पुरानी कारों को रिपेंट कर नए के दाम पर बेचता था डीलर, लाइसेंस हुआ जब्त

असम परिवहन विभाग ने देश के सबसे बड़े कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के एक डीलर को जारी किए गए ट्रेड लाइसेंस को रद्द कर दिया है। मारुति डीलर द्वारा पुरानी कार को पेंट कर उसे नए के दाम में बेचता था। एक ग्राहक द्वारा ट्रांसपोर्ट आयुक्त को लिखित शिकायत करने के बाद डीलर पर कार्रवाई की गई जिसके बाद सामने आया कि डीलर यह काम कई वर्षों से कर रहा है।

पुरानी कारों को रिपेंट कर नए के दाम पर बेचता था डीलर, लाइसेंस हुआ जब्त

ट्रांसपोर्ट आयुक्त आदिल खान ने परिवहन विभाग की एक टीम को लेकर गुवाहाटी में पोद्दार कार वर्ल्ड के खानापारा शोरूम पर अचानक छापा मारा। छापे में, बहुत सारी गड़बड़ियां मिलीं। टीम ने पाया कि शोरूम के अंदर खड़ी कुछ गाड़ियां पुरानी हैं और उन्हें रिपेंट कर बेचा जा रहा है।

पुरानी कारों को रिपेंट कर नए के दाम पर बेचता था डीलर, लाइसेंस हुआ जब्त

डीलर से सवाल करने पर उसने स्वीकार किया कि कार पुरानी है और ग्राहक को गलती से बेच दी गई है और इसमें उसको कोई दोष नहीं है। हालांकि, पुलिस आयुक्त को संतोषजनक तर्क नहीं मिलने पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से डीलर का ट्रेड लाइसेंस रद्द कर दिया।

पुरानी कारों को रिपेंट कर नए के दाम पर बेचता था डीलर, लाइसेंस हुआ जब्त

ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने तकनीकी रूप से कार्रवाई शुरू कर दी है और जांच पूरी होने तक किसी भी वाहन को बेचने से रोक दिया गया है। बता दें कि असम में एक अन्य वाहन डीलर 2015 में गैरकानूनी तरीके से वाहन बेचता हुआ पकड़ा गया था।

पुरानी कारों को रिपेंट कर नए के दाम पर बेचता था डीलर, लाइसेंस हुआ जब्त

पुरानी कार को रिपेंट कर नई कार के दाम पर बेचना गैरकानूनी है और इसके लिए मोटर वाहन अधिनियम के तहत डीलर पर जुर्माना लगाने के साथ ट्रेड लाइसेंस जब्त किया जा सकता है।

पुरानी कारों को रिपेंट कर नए के दाम पर बेचता था डीलर, लाइसेंस हुआ जब्त

देश में मारुति सुजुकी ने विंटर सर्विस कैंपेन शुरू कर दिया है। कंपनी सर्दियों के मौसन के लिए कारों की स्पेशल सर्विसिंग प्रदान कर रही है जिसके तहत कार को सीजन के दौरान बिना परेशानी के चलने के लिए तैयार किया जाएगा। कंपनी कारों के लिए कई तरह के एक्सेसरीज पैकेज भी दे रही है।

पुरानी कारों को रिपेंट कर नए के दाम पर बेचता था डीलर, लाइसेंस हुआ जब्त

यह सुविधा कंपनी के देश भर के 2733 डीलरशिप व 758 टच पॉइंट पर उपलब्ध किये गए हैं। एक्सेसरीज में सड़क पर विजिबिलिटी बढ़ाने के लिए फॉग लैंप, हेडलैंप के पैकेज के साथ टायर, वाइपर, ब्रेक और खराब होने वाले पार्ट्स की रिपेयरिंग व एक्सचेंज भी किया जा रहा है।

पुरानी कारों को रिपेंट कर नए के दाम पर बेचता था डीलर, लाइसेंस हुआ जब्त

सर्दियों के मौसम में ऐसे पार्ट्स को सही समय पर बदलना जरुरी है ताकि किसी भी खतरनाक स्थिति से बचा जा सके। प्रदूषण से लड़ने के लिए कंपनी एयर प्योरिफायर, केबिन एयर फिल्टर, 2.5 पार्टिकुलेट मैटर फिलटर जैसे उपकरण भी उपलब्ध करा रही है।

पुरानी कारों को रिपेंट कर नए के दाम पर बेचता था डीलर, लाइसेंस हुआ जब्त

आने वाले नए साल में कंपनी अपनी कारों की कीमत में बढ़ोतरी करने जा रही है। मारुति की कारों की बढ़ी हुई कीमतों को 1 जनवरी 2021 से लागू किया जाएगा। कंपनी ने बताया है कि लागत में बढ़ोतरी के कारण कीमत बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

पुरानी कारों को रिपेंट कर नए के दाम पर बेचता था डीलर, लाइसेंस हुआ जब्त

हालांकि, किस मॉडल में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी, इसका खुलासा कंपनी ने अभी नहीं किया है। कोविड-19 महामारी के कारण कारों की लागत में बढ़ोतरी हुई है। मौजूदा समय में कंपनी अल्टो से लेकर एक्सएल6 जैसे मॉडलों की बिक्री करती है जिनकी कीमत 2.95 लाख रुपये से लेकर 11.52 लाख रुपये तक है।

पुरानी कारों को रिपेंट कर नए के दाम पर बेचता था डीलर, लाइसेंस हुआ जब्त

कंपनी ने इस साल नवंबर में पिछले नवंबर की मुकाबले 2.4 प्रतिशत कम वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी ने बीते महीने 1,35,775 वाहनों की बिक्री की है जबकि पिछले साल नवंबर में 1,39,133 वाहनों की बिक्री की गई थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Transport department cancelled trade licence of maruti dealer fraud. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, December 16, 2020, 10:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X