Corona Curfew में क्यों एक पुलिसकर्मी, Traffic Constable से करने लगा मारपीट? वीडियो हो रहा वायरल

सार्वजनिक सड़कों पर अक्सर Traffic Rules की धज्जियां उड़ाते Policeman के वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं। ज्यादातर यही होता है कि कोई भी अधिकारी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता है और वो पूरी तरह से स्वतंत्र रूप से घूमते रहते हैं। लेकिन वहीं कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी हैं, जो हमेशा कानून के साथ खड़े रहते हैं।

Corona Curfew में क्यों एक पुलिसकर्मी, Traffic Constable से करने लगा मारपीट? वीडियो हो रहा वायरल

इस बात की गवाही हाल ही में सामने आया एक वीडियो दे रहा है, जिसमें एक Traffic Constable को नियमों का पालन कराने के लिए एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करते हुए दिखाया गया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो रांची, झारखंड का है।

Corona Curfew में क्यों एक पुलिसकर्मी, Traffic Constable से करने लगा मारपीट? वीडियो हो रहा वायरल

जानकारी के अनुसार यह घटना झारखंड की राजधानी रांची के सहजनवां चौक की है। वीडियो में एक ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को मोटरसाइकिल पर दो पुलिसकर्मियों को रोकते हुए दिखाया गया है। जहां एक पुलिसकर्मी ने हेलमेट पहन रखा था, वहीं बाइक की पिलियन सीट पर बैठे पुलिसकर्मी ने हेलमेट नहीं पहना था।

Corona Curfew में क्यों एक पुलिसकर्मी, Traffic Constable से करने लगा मारपीट? वीडियो हो रहा वायरल

पिलियन सीट पर सवारी करने वाले Policeman की पहचान किशोर शर्मा के रूप में हुई है। Traffic Constable राजू कुमार द्वारा नियमों का ठीक से पालन न करने पर उन्हें रोका गया था, जिसके बाद, पुलिसकर्मी किशोर शर्मा ने ट्रैफिक कांस्टेबल से झगड़ा करना शुरू कर दिया है।

Corona Curfew में क्यों एक पुलिसकर्मी, Traffic Constable से करने लगा मारपीट? वीडियो हो रहा वायरल

पुलिसकर्मी का कहना था कि उन्हें सार्वजनिक सड़क पर इस तरह एक पुलिसकर्मी को रोकने का कोई अधिकार नहीं है। हालांकि ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल ने उसे जाने नहीं दिया और जुर्माना भरने की बात कही। तर्क-वितर्क के बाद पुलिसकर्मी ने ट्रैफिक कांस्टेबल की पिटाई शुरू कर दी।

दूसरी ओर ट्रैफिक कांस्टेबल राजू ने पुलिसकर्मी शर्मा को उकसाया और उसे सड़क पर ले आया। जहां पर कई लोग मौके पर जमा हो गए और इस घटना की वीडियो क्लिप बनाई। जिसके बाद यह वीडियो क्लिप बाद में इंटरनेट पर वायरल हो गई।

Corona Curfew में क्यों एक पुलिसकर्मी, Traffic Constable से करने लगा मारपीट? वीडियो हो रहा वायरल

इंटरनेट पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद झारखंड ट्रैफिक एसपी, अजीत पीटर डुंगडुंग ने जांच का आदेश दिया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि वे उन्हें घटना का सही विवरण दें और वह इस मामले की भी जांच करेंगे।

Corona Curfew में क्यों एक पुलिसकर्मी, Traffic Constable से करने लगा मारपीट? वीडियो हो रहा वायरल

उन्होंने कहा कि दोनों ही पुलिसकर्मियों से सार्वजनिक सड़क पर आम जनता के सामने उनके इस आचरण के लिए पूछताछ की जाएगी। डीसीपी फिलहाल घटना पर एक रिपोर्ट तैयार कर रहे है। डीसीपी द्वारा रिपोर्ट उपलब्ध कराने के बाद एसपी कार्रवाई करेंगे।

Image Courtesy: The Followup

Most Read Articles

Hindi
English summary
Traffic Constable Stops Policeman For Not Wearing Helmet Starts Fighting Video Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X