टीआरएस के नेता ने अमित शाह के काफिले के आगे खड़ी कर दी कार, जानें सिक्योरिटी गार्ड ने क्या किया

तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (टीआरएस) के एक नेता को अमित शाह के काफिले के सामने अपनी कार को पार्क करना भारी पड़ गया। टीआरएस के नेता गोसुला श्रीनिवास ने मीडिया को बताया कि उनकी कार वहीं पर रुक गई थी उन्होंने वाहन को टेंशन में खड़ा किया था और गृह मंत्री के सुरक्षा गार्ड ने कार का पिछला शीशा तोड़ दिया। सोशल मीडिया पर एक कार में तोड़फोड़ की तस्वीरें भी सामने आईं हैं।

टीआरएस के नेता ने अमित शाह के काफिले के आगे खड़ी कर दी कार, जानें सिक्योरिटी गार्ड ने क्या किया

दरअसल गृह मंत्री शाह हैदराबाद लिबरेशन डे के मौके पर शहर आए हुए थे। कार में तोड़फोड़ की इस घटना के बाद मीडिया से बात करते हुए श्रीनिवास ने कहा, "कार बस ऐसे ही रुक गई। मैं तनाव में था। मैं पुलिस अधिकारियों से कार में की गई तोड़फोड़ पर बात करूंगा। यह गैरजरूरी टेंशन है।"

टीआरएस के नेता ने अमित शाह के काफिले के आगे खड़ी कर दी कार, जानें सिक्योरिटी गार्ड ने क्या किया

पुलिस इस सवाल का जवाब तलाश रही है कि कार केंद्रीय गृह मंत्री के काफिले के रास्ते में क्यों आ गई, उस कार में कौन व्यक्ति था और क्या उसने जानबूझकर कार को रोका था। लेकिन अब ये भी पता चल रहा है कि वो शख्स पुलिस के काबू में है।

टीआरएस के नेता ने अमित शाह के काफिले के आगे खड़ी कर दी कार, जानें सिक्योरिटी गार्ड ने क्या किया

आमतौर पर केंद्रीय मंत्रियों आदि जैसे शीर्ष अधिकारियों को उच्च सुरक्षा प्रदान की जाती है। इसी के तहत उनके काफिले में आम जनता को बाधा डालने से रोकने के लिए पुलिस उनकी यात्रा की शुरुआत से लेकर अंत तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करती है। लोगों को उस दौरान अपनी यात्रा में खलल नहीं डलना चाहिए।

टीआरएस के नेता ने अमित शाह के काफिले के आगे खड़ी कर दी कार, जानें सिक्योरिटी गार्ड ने क्या किया

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), सीआरपीएफ और सीआईएसएफ की सुरक्षा ईकाइयां जो लगभग सभी वीवीआईपी की सुरक्षा करती हैं।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

इस तरह के नियम नहीं तोड़ने चाहिए। वहीं अमित शाह के काफिलें में बड़ी चूक हुई है। वीआईपी का सुरक्षा के काफिला जब आ रहा हो तो अपनी कार पहले की रोक लेनी चाहिए। ताकि वे आसानी से निकल सकें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Trs leader parks car in front of amit shah cavalcade forced to remove
Story first published: Saturday, September 17, 2022, 19:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X