डुप्लीकेट करने में नहीं है चीन का कोई जवाब, इस शानदार एसयूवी की भी कर डाली नकल

चीन दुनिया भर में सामान नकल करने के लिए जाना जाता है तथा देश के ऑटो कंपनियां भी दुनिया भर की प्रसिध्द कार की कॉपी करने के लिए भी बदनाम है। इनमें से कई कॉपी कार तो एकदम हुबहू लगती है तथा इनमें फर्क करना मुश्किल है।

चीन कार कंपनी टोयोटा लैंड क्रूजर एसयूवी कॉपी मॉडल जानकारी

पहले के दिनों में तो चीन की कार कंपनियां अपने पश्चिमी प्रतिस्पर्धी की नई कारों को कॉपी करके ही अपने देश के बाजार में बेचते थे लेकिन अब चीन की सरकार ने हाल ही में इसमें हस्तक्षेप करते हुए इस पर थोड़ी रोक लगाई है।

चीन कार कंपनी टोयोटा लैंड क्रूजर एसयूवी कॉपी मॉडल जानकारी

हालांकि इसके बावजूद यह समय समय पर होता रहा है और अब भी हुआ है। इसी तरह की कॉपी एक मॉडल हेन्ग्तियन ऑटोमोबाइल की एल4600 एसयूवी है। यह मॉडल दुनिया भर में लोकप्रिय टोयोटा लैंड क्रूजर की कॉपी मॉडल है।

चीन कार कंपनी टोयोटा लैंड क्रूजर एसयूवी कॉपी मॉडल जानकारी

कई बार यह आश्चर्य भी कर देगा कोई इतनी अच्छी तरह से कैसे कॉपी कर सकता है। हालांकि एल4600 एसयूवी को लैंड क्रूजर से बड़ा रखा गया है लेकिन लैंड क्रूजर इस कॉपी मॉडल से लंबा व चौड़ा है। इस कॉपी मॉडल के व्हीलबेस को भी बड़ा रखा गया है।

चीन कार कंपनी टोयोटा लैंड क्रूजर एसयूवी कॉपी मॉडल जानकारी

क्या इस एसयूवी में कुछ भी नया या उनका खुद का है? जी हां! चीन की कंपनी ने एल4600 एसयूवी में इंजन व गियरबॉक्स खुद के लगाये है, इसमें 4।6 लीटर वी8 इंजन लगाया गया है जो 286 बीएचपी का पॉवर प्रदान करता है। जबकि लैंड क्रूजर में 5.7 लीटर वी8 इंजन लगाया गया है।

चीन कार कंपनी टोयोटा लैंड क्रूजर एसयूवी कॉपी मॉडल जानकारी

हेन्ग्तियन बॉडी पैनल को भी खुद से बनाती है लेकिन इसमें कुछ भी नया नहीं है। टोयोटा लैंड क्रूजर के क्रोम ग्रिल को भी कॉपी किया गया है लेकिन अलग दिखने के लिए थोड़ा सा बदलाव किया गया है। हालांकि इसके इंटीरियर की आधिकारिक तस्वीरें नहीं जारी की गयी है।

चीन कार कंपनी टोयोटा लैंड क्रूजर एसयूवी कॉपी मॉडल जानकारी

इसकी स्टाइल देखने में इतनी कोई खास नहीं है लेकिन लग्जरी बढ़ाने के लिए कुछ अतिरक्त फीचर्स दिए गए है। एल4600 में वुड ट्रिम का उपयोग किया गया है, साथ ही टू टोन लेदर अपहोल्स्ट्री दी गयी है। इसके अलावा और कुछ बड़ा बदलाव नहीं है।

चीन कार कंपनी टोयोटा लैंड क्रूजर एसयूवी कॉपी मॉडल जानकारी

हालांकि यह कॉपी मॉडल जैसी भी हो इसकी बिक्री अधिक हो सकती हो क्योकि कंपनी ने इसकी कीमत सिर्फ 38,0000 डॉलर (करीब 29.24 लाख रुपये) रखी है जबकि टोयोटा लैंड क्रूजर की शरुआती कीमत 1.47 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) है। यह देखना दिलचस्प होगा कि टोयोटा इस समस्या का क्या हल निकालती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Check Out China's Fake Toyota Land Cruiser.Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X