नकली अल्कोहल मीटर इस्तेमाल करते चार पुलिसकर्मी धराए, गुमराह कर वसूलते थे जुर्माना

बैंगलोर पुलिस के चार जवानों को चेकिंग के दौरान नकली अल्कोहल मीटर का उपयोग करते पकड़ने के बाद सस्पेंड कर दिया गया है। इन पुलिस वालों पर आरोप है कि ये अपनी ड्यूटी के दौरान नकली अल्कोहल मीटर का इस्तेमाल कर रहे थे, जबकि उन्हें पुलिस विभाग से आधिकारिक चेकिंग मशीन दी गई है।

नकली अल्कोहल मीटर इस्तेमाल करते चार पुलिसकर्मी धराए, गुमराह कर वसूलते थे जुर्माना

इस मामले में एक एएसआई और तीन कांस्टेबल को सस्पेंड किया गया है। अल्कोहल टेस्ट के लिए खुद से खरीदी गई नकली मशीन का इस्तेमाल करते थे, जिससे मशीन यह रीडिंग दिखती थी की चालक ने शराब पी रखी है।

नकली अल्कोहल मीटर इस्तेमाल करते चार पुलिसकर्मी धराए, गुमराह कर वसूलते थे जुर्माना

यही नहीं, इन पुलिस कर्मियों ने कुछ फर्जी व्यक्तियों को भी पुलिस की वर्दी में तैनात कर रखा था। ये पुलिसकर्मी नकली मशीन से बाइक और कार चालकों का अल्कोहल टेस्ट कर रहे थे और बगैर चालान और रसीद के जुर्माना वसूल रहे थे।

नकली अल्कोहल मीटर इस्तेमाल करते चार पुलिसकर्मी धराए, गुमराह कर वसूलते थे जुर्माना

इन पुलिस जवानों के खिलाफ जब बैंगलोर पुलिस को शिकायतें आने लगीं तो कुछ आला अधिकारियों ने इनकी जांच की और फिर इनका फर्जीवाड़ा सामने आ गया।

नकली अल्कोहल मीटर इस्तेमाल करते चार पुलिसकर्मी धराए, गुमराह कर वसूलते थे जुर्माना

जांच में पता चला कि आरोपित एएसआई के साथ पांच और लोग भी इस फर्जीवाड़े में शामिल हैं। हालांकि, एएसआई को ट्रैफिक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि 5 पुलिस वाले मौके से फरार हो गए।

Most Read: यह टोयोटा लैंड क्रूजर एसयूवी झेल सकता है आईईडी ब्लास्ट, देखें इस बुलेटप्रूफ कार का वीडियो

नकली अल्कोहल मीटर इस्तेमाल करते चार पुलिसकर्मी धराए, गुमराह कर वसूलते थे जुर्माना

एएसआई की पड़ताल की गई तो पता चला कि वह अब तक 32,000 रुपये का फर्जी जुर्माना वसूल चुका है। उसके पास से कुछ ड्राइविंग लाइसेंस भी बरामद किया गया है।

नकली अल्कोहल मीटर इस्तेमाल करते चार पुलिसकर्मी धराए, गुमराह कर वसूलते थे जुर्माना

जांच के दौरान एएसआई ने स्वीकार किया कि वह और उसके साथ पांच फर्जी पुलिस वाले वाहन चालकों को रोक कर मशीन से शराब की जांच करते जिसमे मशीन हमेशा शराब पीने की रीडिंग बताती थी। इसके बाद लोगों को भारी जुर्माना भरने के लिए धमकाया जाता था। वे लोगों को कोर्ट की करवाई की भी धमकी देते थे।

नकली अल्कोहल मीटर इस्तेमाल करते चार पुलिसकर्मी धराए, गुमराह कर वसूलते थे जुर्माना

फिलहाल बैंगलोर पुलिस ने आरोपित एएसआई समेत पांच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर आगे की कार्रवाई कर रही है। इन पुलिस कर्मियों पर अपने संवैधानिक पद का दुरुपयोग कर लोगों को डराने-धमकाने का केस दर्ज किया गया है।

नकली अल्कोहल मीटर इस्तेमाल करते चार पुलिसकर्मी धराए, गुमराह कर वसूलते थे जुर्माना

ड्राइवस्पार्क के विचार

बैंगलोर में ड्रिंकिंग-ड्राइविंग चेक आम हैं, लेकिन ड्रिंक ड्राइविंग चेक रैकेट जो अब सामने आया है, इसमें पुलिसकर्मी ही सम्मिलित हैं। ट्रैफिक पुलिस की जांच में कई और ऐसे रैकेटों का खुलासा हो सकता है। शराब के नशे में वाहन चलना दंडनीय अपराध है और पकड़े जाने पर 2,000 रुपये का जुर्माना या 6 महीने की जेल हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Traffic police suspended for using fake device to check alcohol level among motorists. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, December 18, 2019, 19:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X