ये है दुनिया की सबसे छोटी सैंट्रो कार, पुलिस वालों ने भी की इस मॉडिफाइड कार की तारीफ

भारत में वाहनों को मॉडिफाई करना गैर कानूनी है। नए मोटर वाहन एक्ट लागू होने के बाद ट्रैफिक पुलिस अपराधियों को नहीं बक्श रही है। कई मामले सामने आएं है जहां बाइक और कार मॉडिफाई करने पर वाहन जब्त कर लिए गए हैं।

ये है दुनिया की सबसे छोटी सैंट्रो कार, पुलिस वालों ने भी की इस मॉडिफाइड कार की तारीफ

पर यहां एक ऐसा मामला सामने आया है जहां ट्रैफिक पुलिस के कुछ अधिकारी एक अजीब तरह से मॉडिफाई किए गए कार में बैठने का आनंद ले रहे हैं।

ये है दुनिया की सबसे छोटी सैंट्रो कार, पुलिस वालों ने भी की इस मॉडिफाइड कार की तारीफ

दरअसल पुलिस अपनी रेगुलर चेकिंग के दौरान एक मॉडिफाइड कार दिखती है। यह कार बेहद छोटी दिखती है इस कारण पुलिस इसे जांच की लिए रोक लेती है।

ये है दुनिया की सबसे छोटी सैंट्रो कार, पुलिस वालों ने भी की इस मॉडिफाइड कार की तारीफ

पुलिस का कहना था कि यह कार हर रोज इस सड़क पर दिखती थी, तो सोचा की क्यों न आज इस कार को रोक कर इसकी जांच की जाए।

ये है दुनिया की सबसे छोटी सैंट्रो कार, पुलिस वालों ने भी की इस मॉडिफाइड कार की तारीफ

कार को रोक कर जब पुलिस वालों ने देखा तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ की कोई कार इतनी भी छोटी हो सकती है। आखिरकार पुलिस ने इस कार को चलाने की इक्षा जताई और सवारी का आनंद लिया।

पुलिस ने इस कार की तारीफ की और कहा कि कार बहुत बढ़िया है और चलाने में भी मजेदार है। पुलिस ने कार मॉडिफाई कराने वालों की भी तारीफ की।

ये है दुनिया की सबसे छोटी सैंट्रो कार, पुलिस वालों ने भी की इस मॉडिफाइड कार की तारीफ

यह कार एक फर्स्ट जनरेशन हुंडई सैंट्रो कार को मॉडिफाई बनाई गई है। इस कार के पिछले भाग को काट कर हटा दिया गया है। इसे मॉडिफाई करने में 25 दिनों का समय लगा है।

ये है दुनिया की सबसे छोटी सैंट्रो कार, पुलिस वालों ने भी की इस मॉडिफाइड कार की तारीफ

कार के व्हील बेस को छोटा कर दिया है। पिछले भाग में नए टेललैंप और बम्पर लगाए गए हैं। आगे के भाग को मॉडिफाई किया गया है और मारुति वैगन आर के हेडलैंप लगाए गए हैं।

ये है दुनिया की सबसे छोटी सैंट्रो कार, पुलिस वालों ने भी की इस मॉडिफाइड कार की तारीफ

यह कार देखने में एक मिनी इलेक्ट्रिक कार जैसी लगती है, लेकिन इसके इंजन और ट्रांसमिशन में कोई बदलाव नहीं किया है। कार में पुराना डैशबोर्ड लगा है और स्टीयरिंग भी बदली गई है।

ये है दुनिया की सबसे छोटी सैंट्रो कार, पुलिस वालों ने भी की इस मॉडिफाइड कार की तारीफ

ड्राइवस्पार्क के विचार

ध्यान दिया जाना चाहिए कि बिना आरटीओ के आदेश के ऐसे मॉडिफिकेशन गैर कानूनी हैं। वास्तव में, संरचनात्मक परिवर्तन बेहद खतरनाक हैं और वाहन को फिर से सड़क की योग्यता साबित करने के लिए एआरएआई द्वारा परीक्षणों को पास करना पड़ता है। भारत के कई अन्य राज्यों में, ऐसे मॉडिफाइड वाहनों को तुरंत जब्त कर लिया जाता है।

Image Courtesy: Master Butter/YouTube

Most Read Articles

Hindi
English summary
Traffic police officers takes modified Hyundia Santro car for a spin video. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, December 4, 2019, 14:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X