उबर कैब का चालक ड्राइविंग के दौरान सोने लगा तो महिला यात्री ने चलाई कार, वीडियो वायरल

कार चलाते हुए किसी चालक का नींद में झपकी लेना या फिर सो जाना, कार में मौजूद सभी के लिए बेहद भयानक हो सकता है। इस बात की कल्पना करना ही बहुत से लोगों को डरा देता है। लेकिन ऐसा ही एक वाक़या एक महिला के साथ हुआ है।

उबर कैब का चालक ड्राइविंग के दौरान सोने लगा तो महिला यात्री ने चलाई कार, वीडियो वायरल

इस महिला ने एक कैब हायरिंग ऐप से इंटरसिटी कैब बुक की और रास्ते में कैब का ड्राइवर सोने लगा। कैब ड्राइवर को सोता देख इस महिला ने उसे जगाया और ठीक से कार चलाने को कहा था।

उबर कैब का चालक ड्राइविंग के दौरान सोने लगा तो महिला यात्री ने चलाई कार, वीडियो वायरल

लेकिन जब उसे लगा कि कैब ड्राइवर नींद की वजह से कार नहीं चला पाएगा और दोनों लोगों की जान को खतरा हो सकता है, तो इस 28 साल की महिला ने ड्राइवर को हटा कर खुद कार चलाना शुरू कर दिया था।

आपको बता दें कि इस महिला का नाम तेजस्वनी दिव्या है। उन्होंने पुणे से मुंबई जाने के लिए उबर कैब सर्विस की एक इंटरसिटी कैब बुक कराई थी। ड्राइवर ने उन्हें पिकअप प्वाइंट से पिक किया और मुंबई के लिए रवाना हो गया था।

उबर कैब का चालक ड्राइविंग के दौरान सोने लगा तो महिला यात्री ने चलाई कार, वीडियो वायरल

सामान्य दिन में इस दूरी को तय करने में लगभग 3 घंटों का समय लगता है। जब कैब मुंबई के लिए चली तो तेजस्वनी कार की पिछली सीट पर बैठीं थीं।

उबर कैब का चालक ड्राइविंग के दौरान सोने लगा तो महिला यात्री ने चलाई कार, वीडियो वायरल

कुछ ही किलोमीटर दूर जाने के बाद तेजस्वनी ने ध्यान दिया कि कैब ड्राइवर कार चलाने के दौरान झपकी ले रहा है। चालक हर कुछ मिनट में अपनी आंखें बंद कर रहा है और सामने सड़क पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहा है।

उबर कैब का चालक ड्राइविंग के दौरान सोने लगा तो महिला यात्री ने चलाई कार, वीडियो वायरल

इसके बाद तेजस्वनी ने ड्राइवर से कार को सड़क के किनारे रोकने के लिए कहा और उससे स्वयं कार चलाने की बात कही। साथ ही उन्होंने चालक को को-ड्राइवर की सीट पर सोने के लिए कह दिया था।

उबर कैब का चालक ड्राइविंग के दौरान सोने लगा तो महिला यात्री ने चलाई कार, वीडियो वायरल

इसके बाद उन्होंने खुद कार चलाना शुरू किया और इसी दौरान उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उबर को टैग करते हुए एक वीडियो शेयर किया जिसमें कैब का ड्राइवर बगल में सो रहा है और वह कार चला रही हैं।

तेजस्वनी की इस पोस्ट के बाद उबर ने उनसे इस घटना के लिए माफी मांगी है और साथ ही यह भी कहा कि वह चाहें तो इसके लिए पुलिस स्टेशन में सीधे तौर पर शिकायत दर्ज करा सकती हैं।

उबर कैब का चालक ड्राइविंग के दौरान सोने लगा तो महिला यात्री ने चलाई कार, वीडियो वायरल

ऐसी परिस्थिति में क्या करें

कैब ड्राइवर अक्सर कुछ ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में देर रात या सुबह जल्दी अपना काम शुरू कर देते हैं। ऐसी समस्या उन्हीं कैब ड्राइवर के साथ होती है। अगर आपको भी कभी सुबह जल्दी या देर रात को कैब लेनी पड़ जाती है।

तो ऐसे में आपको अपने कैब ड्राइवर से लगातार बात करते रहना चाहिए। इससे वह चालक सक्रिय रहेगा और ड्राइविंग पर ध्यान दे पाएगा। अगर आपको लगता है कि चालक को नींद आ रही है, तो आपको उसे तुरंत गाड़ी रोककर मुंह धोने के लिए कहना चाहिए।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Uber driver sleeps while driving in pune, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X