Under-19 Cricketer Loses Control Of His Sportscar: आईपीएल के इस खिलाड़ी की मस्टैंग कार का हुआ हादसा

आईपीएल क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश क्रिकेट अंडर-19 टीम के उप-कप्तान आकाशदीप नाथ के साथ इस लॉकडाउन के दौरान एक बहुत सड़क हादसा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार आकाशदीप इस दौरान अपनी फोर्ड मस्टैंग कार चला रहे थे।

Under-19 Cricketer Loses Control Of His Sportscar: आईपीएल के इस खिलाड़ी की मस्टैंग कार का हुआ हादसा

ऐसा माना जा रहा है कि आकाशदीप ने उस वक्त अपनी कार का नियंत्रण खो दिया, जब वह एक फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार में चढ़ रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह हादसा शुक्रवार की देर रात को हुआ था। रिपोर्ट्स में बाताया गया है कि यह हादसा लखनऊ के कुकरैल फ्लाईओवर पर हुआ था।

Under-19 Cricketer Loses Control Of His Sportscar: आईपीएल के इस खिलाड़ी की मस्टैंग कार का हुआ हादसा

आपको बता दें कि इस फ्लाईओवर की शुरुआत पिछले साल ही की गई है और यह फ्लाई 5.8 किलोमीटर लंबा है। इस फ्लाईओवर पर एक भी स्पीड ब्रेकर नहीं है, जिसकी वजह से बहुत से रफ्तार के दीवानों के लिए यह एक आकर्षण का केंद्र रहता है।

Under-19 Cricketer Loses Control Of His Sportscar: आईपीएल के इस खिलाड़ी की मस्टैंग कार का हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जिस वक्त यह हादसा हुआ था, उस वक्त आकाशदीप खुद ही कार चला रहे थे। हालांकि इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस दौरान कार की रफ्तार क्या रही होगी, लेकिन कार की हालत देख कर लगता है कि इसकी रफ्तार काफी तेज रही होगी।

Under-19 Cricketer Loses Control Of His Sportscar: आईपीएल के इस खिलाड़ी की मस्टैंग कार का हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार आकाशदीप की तेज रफ्तार मस्टैंग ने पहले मारुति 800 को पीछे से टक्कर मारी उसके बाद हुंडई एलीट आई20 को भी टक्कर मारी। इसके बाद मस्टैंग सड़क पर डिवाइडर से जाकर टकराई और उसका एयरबैग भी खुल गया था।

Under-19 Cricketer Loses Control Of His Sportscar: आईपीएल के इस खिलाड़ी की मस्टैंग कार का हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस हादसे में किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई हैं। आकाशदीप की कार में 5 लोग सवार थे, जिन्हें हल्की-फुल्की चोटें आईं हैं और उनका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया है। आपको बता दें कि इस कार को आकाशदीप ने पिछले साल ही खरीदा था।

Under-19 Cricketer Loses Control Of His Sportscar: आईपीएल के इस खिलाड़ी की मस्टैंग कार का हुआ हादसा

फोर्ड मस्टैंग के इंजन की बात करें तो इस कार में 5.0-लीटर का वी8 पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया गया है। यह ताकतवर इंजन 396 बीएचपी की पॉवर और 515 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। भारत में इस कार को सिर्फ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ बेचा जाता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Under-19 Cricketer Akashdeep Nath Loses Control Of Ford Mustang GT In Lucknow Video Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X