टस्‍कर हॉग का बेहतरीन पहल, हार्ले ऑनर ग्रूप ने अनाथों के साथ बांटी खुशियां

By Ashwani

'टस्‍कर एचओजी' आपको ये शब्‍द याद होंगे, हाल ही में हमने आपको इस बेहतरीन टीम से रूबरू कराया था, जब इस टीम ने हार्ले डेविडसन के 100 राईडर्स के साथ सड़क पर लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग का पाठ पढ़ाया था। एक बार फिर से इस टीम ने लोगों के दिलों को जीतने का काम किया है। जी हां, जहां एक तरफ हमारे देश के प्रधानमंत्री सेल्‍फी विद डॉटर जैसे कैम्‍पेन चला रहें हैं वहीं इन जाबांजों ने अनाथालय के बच्‍चों के जीवन में खुशियां लाने का बिड़ा उठाया है।

आनाथआश्रम का जीवन कैसा होता है, इसका ठीक-ठीक अनुमान किसी सनाथ द्वारा नहीं लगाया जा सकता है। लेकिन जीवन के इस मुश्किल दौर में जब एक अनाथ बच्‍चे को सबसे ज्‍यादा प्‍यार और केयर की जरूरत होती है। इस समय यदि उसे आप कुछ खुशियां दे सकते हैं तो इससे महान काम और क्‍या हो सकता है।

back to school initiative

हमारे 'टस्‍कर हॉग्‍स' की 20 राईडर्स की टीम अपने परिवार के साथ बैंगलूरू के सेंट मैरी अनाथआश्रम कोक टाउन की तरफ रूख किया। इन राईडर्स और उनके परिवार वालों ने यहां पर लगभग 200 अनाथ बच्‍चों से मुलाकात की, उनसे बातें की और उनके साथ एक लंबा वक्‍त बिताया। इस आयोजन का मतलब सिर्फ ये नहीं था कि, इसे बच्‍चों से मिलने तक सिमित रखा जाये।

जी हां, इस आयोजन का पूरा उद्देश्‍य था कि, इस अनाथ बच्‍चों के जीवन में थोड़े देर के लिये ही सही लेकिन खुशियां लाई जायें। इसके अलावा इस टीम ने बच्‍चों को सेफ राईडिंग यानी की सुरक्षित ड्राइविंग के बारें में जानकारी दी और थोड़ी बहुत मोटरसाईकिल आदि के बारें में भी बात की।

tusker bangalore

बच्‍चों ने की हार्ले की सवारी:
इस मौके पर ऑर्फेनएज में मौजूद बच्‍चों ने जब हार्ले की बेहतरीन बाइकों को देखा तो उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वैसे भी बच्‍चों में बाइकिंग का क्रेज कुछ ज्‍यादा ही होता है, तो भला वो इस मौके को कैसे जाने दे सकते थें। टस्‍कर्स की टीम ने ब्‍च्‍चों की हार्ले की सवारी कराई और उनके साथ खुशी के पल बांटें।

harley davidson owner group

70,000 रूपये की मदद:
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि, टस्‍कर हॉग्‍स हमेशा से एक बेहतरीन उद्देश्‍य के साथ आगे बढ़ता है। इन बच्‍चों के साथ खुशियों के मिठे पल बांटने के बाद इस टीम ने सेंट मैरी ऑर्फेनएज को 70,000 रूपये की सहयोग राशी भी प्रदान की। ताकि इन बच्‍चों की पर‍वरिश और भी बेहतर ढंग से की जा सके।

bangalore hog

निश्‍चय ही टस्‍कर हॉग्‍स का उठाया गया ये कदम बेहद ही शानदार है। क्‍योंकि हार्ले डेविडसन का मालिक होने का ये मतलब नहीं होता है कि, आप दुनिया की फिक्र छोड़ कर सिर्फ अपनी मौज में रहें। बल्कि ये सोचें कि, भगवान ने आपको इतना सक्षम बनाया है कि, आप दूसरों की मदद कर सकें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bangalore H.O.G. Chapter's Back To School initiative saw 20 riders and their families ride to St. Mary's Orphanage in Cooke Town, Bangalore.
Story first published: Wednesday, July 1, 2015, 13:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X