यह टोयोटा लैंड क्रूजर एसयूवी झेल सकता है आईईडी ब्लास्ट, देखें इस बुलेटप्रूफ कार का वीडियो

भारत में कई राजनेता, मंत्री और सेलेब्रिटी बुलेटप्रूफ गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, वाहन कंपनियां खुद ही बुलेटप्रूफ गाड़ियां बनती हैं लेकिन ऐसे कई लोग हैं जो अपनी गाड़ी को अपने तरीके से सुरक्षित बनाने के लिए अन्य जगहों से बुलेट प्रूफिंग करते हैं।

यह टोयोटा लैंड क्रूजर एसयूवी झेल सकता है आईईडी ब्लास्ट, देखें इस बुलेटप्रूफ कार का वीडियो

दरअसल कंपनियों की बुलेट प्रूफ गाड़ियां महंगी आती हैं, जबकि गाड़ियों को बुलेट प्रूफ करने वाली कंपनियों से बुलेट प्रूफिंग कराना किफायती होता है।

यह टोयोटा लैंड क्रूजर एसयूवी झेल सकता है आईईडी ब्लास्ट, देखें इस बुलेटप्रूफ कार का वीडियो

बुलेटप्रूफ गाड़ियों का डिजाइन सामान्य गाड़ियों जैसा ही होता है, जिससे इनके बीच अंतर ढूंढ पाना काफी मुश्किल होता है। ऐसी ही एक बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर एलसी 300 एसयूवी का वीडियो सामने आया है, जिसे खासतौर पर बुलेट प्रूफ बनाया गया है।

यह टोयोटा लैंड क्रूजर एसयूवी झेल सकता है आईईडी ब्लास्ट, देखें इस बुलेटप्रूफ कार का वीडियो

यह एसयूवी किसी राजनेता की बताई जा रही है लेकिन उसका नाम सामने नहीं आया है। यह एसयूवी 2009 की टोयोटा लैंड क्रूजर है। इसे बुलेट प्रूफ बनाने के साथ नया डिजाइन दिया गया है।

वीडियो में इस एसयूवी की विंडशील्ड को दिखाया जा रहा है जो सामान्य कारों में लगने वाली विंडशील्ड से कहीं अधिक मोटी है। कार की सभी खिड़कियां बुलेटप्रूफ ग्लास से बनी हैं। इस वजह से इन्हे खोला नहीं जा सकता और पॉवर विंडो के बटन भी काम नहीं करते हैं।

यह टोयोटा लैंड क्रूजर एसयूवी झेल सकता है आईईडी ब्लास्ट, देखें इस बुलेटप्रूफ कार का वीडियो

वीडियो में बताया जा रहा है कि कार का असली वजन 2,600 किलोग्राम है जबकि बुलेट प्रूफिंग के बाद इसका वजन 4,500 किलो हो गया। कार का इंजन काफी शक्तिशाली है लेकिन वजन बढ़ने के बाद कार अब पहले के जैसे फुर्तीली नहीं रही।

यह टोयोटा लैंड क्रूजर एसयूवी झेल सकता है आईईडी ब्लास्ट, देखें इस बुलेटप्रूफ कार का वीडियो

इस लैंड क्रूजर में 5,700 सीसी का वी8 पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 381 बीएचपी की पॉवर देता है। दरवाजों में केवलार शील्ड लगे होने से यह भारी हो गए हैं और इन्हे खोलने में भी परेशानी होती है।

यह टोयोटा लैंड क्रूजर एसयूवी झेल सकता है आईईडी ब्लास्ट, देखें इस बुलेटप्रूफ कार का वीडियो

इस कार की छत, बूट और साइड पैनल को बुलेटप्रूफ बनाने के लिए केवलार की परत लगाई गई है। केवलार बुलेट प्रूफ चीजों को तैयार करने में इस्तेमाल किया जाता है। इसका इस्तेमाल आर्मी जैकेट, सेना के वाहनों और बुलेट प्रूफ गाड़ियों को तैयार करने में होता है।

यह टोयोटा लैंड क्रूजर एसयूवी झेल सकता है आईईडी ब्लास्ट, देखें इस बुलेटप्रूफ कार का वीडियो

कार के टायरों में ऐसी लिक्विड भरी है जो गोली लगने पर छेद को सील कर देती है जिससे टायर पंक्चर नहीं होता। कार के इंजन के चारों ओर केवलार से बुलेट प्रूफिंग की गई है। कार की बैटरी में भी केवलार की परत चढ़ाई गई है।

यह टोयोटा लैंड क्रूजर एसयूवी झेल सकता है आईईडी ब्लास्ट, देखें इस बुलेटप्रूफ कार का वीडियो

यह कार चारों ओर से इतना सुरक्षित है की किसी भी तरह के आईईडी या ग्रेनेड ब्लास्ट को बखूबी बर्दाश्त कर सकता है और अंदर बैठे लोगों को सुरक्षित रख सकता है।

यह टोयोटा लैंड क्रूजर एसयूवी झेल सकता है आईईडी ब्लास्ट, देखें इस बुलेटप्रूफ कार का वीडियो

ड्राइवस्पार्क के विचार

दुनिया भर में टोयोटा, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज बुलेटप्रूफ गाड़ियां बनाने के लिए प्रसिद्ध हैं। देश के कई प्रमुख नेताओं और व्यापारियों की सुरक्षा बुलेट प्रूफ गाड़ियां करती हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बुलेटप्रूफ टोयटा लैंड क्रूजर का इस्तेमाल करते हैं।

Source: Turbo Xtreme/YouTube

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Land Cruiser bulletproof SUV video details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, December 17, 2019, 15:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X