उबर दिल्ली के 10,000 ऑटो रिक्शा में लगाएगी सेफ्टी स्क्रीन

ऑनलाइन कैब बुकिंग प्लेटफॉर्म उबर ने दिल्ली में 10,000 ऑटो रिक्शा में सेफ्टी स्क्रीन लगवाने के लिए दिल्ली सरकार के साथ साझेदारी की है। कोरोना काल में यह सेफ्टी स्क्रीन ऑटो रिक्शा ड्राइवर और पैसेंजर के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाने में मदद करेंगे। सेफ्टी स्क्रीन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मुफ्त में सभी ऑटो रिक्शा में लगाई जाएंगी।

उबर दिल्ली के 10,000 ऑटो रिक्शा में लगाएगी सेफ्टी स्क्रीन

इस साझेदारी के तहत उबर दिल्ली सरकार के साथ मिलकर कोरोना वैक्सीन लगवाने के प्रति ऑटो चालकों को जागरूक भी करेगी। कंपनी का कहना है कि अभी भी लोगों के मन में कोरोना वैक्सीन को लेकर कई तरह के भ्रम है जिसे दूर करना जरूरी है। कंपनी ऑटो चालकों को मुफ्त वैक्सीन लगवाने में भी मदद करेगी।

उबर दिल्ली के 10,000 ऑटो रिक्शा में लगाएगी सेफ्टी स्क्रीन

दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, " दिल्ली के खुलने के साथ ही हम यह सुनिश्चित करेंगे कि लोग बहार निकलने में सुनिश्चित महसूस करें। ऑटो शहर की जीवन रेखा हैं, महामारी के दौरान इन्हें यात्रियों के लिए सुरक्षित बनाने का प्रयास किया जा रहा है। दिल्ली के सभी ऑटो चालकों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा रही है। "

उबर दिल्ली के 10,000 ऑटो रिक्शा में लगाएगी सेफ्टी स्क्रीन

उन्होंने बताया कि ऑटो में सेफ्टी स्क्रीन के लगने से ड्राइवर और यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा और ऑटो में सफर करना सुरक्षित होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इस मुहीम में उबर का धन्यवाद करती है। हम ऑटो चालकों से अपील करते हैं कि वे समय पर करोना वैक्सीन लगवाकर महामारी से लड़ने में दिल्ली की मदद करें।

उबर दिल्ली के 10,000 ऑटो रिक्शा में लगाएगी सेफ्टी स्क्रीन

इस मौके पर उबर इंडिया और साउथ एशिया के प्रमुख, राजीव अग्रवाल ने कहा, "हमारे लिए ड्राइवर और पैसेंजर्स की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। हम दिल्ली के ऑटो रिक्शा को सुरक्षित बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इस मुहीम में हम शहर के ऑटो रिक्शा को सुरक्षित बना रहे हैं ताकि एक बार फिर दिल्ली में परिवहन सामान्य हो सके।"

उबर दिल्ली के 10,000 ऑटो रिक्शा में लगाएगी सेफ्टी स्क्रीन

बता दें कि पिछले साल कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान उबर ने ऑटो रिक्शा के लिए सेफ्टी स्क्रीन को पेश किया था। सेफ्टी स्क्रीन प्लास्टिक की एक पतली पारदर्शी शीट से बना होता है। ऑटो रिक्शा में इसे ड्राइवर अपने पीछे लगता है जिससे ड्राइवर चैंबर का संपर्क यात्री चैंबर से कट जाता है। ड्राइवर और पैसेंजर का सीधा संपर्क न होने के कारण ऑटो रिक्शा में कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो जाता है।

उबर दिल्ली के 10,000 ऑटो रिक्शा में लगाएगी सेफ्टी स्क्रीन

उबर अपने प्लेटफॉर्म के 1.60 लाख ऑटो रिक्शा में सेफ्टी स्क्रीन लगा चुकी है। कंपनी ने अपने ड्राइवर पार्टनर्स के लिए 18.5 करोड़ रुपये के इंसेंटिव पैकेज का भी ऐलान किया है। उबर के 37,000 ड्राइवर कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवा चुके हैं। कंपनी का अनुमान है कि इस साल के अंत तक लगभग 1.50 लाख ड्राइवर कोरोना वैक्सीन का दोनों टीका लगवा लेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Uber India to install safety screens in 10,000 auto rickshaws in Delhi details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, June 26, 2021, 11:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X