TVS Suzuki Samurai Restored: टीवीएस सुजुकी समुराई को किया री-स्टोर, दिया बेहतरीन लुक

टीवीएस सुजुकी समुराई एक समय की बेहतरीन 2-स्ट्रोक मोटरसाइकिल में से एक थी। आपको बता दें कि सुजुकी समुराई को साल 1994 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था और उस दौरान युवाओं के बीच यह एक बहुत ही लोकप्रिय बाइक थी।

TVS Suzuki Samurai Restored: टीवीएस सुजुकी समुराई को किया री-स्टोर, दिया बेहतरीन लुक

आज भी इसके बहुत से प्रशंसक मौजूद है और इस बाइक को आज भी इस्तेमाल कर रहे हैं। यहां हम आपको एक ऐसी ही टीवीएस सुजुकी समुराई मोटरसाइकिल दिखाने जा रहे हैं, जिसे बहुत ही खूबसूरती से री-स्टोर किया गया है और जो दिखने में पहले से भी बेहतर लग रही है।

TVS Suzuki Samurai Restored: टीवीएस सुजुकी समुराई को किया री-स्टोर, दिया बेहतरीन लुक

इस टीवीएस सुजुकी समुराई के री-स्टोरेशन का वीडियो को प्रशांत वायलेट नाम के एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। वीडियो में बस टीवीएस सुजुकी समुराई के असेंबलिंग भाग को दिखाया गया है, जिसे बहुत ही खूबसूरती से री-स्टोर किया गया है।

TVS Suzuki Samurai Restored: टीवीएस सुजुकी समुराई को किया री-स्टोर, दिया बेहतरीन लुक

पूरी बाइक को डीसमेंटल किया गया है और इसकी चेसिस को फिर से पेंट किया गया है। स्मूथ फिनिश देने के लिए फ्रेम पर लगी जंग को हटाया गया है। इसके इंजन को ड्यूल टोन फिनिश में रखा गया है। जहां इंजन ऊपरी हिस्से में ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है, वहीं अन्य हिस्सों पर गन मेटल ग्रे फिनिश दी गई है।

TVS Suzuki Samurai Restored: टीवीएस सुजुकी समुराई को किया री-स्टोर, दिया बेहतरीन लुक

इंजन पर सुजुकी बैजिंग को रेड कलर में हाइलाइट किया गया है। इसके अलावा रिम के कुछ हिस्सों पर भी रेड हाइलाइट्स दी गई हैं। इस बाइक में रबर का एक नए सेट के साथ फ्रंट सस्पेंशन और रियर सस्पेंशन में रेड क्वाइल स्प्रिंग लगाई गई है।

इस बाइक के हैंडल बार और एग्जॉस्ट को पूरी तरह से ब्लैक थीम में रखा गया है। बाइक में एक नया स्विच गियर्स लगाया गया है और नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर व नई हेडलाइट यूनिट भी लगाई गई है। चेन कवर और फ्रंट फोर्क्स को भी गन मेटल ग्रे फिनिश में रखा गया है।

TVS Suzuki Samurai Restored: टीवीएस सुजुकी समुराई को किया री-स्टोर, दिया बेहतरीन लुक

इसकी टेल लाइट भी नई है और साथ ही इसकी सीट पर भी नई नई अपहोस्ट्री लगाई गई है। साइड पैनल के साथ इस मोटरसाइकिल पर फ्यूल टैंक को भी री-स्टोर किया गया है। इन्हें रेड कलर थीम में रखा गया है, जो कि उस वक्त इस बाइक में एकलौता कलर विकल्प था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS Suzuki Samurai 2-Stroke Motorcycle Restored Beautifully Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, September 21, 2020, 12:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X