियम 2019 को राज्य में लागू कर दिया है।

बिना हेलमेट पहने पार्टी कार्यकर्ता संग प्रियंका गांधी कर रहीं थी सफर, कटा 6100 रुपये का चालान

अधिनियम में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से बेहद कठोर प्रावधान रखे गए हैं एवं इसके प्रावधान 18 राज्यों के परिवहन मंत्रियों की सिफारिशों पर आधारित हैं।

बिना हेलमेट पहने पार्टी कार्यकर्ता संग प्रियंका गांधी कर रहीं थी सफर, कटा 6100 रुपये का चालान

इस अधिनियम में मोटर वाहन दुर्घटना कोष के गठन की बात कही गई है जो भारत में सड़क का उपयोग करने वालों को अनिवार्य बीमा कवर प्रदान करेगा। इस अधिनियम में यातायात के नियमों के उल्लंघन पर भारी जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है।

बिना हेलमेट पहने पार्टी कार्यकर्ता संग प्रियंका गांधी कर रहीं थी सफर, कटा 6100 रुपये का चालान

मोटर वाहन अधिनियम 2019 के तहत सड़क दुर्घटनाओं में मरने और घायल होने वालों के लिए मुआवजा राशि को भी बढ़ाया गया है। अधिनियम के तहत सड़क सुरक्षा, परिवहन निति, अपराध और दंड से जुड़े कई कानूनों में बदलाव किया गया है।

बिना हेलमेट पहने पार्टी कार्यकर्ता संग प्रियंका गांधी कर रहीं थी सफर, कटा 6100 रुपये का चालान

ड्राइवस्पार्क के विचार

पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमे पुलिस अधिकारीयों ने नामचीन हस्तियों पर ट्रैफिक उल्लंघन के लिए भारी जुर्माना किया है। ट्रैफिक रिपोर्ट के अनुसार भारत में सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या दुनिया संबसे अधिक है। नए मोटर वाहन अधिनियम के तहत तय किए गए कठोर दंड लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए बाध्य करेंगे जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Priyanka Gandhi travelled without helmet, fined by Uttar Pradesh police. Read in Hindi.
Story first published: Monday, December 30, 2019, 14:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X