कार ड्राइविंग को आसान बनाते हैं ये 5 जरूरी फीचर्स, हर कार में होने चाहिए उपलब्ध

कारों में वैसे तो कई फीचर्स होते हैं। कई फीचर्स सरकार ने कारों में अनिवार्य कर दिया है जबकि फेई फीचर्स ऐसे हैं जो कारों में काफी महत्वपूर्ण होते हैं। मौजूदा समय में कुछ ऐसे जरूरी फीचर्स हैं जो अभी भी स्टैंडर्ड तौर पर कारों में उपलब्ध नहीं होते हैं। आइये जानते हैं कुछ ऐसे ही फीचर्स के बारे में जो आज के समय में कारों में बहुत जरूरी हैं -

कार ड्राइविंग को आसान बनाते हैं ये 5 जरूरी फीचर्स, हर कार में होने चाहीए उपलब्ध

1. ऑटो डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर

कारों में रियर व्यू मिरर बहुत जरूरी होते हैं। इससे कार के पीछे ट्रैफिक का पता लगाया जाता है। आजकल कई कारों में ऑटो डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर लगे होते हैं जो लाइट के अनुसार एडजस्ट होते हैं और अच्छी विजिबिलिटी प्रदान करते हैं। वहीं आमतौर पर बजट रेंज की कारों में साधारण मिरर लगे होते हैं जिसमें ऑटो डिमिंग फीचर नहीं होता। यह फीचर कार के लिए बेहद जरूरी हैं इसलिए कंपनियों को इसे स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर शामिल करना चाहिए।

कार ड्राइविंग को आसान बनाते हैं ये 5 जरूरी फीचर्स, हर कार में होने चाहीए उपलब्ध

2. डेड पेडल

डेड पेडल असल में ऑटोमैटिक गियर वाली कारों में दिए जाते हैं। यह अक्सर क्लच के बायीं कोने पर होता है जो फुट रेस्ट की तरह काम करता है। डेड पेडल लंबे सफर के दौरान ड्राइवर के पैरों को आराम देता है। जहां ऑटोमैटिक कारों में यह आवश्यक है, मैनुअल कारों में भी लंबी ड्राइव को आरामदायक बनाने के लिए यह सुविधा होनी चाहिए। आराम के साथ-साथ यह क्लच की लाइफ बढ़ाने के लिए भी जरूरी है। क्लच पेडल पर अनावश्यक दबाव क्लच प्लेट्स को तेजी से जला सकता है।

कार ड्राइविंग को आसान बनाते हैं ये 5 जरूरी फीचर्स, हर कार में होने चाहीए उपलब्ध

3. वायरलेस चार्जिंग

पिछले कुछ सालों में लगभग सभी कारों में चार्जिंग सॉकेट दिया जाने लगा है। हालांकि, लगातार विकसित होने वाली दुनिया में, हमें नई तकनीकों को जल्दी से अपनाने की जरूरत है। वायरलेस चार्जर एक ऐसी सुविधा है जो वास्तव में हमारे उपकरणों को चार्ज करने की सुविधा को बढ़ाएगी।

कार ड्राइविंग को आसान बनाते हैं ये 5 जरूरी फीचर्स, हर कार में होने चाहीए उपलब्ध

4. रियर डिफॉगर

लगभग सभी कारें अब फ्रंट डिफॉगर से लैस होती हैं, लेकिन रियर विंडशील्ड डिफॉगर को अभी तक एक स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर शामिल नहीं किया गया है। भारत में मौसम के अनुसार डिफॉगर काफी जरूरी फीचर है। ये कार के अंदर रियर विंडशील्ड से उमस को हटाता है जिससे विजिबिलिटी बढ़ती है। रियर डिफॉगर को को स्टैंडर्ड फीचर के रूप में जरूर शामिल करना चाहिए।

कार ड्राइविंग को आसान बनाते हैं ये 5 जरूरी फीचर्स, हर कार में होने चाहीए उपलब्ध

5. रियर पार्किंग कैमरा

आजकल कई कार मॉडल्स में रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर दिए जा रहे हैं। हालांकि, बजट रेंज की कई ऐसी कारें हैं जिनमे रियर पार्किंग कैमरा उपलब्ध नहीं होता। अक्सर कारों में इन्हें अलग से लगाया जाता है। तंग जगहों में पार्किंग करते समय रियर पार्किंग कैमरा काफी मददगार होता है। इसमें ड्राइवर को पीछे की वीडियो कार की स्क्रीन पर दिखाई देती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Useful car features every car should have details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X