इंडिया की पहली टोयोटा फॉर्च्यूनर जिसमें मिलती है टॉयलेट की सुविधा, सामने आया वीडियो

टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) भारत की सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक है। यह एसयूवी भारतीय बाजार में काफी लंबे समय से मौजूद है और लोग आज भी इस एसयूवी को बेहद पसंद करते हैं। इस एसयूवी को ज्यादातर ऐसे लोगों द्वारा पसंद किया जाता है, जो कि ऑन-रोड और ऑफ-रोड एडवेंचर को पसंद करते हैं।

इंडिया की पहली टोयोटा फॉर्च्यूनर जिसमें मिलती है टॉयलेट की सुविधा, सामने आया वीडियो

इतना ही नहीं भारत में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इस फुल-साइज एसयूवी को मॉडिफाई कराना पसंद करते हैं। हम पहले भी आपको टोयोटा फॉर्च्यूनर के कुछ मॉडिफिकेशन दिखा चुके हैं। लेकिन आज हम इस एसयूवी के मॉडिफिकेशन को दिखाने जा रहे हैं, वो शायद भारत में पहला हो सकता है।

इंडिया की पहली टोयोटा फॉर्च्यूनर जिसमें मिलती है टॉयलेट की सुविधा, सामने आया वीडियो

इस टोयोटा फॉर्च्यूनर के मॉडिफिकेशन के बारे में सुनकर शायद आपको हंसी आएगी। इस मॉडिफाई टोयोटा फॉर्च्यूनर का एक वीडियो भी सामने आया है। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस मॉडिफाइड टोयोटा फॉर्च्यूनर में क्या खास है। यह 2021 मॉडल टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट टॉप-एंड वेरिएंट है।

इंडिया की पहली टोयोटा फॉर्च्यूनर जिसमें मिलती है टॉयलेट की सुविधा, सामने आया वीडियो

व्लॉगर ने इस वीडियो की शुरुआत में इस कार के बूट में लगे एक सेटअप को दिखाया है, जिसने कार को आधे बूट को पूरी तरह से कवर कर लिया है। वीडियो की शुरुआत में व्लॉगर इस बात का खुलासा नहीं करता है कि यह सेटअप किस चीज के लिए लगाया गया है।

इंडिया की पहली टोयोटा फॉर्च्यूनर जिसमें मिलती है टॉयलेट की सुविधा, सामने आया वीडियो

इसके बाद व्लॉगर ने कार के इंजन और फ्रंट केबिन को दिखाया। जिसके बाद उसने इस फॉर्च्यूनर की रियर सीटर से बूट को दिखाया, जहां पर एक टॉयलेट को सेटअप किया गया है। माना जा रहा है कि यह टोयोटा फॉर्च्यूनर शायद देश की पहली फॉर्च्यूनर है, जिसमें टॉयलेट की सुविधा लगाई गई है।

यह सुविधा तब काफी काम की साबित हो सकती है, जब आप किसी लॉग रूट पर यात्रा पर हों और सार्वजनिक शौचालय का उपयोग करने के लिए तैयार न हों। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाहर से देखने पर यह टोयोटा फॉर्च्यूनर पूरी तरह से स्टॉक लगती है।

इंडिया की पहली टोयोटा फॉर्च्यूनर जिसमें मिलती है टॉयलेट की सुविधा, सामने आया वीडियो

हालांकि इसके टॉयर्स को बदला गया है। स्टॉक हाईवे टेरेन टायरों को 18 इंच के बीएफ गुडरिच एटी टायरों से बदल दिया गया है। इसके बाद व्लॉगर एसयूवी के अंदर बिल्ट-इन टॉयलेट दिखाने के लिए जाता है। कार के अंदर टॉयलेट लगाने के लिए तीसरी पंक्ति की सीटों में से एक को हटाया गया है।

इंडिया की पहली टोयोटा फॉर्च्यूनर जिसमें मिलती है टॉयलेट की सुविधा, सामने आया वीडियो

दूसरी पंक्ति की सीट को मोड़कर ही टॉयलेट तक पहुंचा जा सकता है। इस फॉर्च्यूनर में इस टॉयलेट को ठीक बैठाया गया है और इस मॉडिफिकेशन के लिए इसकी फर्श को दोबारा बनाया गया है। वीडियो में यह भी बताया गया है कि कार टॉयलेट के लिए डेडिकेटेड पानी की टंकी लगाई गई है।

इंडिया की पहली टोयोटा फॉर्च्यूनर जिसमें मिलती है टॉयलेट की सुविधा, सामने आया वीडियो

भले ही कार को खराब सड़कों पर चलाया जाए, लेकिन इसका पानी टंकी से बाहर नहीं आता है। इसके अलावा इस टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है।

Image Courtesy: Revokid Vlogs

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota fortuner facelift modified with toilet setup in boot video details
Story first published: Thursday, August 12, 2021, 14:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X