यहां बेरोजगार ब्राम्हण युवाओं को मिल रहा है मारुति स्विफ्ट डिजायर

By Kamlesh Khanna

2019 लोकसभा चुनाव में अभी महिनों बाकी है लेकिन तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। चुनाव आते ही जनता पर सौगातों की झड़ी लग जाती है, पर इस बार तो आंध्र प्रदेश के ब्राम्हण युवाओं को राज्य के मुख्यमंत्री कार बांटने वाले हैं। कार भी कोई ऐसी-वैसी नहीं, मारुति की बेस्ट सेलिंग डिजायर है जो पिछले साल देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी है। हालांकि वहां के युवाओं को ओल्ड जेन स्विफ्ट डिजायर टूर दी गई है जो कि कैब सर्विसेज के लिए बहुत डिमांड में है। भारत की बेस्ट सेलिंग कार बनने के लिए डिजायर ने मारुति की ही हैचबैक कार ऑल्टो को पछाड़ा है।

नोट: यहां जो तस्वीरें इस्तेमाल की गई हैं वो नई जनरेशन स्विफ्ट डिजायर की हैं।

यहां बेरोजगार ब्राम्हण युवाओं को मिल रहा है मारुति स्विफ्ट डिजायर

बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब आंध्र प्रदेश की टीडीपी सरकार ने लोक लुभावन योजनाओं का एलान किया है। इससे पहले चंद्रबाबू नायडू स्मार्टफोन देने का ऐलान कर चुके हैं। तब चंद्रबाबू नायडू ने कहा था कि जीवन को आसान बनाने के लिए राज्य को 14 मिलियन स्मार्टफोन चाहिए। उन्होंने राज्य के हर परिवार को स्मार्टफोन देने का ऐलान किया था और अब ब्राह्मण युवाओं के लिए कार का एलान किया है। मुख्यमंत्री नायडू शुक्रवार को अमरावती में अपने शिविर कार्यालय से बेरोजगार ब्राह्मण युवाओं के लिए 30 स्विफ्ट डिजायर कारों को हरी झंडी दिखाएंगे।

यहां बेरोजगार ब्राम्हण युवाओं को मिल रहा है मारुति स्विफ्ट डिजायर

ब्राह्मण युवाओं को ये कारें स्व-रोजगार कार्यक्रम के तहत मिलेंगी। योजना के तहत लाभार्थी को कार की लागत का 10 फीसदी अदा करना होगा और शेष राशि एपी ब्राह्मण सहकारी क्रेडिट सोसायटी द्वारा मासिक किस्तों में लोन के रूप में दिया जाएगा। इस योजना के तहत पहले चरण में निगम ने 50 कारों को मंजूरी दी है।

यहां बेरोजगार ब्राम्हण युवाओं को मिल रहा है मारुति स्विफ्ट डिजायर

बात करें नए डिजायर की तो इसे 2017 के अंत में लॉन्च किया गया था। नई डिजायर के साथ स्विफ्ट का बैज भी हटा दिया गया था और यह नए प्लैटफॉर्म हार्टैक्ट पर बेस्ड है। कंपनी ने इसकी कीमत 5.54 लाख रुपये से 9.4 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) के बीच रखी है।

यहां बेरोजगार ब्राम्हण युवाओं को मिल रहा है मारुति स्विफ्ट डिजायर

नई डिजायर में आपको डीजल और पेट्रोल दोनों वैरिएंट में ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) टेक्नॉलजी वाले मॉडल भी मिलते हैं। इसमें 1.2-लीटर के-सीरीज पेट्रोल व 1.3-लीटर डीडीआईएस190 डीजल इंजन लगाया गया है।

यहां बेरोजगार ब्राम्हण युवाओं को मिल रहा है मारुति स्विफ्ट डिजायर

नई मारुति डिजायर के फीचर्स की बात करें तो इसमें ऐंड्रॉयड आटो और ऐपल कार प्ले भी दिया गया है। मारुति ने इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, 15 इंच डुअल टोन व्हील्स, आर्मरेस्ट और 7 इंच टचस्क्रीन जैसे कई नए फीचर जोड़े हैं। फिलहाल भारत में मारुति सुजुकी डिजायर के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो इसका मुकाबला हुंडई एक्सेंट, होंडा अमेज, टाटा टिगोर, जेस्ट और फोर्ड फिगो एस्पायर से है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Andhra Pradesh govt to distribute Swift Dzire cars among unemployed Brahmin youth. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X