अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बताया खुद को कारों का दीवाना, इस स्पोर्ट्स कार के हुए कायल

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हाल ही में अमेरिका में चल रहे डेट्राईट ऑटो शो में पहुंचे, जहां पर उन्होंने शेवरले कार्वेट सहित कई कारों का जायजा लिया। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने खुद को कारों का दीवाना बताया और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने ईवी चार्जर इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए भी मंजूरी दी है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बताया खुद को कारों का दीवाना, इस खास कार के हुए कायल

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को ऑटो शो पहुंचे थे जहां पर उन्होंने कई कार, ट्रक की जानकारी ली। बाइडेन ने इसके बाद ट्वीट करके कहा कि, "मैं कारों का दीवाना हूं। आज मैं डेट्राईट ऑटो शो में गया और इलेक्ट्रिक वाहनों को देखा जो मुझे हमारे भविष्य के लिए आशावादी होने के कई कारण देती है।" वहीं उन्होंने शेवरले कार्वेट के साथ एक तस्वीरें भी साझा की है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बताया खुद को कारों का दीवाना, इस खास कार के हुए कायल

राष्ट्रपति जो बाइडेन भी शेवरले कार्वेट के ओनर है और उन्होंने कहा है कि जब भी इस स्पोर्ट्स कार का इलेक्ट्रिक वर्जन आता है तो उसकी पहली यूनिट वह खरीदेंगे, हालांकि वह कार्वेट के लेटेस्ट मॉडल को देखें बिना नहीं रह पाए, जो कि अभी भी आईसी इंजन के साथ आती है। उन्होंने मजाकिया लहजे में यह भी कहा कि वह इसे ड्राइव करके अपने घर वाशिंगटन ले जायेंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बताया खुद को कारों का दीवाना, इस खास कार के हुए कायल

बाइडेन ने इसके अलावा शेवरले के इलेक्ट्रिक ट्रक में बैठे, कैडिलिक चलाई व मस्टैंग ई-माक का जायजा लिया। बतातें चले कि अमेरिका में हाल ही हुए इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी व असेंबली प्लांट लगाने की घोषणाओं का श्रेय दिया जाता है। उन्होंने इस शो के दौरान अमेरिका के 34 राज्यों के राष्ट्रीय हाईवे पर ईवी चार्जर लगाने के लिए पहले 900 मिलियन डॉलर के मंजूरी की घोषणा की।

बाइडेन के पास है कार्वेट

बाइडेन के पास है कार्वेट

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के पास वर्तमान में 1967 शेवरले कार्वेट स्टिंग रे है। यह उनकी सबसे पसंदीदा कार है, यह कार 1967 में बाइडेन के पिता ने उन्हें शादी पर गिफ्ट की थी। यह फेमस विंटेज कार काफी अच्छी है और अभी भी उनके गैरेज में रखी हुई है। इसमें 5।4-लीटर इंजन के साथ आता है, यह 441 एचपी का पॉवर व 624 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बताया खुद को कारों का दीवाना, इस खास कार के हुए कायल

जिस कार के साथ उन्होंने तस्वीर खिंचाई है वह 2023 शेवरले कार्वेट स्टिंग रे मॉडल है। इसमें 6।2-लीटर वी8 इंजन दिया गया है जो 495 एचपी का पॉवर प्रदान करता है। यह कार सिर्फ 2.9 सेकंड में 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है तथा 312 किमी/घंटा की टॉप स्पीड के साथ आती है। यह अब तक के इस मॉडल के इतिहास का सबसे ताकतवर इंजन है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बताया खुद को कारों का दीवाना, इस खास कार के हुए कायल

इसमें 8-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है। वहीं इसमें राइड को बेहतर बनाने के लिए मैग्नेटिक सलेक्टिव राइड कंट्रोल मिलता है जो हर मिलीसेकंड रोड की स्थिति की जानकारी लेता है और हर 10-15 मिलीसेकंड में कार को रोड के अनुसार ढाल सकता है। ऐसे में ड्राईवर को किनारों पर चलाने का कांफिडेंस मिलता है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

जो बाइडेन कई कारों के मालिक है और कई बार अपनी कार खुद चलाते भी देखें गये है। वह लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रहे है और इसके लिए बेहतर इन्फ्रा तैयार करने की दिशा में काम भी कर रहे हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Us president joe biden checks out new corvette sports cars evs at auto show details
Story first published: Thursday, September 15, 2022, 11:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X