Motorcycle Scam In Uttar Pradesh: फर्जी बाइक बॉट स्कीम का हुआ भंडाफोड़, जब्त हुईं 178 बाइक

उत्तर प्रदेश इकॉनमिक ऑफेन्स विंग (ईओडब्ल्यू) की टीम ने ग्रेटर नोएडा सहित पांच शहरों में छापेमारी कर 178 मोटरसाइकिलों को जब्त किया है। पुलिस ने ग्रेटर नोएडा से चलाए जा रहे फर्जी बाइक बॉट स्कीम का पर्दाफाश किया है, जिसपर कार्रवाई करते हुए बाइक बॉट गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स के मालिक संजय भाटी को गिरफ्तार कर लिया है।

Motorcycle Scam In Uttar Pradesh: फर्जी बाइक बॉट स्कीम का हुआ भंडाफोड़, जब्त हुईं 178 बाइक

संजय भाटी पर धोखाधड़ी के 33 मुकदमे दर्ज हैं। इन मुकदमों में संजय भाटी फरार चल रहा था। बता दें, संजय भाटी और कंपनी के अन्य मालिकों ने दो लाख से अधिक निवेशकों को पैसे एक साल में दोगुना करने का झांसा देकर 1,300 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया था।

Motorcycle Scam In Uttar Pradesh: फर्जी बाइक बॉट स्कीम का हुआ भंडाफोड़, जब्त हुईं 178 बाइक

पुलिस ने जिन 178 मोटरसाइकिलों को जब्त किया है उनका इस्तेमाल बाइक बॉट स्कीम को चलाने के लिए किया जाता था। सूत्रों के अनुसार, मुजफ्फरनगर से 50, गाजियाबाद से 72, हापुर से 22, मेरठ से 21 और बाघपत से 13 मोटरसाइकिलों को जब्त किया गया है। इनमे से अधिकतर बाइक नए थे और इनका इस्तेमाल नहीं किया गया था।

Motorcycle Scam In Uttar Pradesh: फर्जी बाइक बॉट स्कीम का हुआ भंडाफोड़, जब्त हुईं 178 बाइक

निवेशकों का आरोप लगाया था कि कंपनी ने बाइक बोट के नाम से स्कीम निकाली जिसमें बताया गया कि एक बाइक की कीमत के 62,100 रुपये जमा कराने पर एक साल में दो गुना रकम निवेशक को वापस मिलेगी।

Motorcycle Scam In Uttar Pradesh: फर्जी बाइक बॉट स्कीम का हुआ भंडाफोड़, जब्त हुईं 178 बाइक

कंपनी ने इस तरह लाखों लोगों को अपने झाल में फंसाकर उनके हजारों करोड़ रुपये हड़प लिए। कंपनी ने शुरुआत में निवेशकों को भरोसा दिलाने के लिए कुछ महीनों तक किस्त भेजी, लेकिन बाद में किस्त बंद कर दी गई। निवेशकों ने हंगामा शुरू किया तो कंपनी के मालिक संजय भाटी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

Motorcycle Scam In Uttar Pradesh: फर्जी बाइक बॉट स्कीम का हुआ भंडाफोड़, जब्त हुईं 178 बाइक

यूपी के मरेठ से तीन साल पहले बाइक बोट कंपनी की शुरुआत हुई। कंपनी में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, आंध्र प्रदेश के दो लाख से अधिक निवेशकों ने पैसा लगाया था।

Motorcycle Scam In Uttar Pradesh: फर्जी बाइक बॉट स्कीम का हुआ भंडाफोड़, जब्त हुईं 178 बाइक

मवार को छापेमारी के दौरान ग्रेटर नोएडा पुलिस ने 57 मामलों में 19 मालिकों पर मुकदमा दर्ज किया है। 19 आरोपितों में से संजय भाटी सहित 10 आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।

नोट: तस्वीरों का उपयोग सांकेतिक तौर पर किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Greater Noida police uncovered fraud bike bot scheme recovered 178 bikes. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 9, 2020, 13:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X