Triumph Scrambler 1200 Bond Edition: ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 बॉन्ड एडिशन हुई पेश, देखें तस्वीरें

जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्म जासूसी और एक्शन सीन के लिए जानी जाती है। इस फिल्म में जेम्स बॉन्ड द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली बाइक और कारों को खासतौर पर बनवाया जाता है। जेम्स बॉन्ड सीरीज की आखरी फिल्म 'नो टाइम तो डाय' में ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 को फिल्म के लिए मॉडिफाई किया गया था। जिसके बाद इस बाइक का रफ़ एंड टफ डिजाइन दर्शकों को काफी पसंद आया था।

Triumph Scrambler 1200 Bond Edition: ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 बॉन्ड एडिशन हुई पेश, देखें तस्वीरें

जेम्स बांड की यह फिल्म बनाने वाली कंपनी इयोन प्रोडक्शंस ने 2019 में इस स्क्रैम्बलर बाइक को तैयार करने के लिए ट्रायम्फ से साझेदारी की थी। हालांकि उस समय यह बाइक सिर्फ फिल्म के लिए ही बनाई गई थी लेकिन अब यह बाइक ग्राहकों के लिए भी बनाई जा रही है। ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 बॉन्ड एडिशन बाइक लिमिटेड एडिशन मे बनाई जा रही है।

Triumph Scrambler 1200 Bond Edition: ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 बॉन्ड एडिशन हुई पेश, देखें तस्वीरें

इस बाइक के 250 यूनिट को लिमिटेड एडिशन में बनाया जाएगा, जिसके हर यूनिट में कुछ अलग फीचर दिया जा रहा है। स्क्रैम्बलर 1200 के हर बाइक में बॉन्ड की बैजींग दी गई है। इसके साथ ही जेम्स बॉन्ड की निशानी को दर्शाते हुए बॉन्ड के यूनिक नंबर 007 का स्टीकर भी लगाया गया है, साथ ही इस बाइक में ट्रायम्फ के सीईआओ का सिग्नेचर भी मिलता है।

Triumph Scrambler 1200 Bond Edition: ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 बॉन्ड एडिशन हुई पेश, देखें तस्वीरें

ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 को जेम्स बॉन्ड की 25वीं फिल्म 'नो टाइम तो डाय' में देखा जा सकता है जिसमे जेम्स बॉन्ड का किरदार डेनियल क्रिएग ने निभाया है। यह बाइक ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 एक्सई एडिशन के आधार पर बनाई गई है।

Triumph Scrambler 1200 Bond Edition: ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 बॉन्ड एडिशन हुई पेश, देखें तस्वीरें

इस बाइक को अलग-अलग रंग विकल्प में पेश किया गया है साथ ही बाइक के एग्जॉस्ट, नंबर प्लेट और निचले हिस्से के पैनल पर 007 की ब्रांडिंग दी गई है। बाइक में लेदर कवर की सीट लगाई गई है।

Triumph Scrambler 1200 Bond Edition: ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 बॉन्ड एडिशन हुई पेश, देखें तस्वीरें

इस बाइक में यूनिक इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है जिसे शुरू करने पर 007 बॉन्ड का लोगो दीखता है। बाइक के इंजन और साइलेंसर में गोल्ड फिनिशिंग मिलती है। साइलेंसर के अंत में कार्बन फाइबर का कैप लगाया गया है।

Triumph Scrambler 1200 Bond Edition: ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 बॉन्ड एडिशन हुई पेश, देखें तस्वीरें

स्क्रैम्बलर 1200 बॉन्ड एडिशन में 1200 cc का लिक्विड कूल्ड, ट्विन इंजन इंजन लगाया गया है जो 89 bhp पॉवर और 110 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। इस बाइक में कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल लगाया गया है, साथ ही हैंडल बार पर गोप्रो कैमरा भी लगाया गया है। बाइक को अलग-अलग तरह से चलाने के लिए 6-राइडिंग मोड भी दिए गए हैं। बॉन्ड एडिशन ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Triumph Scrambler 1200 Bond Edition model revealed seen in next James Bond movie. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, May 23, 2020, 11:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X