इंजीरियरिंग के दो छात्रों ने बनाई सुपर बाइक, इस्तेमाल किया मारुति 800 का इंजन

लीटर क्लास बाइक भारत में बहुत ही कम मौजूद हैं और जो हैं वो इतनी ज्यादा महंगी हैं कि बहुत से लोग इन्हें खरीद नहीं पाते हैं। ऐसे में कुछ लोग खुद ही इन बाइक्स को बनाते हैं और ऐसा ही कुछ पंजाब में देखने को मिला है, जहां दो इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स ने एक सुपर बाइक बनाई है।

इंजीरियरिंग के दो छात्रों ने बनाई सुपर बाइक, इस्तेमाल किया मारुति 800 का इंजन

पंजाब के रहने वाले ये दो स्टूडेंट 18 और 20 साल के हैं और उन्होंने अपनी बाइक का नाम ड्रैकुला एस-800 रखा है। खास बात यह है कि इस बाइक में मारुति सुजुकी 800 का इंजन इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक को बी-टेक के दो छात्रों ने बनाया है।

इंजीरियरिंग के दो छात्रों ने बनाई सुपर बाइक, इस्तेमाल किया मारुति 800 का इंजन

यह दोनों छात्र पंजाब के भोगपुर के गेहलरान गांव के रहने वाले हैं। दविंदर सिंह और हरसिमरंग सिंह ने इस बाइक को बनाने के लिए करीब 1 माह का समय व्यतीत किया है और इस बाइक को बनाने में इन दोनों के करीब दो लाख रुपये खर्च हुए हैं।

MOST READ: फोर्ड फ्रीस्टाइल फ्लेयर भारत में हुई लॉन्च, कीमत 7.69 लाख रुपयेMOST READ: फोर्ड फ्रीस्टाइल फ्लेयर भारत में हुई लॉन्च, कीमत 7.69 लाख रुपये

इंजीरियरिंग के दो छात्रों ने बनाई सुपर बाइक, इस्तेमाल किया मारुति 800 का इंजन

ड्रैकुला एस-800 को चार अलग-अलग बाइक्स और कार के प्रेरित होकर बनाया गया है। जहां एक ओर इसमें मारुति 800 का इंजन लगाया गया है, वहीं टाटा एज का रेडिएटर और कूलिंग फैन इस्तेमाल किया गया है। इसके स्टील फुटरेस्ट को महिंद्रा बोलेरो से लिया गया है।

इंजीरियरिंग के दो छात्रों ने बनाई सुपर बाइक, इस्तेमाल किया मारुति 800 का इंजन

वहीं इस बाइक की चेचिस के लिए बजाज पल्सर 220 की चेचिस का इस्तेमाल किया गया है। इसके हेडलैंड यूनिट और मडगार्ड को यामाहा एफजेड से लिया गया है। वहीं इसके चेनसेट, रिम और स्पोडोमीटर को रॉयल एनफील्ड बुलेट क्लासिक से लिया गया है।

MOST READ: हुंडई की कारों पर अगस्त में मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, जानें ऑफरMOST READ: हुंडई की कारों पर अगस्त में मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, जानें ऑफर

View this post on Instagram

Dracula #custombike #custommade

A post shared by Immortal Wind (@immortal.73) on

इस बाइक में बजाज पल्सर 220 की ही ब्रेक्स, कैपिलर्स, फ्रंट सस्पेंशन, हैंडल और सीट का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा केटीएम से इसमें इंडिकेटर और रियर मडगार्ड का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक में लगा मारुति 800 का इंजन इसके रियर व्हील को पॉवर देता है।

इंजीरियरिंग के दो छात्रों ने बनाई सुपर बाइक, इस्तेमाल किया मारुति 800 का इंजन

इस बाइक को बनाने वाले छात्रों का कहना है कि यह बाइक एक लीटर में 20 किलोमीटर का माइलेट प्रदान करती है, जबकि इसकी अधिकतम रफ्तार 200 से 220 किलोमीटर प्रति घंटा है। बता दें कि ये दोंनों ही छात्र पंजाब के अलग-अलग इंजीनियरिंग कॉलेज से बी-टेक कर रहे हैं।

Image Courtesy: Immortal Wind

Most Read Articles

Hindi
English summary
Two Engineering Student Made Superbike Using Of Maruti 800 Engine Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X