Triumph Thruxton R : भारत में लॉन्‍च हुई 1200 सीसी के दमदार इंजन वाली यह लोकप्रिय बाइक

ब्रिटेन की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Triumph ने आज भारत में अपनी Thruxton R बाइक को मुंबई में लॉन्च ​कर दिया। लॉन्चिंग इवेंट को कवर करने के लिए ड्राइवस्‍पार्क हिंदी मौके पर मौजूद रहा। यह बाइक कंपनी की मॉडर्न क्लासिक रेंज के तहत बनाई गई है। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत रखी गई है 10 लाख 90 हज़ार रुपए। यह ट्राएम्फ के भारत में सभी 12 शोरूम्स से खरीदी जा सकती है। मर्सिडीज़-बेंज़ ने भारत में लॉन्च की नई एसयूवी जीएलसी-क्लास

ये हैं इस बाइक की प्रमुख खासियतें -

  1. इंजन - इस बाइक में 1200 CC लिक्विडकूल्ड, 8 वॉल्व ट्विन इंजन लगा है जो पिछले मॉडल से 62 फीसदी ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा इसकी माइलेज को भी 11 फीसदी तक बढ़ाया गया है।
  2. अन्य फीचर्स - बेहतर सेफ्टी फीचर्स के साथ ट्राएम्फ की Thruxton R बाइक में आकर्षक फ्यूल टैंक, राइड मोड्स, ट्रेक्शन कंट्रोल, स्लिप असिस्ट क्लच और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाएगा, जो इसका नाम बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स वाली बाइक्स में शामिल कर देगा।

ऑटो एक्‍सपो 2016 में हुई थी शोकेस

दिल्ली में आयोजित हुए 2016 आॅटो एक्सपो में Triumph Motorcycles ने अपनी बाइक्स रेंज को शोकेस किया था। नई 2016 Thruxton R बाइक महज़ तीन कलर वैरिएंट यानी Diablo Red, Silver Ice और Matt Black में मिलेगी। Test Drive Review : टीवीएस विक्‍टर की यह नई बाइक आपके लिए बेस्‍ट कम्‍यूटर बाइक हो सकती है

Triumph Thruxton R : भारत में लॉन्‍च हुई 1200 सीसी के दमदार इंजन वाली यह लोकप्रिय बाइक

अमरीका के हिसाब से देखा जाए तो भारत में इसकी कीमत Rs. 9.74 lakh की बैठती है लेकिन कंपनी ने इसे यहां 10 लाख के पार लॉन्‍च किया है। इस बाइक का भारत में फिलहाल कोई भी कॉम्‍पटीटर नहीं है।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
English summary
British niche motorcycle maker Triumph launched its new model Triumph Thruxton R, priced at Rs 10.9 lakh (ex-showroom, New Delhi). The Thruxton R, powered by a 1,200cc engine, is one of the three motorcycles in the company's new Bonneville family of bikes available in India, Triumph Motorcycles India said in a statement.
Story first published: Friday, June 3, 2016, 15:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X