Train Coach Used For Covid Patients: देश भर में ट्रेन कोच को कोविड के मरीजों के लिए किया जा रहा इस्तेमाल

देश भर में कोविड-19 का संक्रमण पिछले कुछ समय में तेजी से बढ़ा है और इस वजह से अस्पतालों में भी बिस्तर की कमी हो गयी है। ऐसे में रेलवे ने सामने आते हुए खाली पड़े हुए कोच को कोविड केयर कोच के रूप में तब्दील कर दिया है। इसके तहत राज्यों द्वारा करीब 64,000 तैयार किये गये हैं।

Train Coach Used For Covid Patients: देश भर में ट्रेन कोच को कोविड के मरीजों के लिए किया जा रहा इस्तेमाल

रेल मंत्रालय ने करीब 4000 कोविड केयर कोच तैयार किये हैं जिसमें कुल 64,000 बेड्स तैयार है जिसका उपयोग राज्य सरकारों द्वारा किया जा सकता है। वर्तमान में कोविड केयर के लिए राज्यों को 169 कोच सौंपे जा चुके हैं और बाकी तैयार किये जा रहे हैं।

Train Coach Used For Covid Patients: देश भर में ट्रेन कोच को कोविड के मरीजों के लिए किया जा रहा इस्तेमाल

कोविड कोच के लिए नया डिमांड नागपुर जिले से आया है और रेलवे 11 कोच देने वाली है जिसमें हर कोच में 16 मरीज की क्षमता है, इसमें स्लीपर को मॉडिफाई किया गया है। इन कोच में राज्य सरकार द्वारा जरुरी मेडिकल उपकरण लगाये जायेंगे, साथ ही सैनिटाईजेशन व केटरिंग की भी व्यवस्था की जायेगी।

Train Coach Used For Covid Patients: देश भर में ट्रेन कोच को कोविड के मरीजों के लिए किया जा रहा इस्तेमाल

इसके साथ ही राज की डिमांड पर अजनी आईसीडी एरिया, महाराष्ट्र में आईसोलेषण कोच तैयार किया जा रहा है। महाराष्ट्र के नए एरिया के अलावा, दिल्ली, यूपी, एमपी व महाराष्ट्र के नौ मुख्य स्टेशन पर कोविड केयर कोच प्रदान किया गया है।

Train Coach Used For Covid Patients: देश भर में ट्रेन कोच को कोविड के मरीजों के लिए किया जा रहा इस्तेमाल

वर्तमान में नंदरूबर, महाराष्ट्र में 57 मरीज इस फैसलिटी का उपयोग कर रहे हैं। दिल्ली में 75 कोविड केयर कोच तैयार किया गया है जिनकी 1200 बेड की क्षमता है। मध्य प्रदेश में रतलाम में 2 कोच, इंदौर में 20 कोच तैयार किया गया है।

Train Coach Used For Covid Patients: देश भर में ट्रेन कोच को कोविड के मरीजों के लिए किया जा रहा इस्तेमाल

वर्तमान में यूपी में 10 कोच तैयार है लेकिन अभी भी राज्य सरकार इसका इस्तेमाल नहीं कर रही है। इस मॉडर्न रेलवे कोच में सभी सुविधाओं को ऐसा तैयार किया गया है कि हाथ के उपयोग करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

Train Coach Used For Covid Patients: देश भर में ट्रेन कोच को कोविड के मरीजों के लिए किया जा रहा इस्तेमाल

इन मॉडर्न कोच को बनाने के समय कर्मचारियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है, वहीं सबके पर्सनल हाईजीन का किया जा रहा है। देश में कोविड-19 के बाद इस तरीके से सफर किये जाने के ही अनुमान है।

Train Coach Used For Covid Patients: देश भर में ट्रेन कोच को कोविड के मरीजों के लिए किया जा रहा इस्तेमाल

पिछले साल ऐसे ही हजारों कोच को मरीजों के लिए तैयार किया गया था, हालांकि बहुत ही कम जगह इसका उपयोग किया गया था। अब फिर से केसेस के बढ़ने के साथ इन केयर कोच को काम में लाया जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Train Coach Used For Covid Patients, Nearly 64,000 Beds Prepared. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, April 27, 2021, 20:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X