Uber Vaccination Drive: उबर अपने कैब पार्टनर्स को टीकाकरण के लिए देगी प्रोत्साहन राशि, मिलेंगे इतने रुपये

उबर भारत में अपने 1.50 लाख कैब ड्राइवर के लिए टीकाकरण अभियान चला रही है। कंपनी ने छह महीने के भीतर कोविड-19 वैक्सीन का टीका लेने वाले ड्राइवर को प्रति टिका के हिसाब से 400 रुपये की सहायता राशि देगी। कंपनी ने बताया है कि 30 अप्रैल या उससे पहले टीका लेने वाले ड्राइवर भी इस राशि के लिए मान्य होंगे। कंपनी ने टीकाकरण अभियान के लिए 18.5 करोड़ रुपये की राशि की घोषणा की है।

Uber India Vaccination Drive: उबर अपने कैब पार्टनर्स को टीकाकरण के लिए देगी प्रोत्साहन राशि, मिलेंगे इतने रुपये

उबर इंडिया साउथ एशिया के सप्लाई और ड्राइवर ऑपरेशन के प्रमुख पवन वैश्य ने कहा, "भारत में कोरोना महामारी से निपटने के लिए सामूहिक टीकाकरण महत्वपूर्ण है। कैब पार्टनर से अपील की जाती है कि वे जल्द से जल्द कोरोना का टीका लें। हम अपने सभी ड्राइवर पार्टनर और प्रोडक्ट लाइन के कर्मचारियों को टीकाकरण के लिए संपर्क कर रहे हैं और उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं।"

Uber India Vaccination Drive: उबर अपने कैब पार्टनर्स को टीकाकरण के लिए देगी प्रोत्साहन राशि, मिलेंगे इतने रुपये

इस साल मार्च में उबर ने स्वास्थ्य संबंधी सेवा लेने वाले ग्राहकों को 10 करोड़ रुपये का मुफ्त राइड उपलब्ध करवाया था। कोरोना महामारी के शुरू होने के बाद कंपनी अपने ड्राइवर पार्टनर्स को 9,000 मुफ्त चिकित्सा परामर्श दे चुकी है।

Uber India Vaccination Drive: उबर अपने कैब पार्टनर्स को टीकाकरण के लिए देगी प्रोत्साहन राशि, मिलेंगे इतने रुपये

उबर दे रही है फ्री राइड

उबर टीका लगवाने वाले ग्राहकों को फ्री राइड की सुविधा दे रही है। कंपनी ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना का टीका लगवाने वाले फ्री राइड की सुविधा दी जाएगी। बता दें कंपनी दिल्ली सरकार को 1.5 करोड़ रुपये की फ्री राइड दे रही है। यानी अब आपको वैक्सीनेशन लगवाना और और आप उबर की राइड बुक करते हैं तो उस राइड पर आपसे पैसे नहीं लिए जाएंगे।

Uber India Vaccination Drive: उबर अपने कैब पार्टनर्स को टीकाकरण के लिए देगी प्रोत्साहन राशि, मिलेंगे इतने रुपये

कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने 1.5 करोड़ रुपये की फ्री राइड पैकेज का ऐलान किया है। इसके अलावा पहले भी कंपनी ने एनजीओ और मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली अफेयर के लिए भी मदद का ऐलान किया था।

Uber India Vaccination Drive: उबर अपने कैब पार्टनर्स को टीकाकरण के लिए देगी प्रोत्साहन राशि, मिलेंगे इतने रुपये

किन लोगों को मिलेगा फायदा?

दिल्ली के अलावा अन्य 34 शहरों में यह सुविधा उपलब्ध उपलब्ध होगी। जिसके जरिए 10 करोड़ रुपये की फ्री राइडिंग देने का ऐलान किया है। बता दें इस सुविधा का फायदा सिर्फ उन ही लोगों को मिलेगा जो वैक्सीन लगवाने के लिए एलिजबल हैं।

Uber India Vaccination Drive: उबर अपने कैब पार्टनर्स को टीकाकरण के लिए देगी प्रोत्साहन राशि, मिलेंगे इतने रुपये

प्रोमो कोड के जरिए ले सकते हैं फायदा

आपको बता दें अगर आप वैक्सीनेशन कराने जा रहे हैं तो आप प्रोमो कोड के जरिए फ्री राइडिंग की सुविधा का फायदा ले सकते हैं। ये वैक्सीनेशन प्रोमोशन कोड दिल्ली एनसीआर के सभी Uber यूजर्स के ऐप में दिखेगा।

Uber India Vaccination Drive: उबर अपने कैब पार्टनर्स को टीकाकरण के लिए देगी प्रोत्साहन राशि, मिलेंगे इतने रुपये

पिक और ड्रॉप की मिलेगी सुविधा

कंपनी ग्राहकों को पिक और ड्रॉप यानी आने और जाने दोनों के लिए यह सुविधा दे रही है। प्रोमो कोड को ऐप में जोड़ने के बाद आप वैक्सीनेशन सेंटर जा सकते हैं। आप प्राइवेट या फिर सरकारी किसी भी सेंटर पर जा सकते हैं। इसके अलावा ये प्रोमो कोड आपकी वापसी की राइड पर भी लागू हो जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Uber India offering cash incentives for vaccination to driver partners. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X