यह सरदारजी अमेरिका में ट्रक चलाकर कमाते है 1.6 करोड़ रुपयें, जानिये क्या है इनकी कमाई का राज

भारत समेत दुनिया भर के लोग बेहतर जीवन की तलाश में अमेरिका जाकर बसना चाहते है लेकिन उनमें से सिर्फ कुछ ही लोगों इसमें सफल हो पाते है। एक ऐसी ही सफलता की कहानी है भारतीय मूल के सतनाम सिंह, जो आज अमेरिका में ट्रक चलकर करोड़ो कमा रहे है।

यह सरदारजी अमेरिका में ट्रक चलाकर कमाते है 1.6 करोड़ रुपयें, जानिये क्या है इनकी कमाई का राज

दशकों पहले पंजाब छोड़कर सतनाम सिंह अमेरिका चले गए और वहां जाकर उन्होंने ट्रक चलाने का काम शुरू किया। वे घंटों काम करते है तथा अमेरिका भर में सामान एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाते है।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह मजेदार खबरें

यह सरदारजी अमेरिका में ट्रक चलाकर कमाते है 1.6 करोड़ रुपयें, जानिये क्या है इनकी कमाई का राज

सतनाम सिंह भी उन्हीं हजारों सिख अप्रवासियों में से है जो ट्रक चलाने के लिए अमेरिका में जाकर बस गए थे। यह बात उन्होंने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कही है कि किस तरह पंजाब प्रांत के लोगों को यूएसए में ट्रक का काम करना एक ड्रीम जॉब करने जैसा है।

Most Read: पढ़िए न्यू लॉन्च हुई वाहनों के बारे में

यह सरदारजी अमेरिका में ट्रक चलाकर कमाते है 1.6 करोड़ रुपयें, जानिये क्या है इनकी कमाई का राज

जब रिपोर्टर ने उन्हें उनकी कमाई के बारें में पूछा तो उन्होंने कहा कि दिन के 10-12 घंटे काम करके एक ट्रक ड्राइवर हर साल $200,000 से लेकर $250,000 तक अर्थात 1.57 करोड़ रुपयें या यूँ कहें कि हर माह 13 लाख रुपयें की कमाई कर सकता है।

Most Read: पढ़िए कारों से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

यह सरदारजी अमेरिका में ट्रक चलाकर कमाते है 1.6 करोड़ रुपयें, जानिये क्या है इनकी कमाई का राज

हालांकि फ्यूल की कीमत, मेंटेनेंस, रिपेयर का खर्च ज्यादा है। सतनाम सिंह अपने साथ एक छोटा सा स्टोव रखकर चलते है तथा रास्तें में कभी जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग कर लेते है। उनकी ट्रक का केबिन काफी बड़ा है जहां पर बहुत स्टोरेज स्पेस दिया गया है।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह जरूरी टिप्स

यह सरदारजी अमेरिका में ट्रक चलाकर कमाते है 1.6 करोड़ रुपयें, जानिये क्या है इनकी कमाई का राज

रिपोर्टर के अनुसार अमेरिका अभी ट्रक ड्राइवरों की कमी से जूझ रहा है। ट्रक चलाने के काम में हफ्तों घर से दूर रहना पड़ता है इसलिए ज्यादातर अमेरिकन इस काम से दूर रहना ही पसंद करते है।

Most Read: पढ़िए न्यू लॉन्च हुई वाहनों के बारे में

सतनाम सिंह बताते है कि अमेरिका में सिख लोगों सहित भारतीय लोगों की बहुत बड़ी कम्युनिटी है तथा वे सब साथ मिलकर त्यौहार वगैरह मनाते है। वह नार्थ कैलिफोर्निया के युबा शहर में रहते है तथा अमेरिका में 1972 में आये थे।

Most Read: पढ़िए नई कारों के रिव्यू

यह सरदारजी अमेरिका में ट्रक चलाकर कमाते है 1.6 करोड़ रुपयें, जानिये क्या है इनकी कमाई का राज

वहीं भारत की बात करें तो हाल ही में कुछ समय पहले ही ट्रक ड्राइवर पर बड़ा फाइन लगाया गया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
US Based Truck Driver Sardar Reveals His Life and Earnings In an Interview. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X