धूप से बचाने कार में लगाया गोबर का लेप, जानिये क्या है यह देसी जुगाड़

भारत एक जुगाड़ों भरा देश है। यहां लोग तरह तरह के जुगाड़ आजमाते रहते है और आप अपना काम निकाल लेते है। लोग कम साधन या साधन के अभाव में अक्सर जुगाड़ का प्रयोग करते है।

कार को धूप से बचाने का देसी जुगाड़

लेकिन कई बार ऐसा मौका भी आ जाता है कि लोगों को साधन होने के बावजूद देशी जुगाड़ लगाना पड़ता है। अगर बात गर्मी से बचने की हो तो लोग कई तरह के तरीके अपनाते है। खासकर अपने वाहनों को लेकर कुछ ना कुछ जुगाड़ जमा ही लेते है।

कार को धूप से बचाने का देसी जुगाड़

एक ऐसा ही जुगाड़ हाल में सामने आया है जिमसें एक व्यक्ति अपनी वाहन को इस गर्मी के मौसम में धुप से बचाने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है। खास बात यह है कि यह तरीका पूरा देशी है और इसमें कोई खर्च भी नहीं करना पड़ेगा।

कार को धूप से बचाने का देसी जुगाड़

यह फोटो एनिमल हेल्पलाइन - करुणा फॉउंडेशन नाम एक फेसबुक पेज ने यह तस्वीर साझा की है, जिसमें टोयोटा कोरोला ऑल्टिस पर गोबर का लेप लगाया गया है। इसे ना सिर्फ छत पर बल्कि वाहन के चारों तरफ लगाया गया है।

कार को धूप से बचाने का देसी जुगाड़

गोबर को इस तरह से लेप लगाया गया है कि आसानी से पता नहीं चलता है। टोयोटा कोरोला ऑल्टिस वाहन के मालिक ने इसके गंध से भी बचने के लिए भी कोई ना कोई जुगाड़ किया ही होगा। वैसे इस वजह से कार का लुक खराब हो गया है।

कार को धूप से बचाने का देसी जुगाड़

कार में गोबर का लेप के प्रभाव की बात करे तो यह कुछ हद तक गर्मी से बचता है। असल में गोबर एक रोधक की तरह काम करता है, इसलिए बाहर की गर्मी को अंदर आने से रोक लेता है तथा अंदर की माहौल ठंडा बना रहता है।

कार को धूप से बचाने का देसी जुगाड़

अक्सर इस तरीके का इस्तेमाल ग्रामीण अंचलो में घरों को ठंडा रखने के लिए किया जाता है। लेकिन ऐसे किसी सेडान कार के लिए इस तरीके का उपयोग करना एक अजीब से बात मालूमजान पड़ती है।

कार को धूप से बचाने का देसी जुगाड़

यह टोयोटा कोरोला ऑल्टिस सफेद रंग में है। यह कार कंपनी की एक लोकप्रिय कार है जिसे दुनिया भर में पसंद किया जाता है। वैसे इस कार में गोबर का लेप लगाने वाले ने बहुत ही बारीकी से काम किया है ताकि इसका कोई महत्वपूर्ण हिस्सा जैसे नंबर प्लेट, बैज छुप ना जाएं।

कार को धूप से बचाने का देसी जुगाड़

आने वाले दिनों में गर्मी और भी बढ़ सकती है और लोग गर्मी से वाहन को बचाने तरह तरह के तरीके आजमाने वाले है। वैसे हर कोई वाहन को गर्मी से बचाने के लिए यह देशी तरीका नहीं अपनाना चाहेगा।

Source: Animal Helpline-Karuna Foundation

Most Read Articles

Hindi
English summary
Used Cow dung To Beat The Heat - Toyota Corolla. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X