भगवान से Lamborghini Car पाने के लिए 40 दिन तक रहा भूखा-प्यासा, गर्लफ्रेंड को करना चाहता था गिफ्ट

दुनिया में ऐसा कौन नहीं है जिसे सुपरकार की चाह ना हो और अगर लैम्बोर्गिनी की कार हो तो और क्या कहने। हालांकि ऐसे सुपरकार की चाह में लोग एक से बढ़कर एक हरकत करते हैं लेकिन कुछ लोग इसके चक्कर एक कदम आगे निकल जाते हैं और अपनी ही जान को खतरे में डाल देते हैं।

Man Fasts For Lamborghini: 40 दिन का उपवास रखने पर भगवान देंगे लैम्बोर्गिनी, यह सोचकर व्यक्ति भूख में मरते-मरते बचा

एक व्यक्ति अपनी गर्लफ्रेंड को लैम्बोर्गिनी की सुपरकार गिफ्ट में देना चाहता था। ऐसे में उन्होंने सोचा कि अगर वह 40 दिन तक भूखा रहा तो भगवान उसे लैम्बोर्गिनी, कार देगा, हालांकि इस चक्कर में वह भूखे मरते-मरते बचे हैं। मार्क मुरादिरा वर्तमान में एक बेरोजगार है और करोड़ों की कार खरीदना चाहते थे, ऐसे में उन्होंने यह रास्ता अपनाया था।

Man Fasts For Lamborghini: 40 दिन का उपवास रखने पर भगवान देंगे लैम्बोर्गिनी, यह सोचकर व्यक्ति भूख में मरते-मरते बचा

मार्क मुरादिरा, मध्य जिम्बोम्बे के राइजन सेंट चर्च के युवा नेता है जो कि खाना खाने से बचने के लिए पहाड़ी इलाके में चले गये थे। वह अपनी दोस्त को इस कार को गिफ्ट देने के लिए 1।54 करोड़ रुपये की सुपरकार खरीदना चाहते थे, हालांकि उन्हें पता था कि वह इस पैसे का इंतजाम नहीं कर पायेंगे।

MOST READ: Dubai Police ने अपने बेड़े में जोड़ी यह लग्जरी एसयूवी, कई महंगी कारें पहले से है मौजूद

Man Fasts For Lamborghini: 40 दिन का उपवास रखने पर भगवान देंगे लैम्बोर्गिनी, यह सोचकर व्यक्ति भूख में मरते-मरते बचा

ऐसे में वह भगवान से प्रार्थना करने लगे कि वह उसकी मदद करें और उन्होंने भूखे रह कर कार पाने का तरीका आजमाया। उन्होंने 40 दिन व 40 रात भूखा रहने का फैसला किया ताकि वह अपनी मनपसंद सुपरकार पा सके। जैसे कि सामान्य सी बात है कि यह तरीका काम नहीं आया।

Man Fasts For Lamborghini: 40 दिन का उपवास रखने पर भगवान देंगे लैम्बोर्गिनी, यह सोचकर व्यक्ति भूख में मरते-मरते बचा

33 दिन बाद उसके एक दोस्त ने उसे ढूंढ निकाला और उसे तुरंत बिन्दुरा जनरल अस्पताल लेकर गए। इस पर उनके चर्च लीडर बिशप मवुरु ने कहा कि "चूंकि वह बेरोजगार है तो उसे कम से कम नौकरी के लिए उपवास रखना था।" इस तरह के अंधविश्वास से मार्क को कुछ भी हासिल नहीं हुआ।

Man Fasts For Lamborghini: 40 दिन का उपवास रखने पर भगवान देंगे लैम्बोर्गिनी, यह सोचकर व्यक्ति भूख में मरते-मरते बचा

मार्क के साथ चर्च जाने वाले दोस्तों ने लैम्बोर्गिनी खरीदने के लिए फंडरेजर शुरू किया लेकिन वह सिर्फ 3000 रुपये इकठ्ठा कर पाए। अब इस पैसे का उपयोग मार्क के इलाज में लगने वाले खर्च के लिए अस्पताल में दिया जाएगा ताकि इस चक्कर में उन्हें भविष्य में कोई परेशानी ना हो।

Man Fasts For Lamborghini: 40 दिन का उपवास रखने पर भगवान देंगे लैम्बोर्गिनी, यह सोचकर व्यक्ति भूख में मरते-मरते बचा

हालांकि अभी तक पता नहीं चल पाया है कि मार्क कितने दिन तक भूखे रहे थे, वैसे आमतौर पर एक सामान्य इंसान बिना पानी व खाना के तीन हफ्ते भूखे रह सकता है। बताया गया है कि मार्क के हालत में अब सुधार ही रहा है, वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। इस तरह की हरकत से मार्क अपनी जान से हाथ गंवाते हुए बचे है।

Man Fasts For Lamborghini: 40 दिन का उपवास रखने पर भगवान देंगे लैम्बोर्गिनी, यह सोचकर व्यक्ति भूख में मरते-मरते बचा

देश दुनिया में इस तरह के कई मामलें सामने आते हैं जहां लोग मुफ्त की चीजें चाहते हैं और इसके बदले उलजूलूल हरकत करने लग जाते हैं। कुछ समय पर ऐसे ही ब्रिटेन में रहने वाले एक बेरोजगार भारतीय युवक ने एक कार कॉम्पिटिशन में करोड़ो की लैम्बोर्गिनी उरुस जीती थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Zimbabwe Man Fasts For 40 Days To Get Lamborghini. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X