Gautam Gambhir’s Father’s Car Stolen: गौतम गंभीर के पिता की टोयोटा फॉर्च्यूनर कार चोरी

पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर के पिता की टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी उनके घर से 28 मई को चोरी हो गई है। चोरों ने 28 मई की आधी रात को उनके राजेंद्र नगर, दिल्ली स्थित घर से टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी चोरी कर ली। चोरी की यह घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है जिसके आधार पर दिल्ली पुलिस एक टीम गठित कर मामले की जांच कर रही है।

Gautam Gambhir’s Father’s Car Stolen: गौतम गंभीर के पिता की टोयोटा फॉर्च्यूनर कार चोरी

यह कार गौतम गंभीर के पिता दीपक गंभीर के नाम पर रजिस्टर है। उन्होंने यह कार अपने घर के बहार दोपहर में करीब 3.30 में खड़ी की थी। दुसरे दिन सुबह जब दीपक गंभीर अपने घर के बहार टहलने निकले तो अपनी कार को वाहन नहीं पाकर चौंक गए। फिर उन्होंने इसकी सूचना गौतम को दी।

Gautam Gambhir’s Father’s Car Stolen: गौतम गंभीर के पिता की टोयोटा फॉर्च्यूनर कार चोरी

पुलिस ने चोरों की तलाश के लिए सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट स्पेशल स्टाफ और क्राइम ब्रांच की कई टीमें बनाई हैं। पुलिस मौके से पैरों और उंगलियों के निशान लेने के लिए फोरेंसिक टीम का भी इस्तेमाल कर रही है।

Gautam Gambhir’s Father’s Car Stolen: गौतम गंभीर के पिता की टोयोटा फॉर्च्यूनर कार चोरी

सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि कुछ लोग एक कार से आते हैं और घर के बाहर लगी फॉर्च्यूनर के सामने उतर जाते हैं। चोर फॉर्च्यूनर का दरवाजा खोल देते हैं जिससे कार का हजार्ड सिस्टम सक्रिय हो जाता है और हेडलैंप जलने लगते हैं।

Gautam Gambhir’s Father’s Car Stolen: गौतम गंभीर के पिता की टोयोटा फॉर्च्यूनर कार चोरी

हालांकि चोर हजार्ड सिस्टम को बंद करने में कामयाब हो जाते हैं और गाड़ी को सड़क की तरफ घूमते हुए कार लेकर फरार हो जाते हैं। इस पूरे वारदात को अंजाम देने में चोरों को सिर्फ 4-5 मिनट का समय लगता है।

Gautam Gambhir’s Father’s Car Stolen: गौतम गंभीर के पिता की टोयोटा फॉर्च्यूनर कार चोरी

लेटेस्ट जनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर में कई एंटी थेफ्ट सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं। इस कार को किसी नकली चाबी से खोलना मुश्किल है। इस कार में ऐसा फीचर है कि इसका इंजन सिर्फ असली चाबी से ही स्टार्ट होता है। हालांकि, चोर ऐसे उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं जिससे नकली चाबी से भी इंजन शुरू हो जाता है।

Gautam Gambhir’s Father’s Car Stolen: गौतम गंभीर के पिता की टोयोटा फॉर्च्यूनर कार चोरी

इस तरह के उपकरण काफी महंगे होते हैं और इसका उपयोग विकसित देशों में लॉकिंग सिस्टम बनाए वाली कंपनियां करती हैं। कार की चाबी की नकल कार को सर्विस सेंटर में देते समय भी की जा सकती है जब हम चाबी सर्विस सेंटर को सौंप देते हैं। कई बार डीलरशिप और सर्विस सेंटरों को फर्जी दस्तावेजों का झांसा देकर चोर डुप्लीकेट चाबी हासिल कर लेते हैं जिसके बाद वे आसानी से कार चुरा लेते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Fortuner of Gautam Gambhir’s father stolen in Delhi CCTV footage revealed. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X