गुजरात के टोयोटा डीलर ने की पेशकश, 200 Innova MPV को एंबुलेंस में करेगा तब्दील

गुजरात के एक टोयोटा डीलर ने अनोखी पहल शुरू की है। दरसअल, इस डीलर ने घोषणा की है कि वह 200 टोयोटा इनोवा एमपीवी को एम्बुलेंस में बदलेगा और ग्रामीण इलाकों में इस्तेमाल के लिए विधायकों, सांसदों और अस्पतालों को किफायती दर में उपलब्ध करेगा। गुजरात के टोयोटा डीलर 'इंफीनियम टोयोटा' ने ऐलान किया है कि उसके एंबुलेंस ऑक्सीजन सिलेंडर, स्ट्रेचर और कई जीवन रक्षक उपकरणों से लैस होंगे।

गुजरात के टोयोटा डीलर ने की पेशकश, 200 Innova MPV को एंबुलेंस में करेगा तब्दील

डीलरशिप ने बताया कि टोयोटा इनोवा एमपीवी की कीमत 24.5 लाख रुपये है। प्रत्येक एमपीवी को एम्बुलेंस में बदलने में 3 लाख रुपये से 4.5 लाख रुपये का खर्च आता है। सब्सिडी के बाद एक एम्बुलेंस की कीमत 20.6 लाख रुपये हो जाएगी। डीलर ने कहा कि इन एम्बुलेंस को इक्षुक लोग प्रायोजित कर सकते हैं। इन्हें अस्पतालों, एनजीओ, विधायक या सांसदों को सौंपा जा सकता है।

गुजरात के टोयोटा डीलर ने की पेशकश, 200 Innova MPV को एंबुलेंस में करेगा तब्दील

इनफिनियम टोयोटा के अध्यक्ष अजीत मेहता ने कहा, "जिला स्तर के अस्पतालों के डॉक्टरों और एक्सपर्ट्स के साथ कई परामर्श करने के बाद, हमने देखा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 रोगियों को लाने ले जाने के लिए एम्बुलेंस की काफी जरूरत है। इन एम्बुलेंस वैन के माध्यम से योगदान करके हम महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं।"

गुजरात के टोयोटा डीलर ने की पेशकश, 200 Innova MPV को एंबुलेंस में करेगा तब्दील

इंफीनियम टोयोटा ने विधायकों और सांसदों से संपर्क करना शुरू कर दिया है और कुछ ने इस पहल का लाभ उठाने की इच्छा दिखाई है। अहमदाबाद पश्चिम के सांसद किरीट सोलंकी ने कहा, "ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक एम्बुलेंस की आवश्यकता है। इंफीनियम टोयोटा की यह पहल कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई में ग्रामीण आबादी के लिए एक बड़ी मदद होगी।"

गुजरात के टोयोटा डीलर ने की पेशकश, 200 Innova MPV को एंबुलेंस में करेगा तब्दील

जाहिर है कोरोना महामारी की दूसरी लहर से प्रभावित लोगों की मदद के लिए ऑटो कंपनियां सामने आ रही हैं। फिर बात चाहे एम्बुलेंस, ऑक्सीजन सिलेंडर या मेडिकल इक्वीपमेंट की क्यों न हो, ऑटो इंडस्ट्री ने भरपूर मदद की है। हाला ही में हुंडई, एमजी, मारुति सुजुकी और निसान ने कोरोना के खिलाफ चलाये जा रहे राहत और बचाव कार्य में राज्य सरकारों की मदद की है।

गुजरात के टोयोटा डीलर ने की पेशकश, 200 Innova MPV को एंबुलेंस में करेगा तब्दील

बता दें, हाल ही में टोयोटा ने भारत में Corolla Quest नाम से ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाया है। ट्रेडमार्क फाइल होने के बाद कहा जा रहा है कि कंपनी मौजूदा Corolla की बिक्री बंद कर सकती है। यह भी माना जा रहा है कि टोयोटा Corolla Quest मारुति सुजुकी की रीबैज्ड कार हो सकती है।

गुजरात के टोयोटा डीलर ने की पेशकश, 200 Innova MPV को एंबुलेंस में करेगा तब्दील

वहीं कुछ आशंकाएं यह भी हैं कि Toyota Corolla Quest के बैनर से बंद की गई Corolla Altis को दोबारा लॉन्च किया जा सकता है। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि Maruti Suzuki Ciaz रीबैज्ड वर्जन को Toyota Belta के नाम से पेश किया जाएगा, लेकिन कंपनी ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

गुजरात के टोयोटा डीलर ने की पेशकश, 200 Innova MPV को एंबुलेंस में करेगा तब्दील

टोयोटा की सेल्स की बात करें तो पिछले महीने (मई 2021) में कंपनी ने 707 यूनिट वाहनों की बिक्री की है। वहीं, कंपनी ने अप्रैल 2021 में 9,622 यूनिट्स की बिक्री की थी। मई में लॉकडाउन के चलते बिक्री में भारी गिरावट आई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota dealer in Gujarat offers 200 Innova ambulances to MLA, MPs and hospitals. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, June 9, 2021, 14:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X