ऑटो वर्ल्ड की टॉप 10 कुलेस्ट जॉब्स

By Deepa Shrivastava

ऑटोमोबाइल वर्ल्ड में काम करना लोगों के लिए सपने से कम नहीं है। फेरारी, लेम्‍बोर्गिनी, डुकाटी, बुगाटी और एमवी अगस्टा के नाम ही से दिल की धडकन बढ जाती है।

यहां आपको हम बता रहे हैं ऑटो इंडस्टी के दस कूल जॉब के बारे में। ऑटो कंपनी में नौकरी में सपना देखने वालों के लिए ये किसी आश्चर्य से कम नहीं है।

10. सुपरकार इंजन बिल्डर:

10. सुपरकार इंजन बिल्डर:

इंजन बनाना एक कला है लेकिन साथ में ही तेज तर्रार और पावरफुल इंजन बनाने की काबिलयत भी जरूरी है। ये वकई में कूल जॉब हो सकती है। मर्सडीज एएमजी जीटी और निसान जीटी-आर के इंजन हैंड मेड होते है। उनके इंजन पर बनाने वाले का नाम और हस्ताक्षर भी होते हैं।

9. विंटेज कार रेस्टोरर:

9. विंटेज कार रेस्टोरर:

विंटेज कार बहुत खूबसूरती की मिशाल है लेकिन समय के साथ उनके पुरजे खराब होने लगते है। उनको सही समय पर दुरूस्त करना बहुत जरूरी है। जो लोग ये काम करते हैं वो बहुत ज्यादा टैलेंटेड होते हैं अगर वो नहीं होते तो विटेंज कार कहीं खो चुकी होती। हम बहुत सारे विटेंज कार को देख भी नहीं पाते।

8. कस्टम कार बिल्डर्स:

8. कस्टम कार बिल्डर्स:

अगर सोचिये कार डिजाइन करना महान और रिडिजाइन करना कूल है। ऐसे में बहुत क्रिएटिव माइंड और उत्सुक जिसे अनोखा करने की कोशिश की ललक हो जो आजतक किसी नहीं किया हो ये पहचान है कस्टम कार बनाने वालो की। चिप फूस के जैसे डिजाइर ने ऐसा मास्टरपीस बना दिया है जो कि कल्पना से परे है।

7. रॉयल फैमली शोफर:

7. रॉयल फैमली शोफर:

जरा सोचिए जिंदगी कितनी रंगीन होगी अगर सिर्फ लग्जरी कार चलााना हो और उसके लिए हमें ढेर सारे पैसे भी मिले। एक रईस परिवार का ड्राईवर बनना कितना रोमांचकारी होगा। ये तो वैसा ही होगा कि देश राजा रानियों पर निर्भर करता है और राजा रानी अपने ड्राईवर पर।

6 ऑटो शो बेब्स:

6 ऑटो शो बेब्स:

क्यों न हीरो हिरोइन की तरह स्किमी आउटफिट पहन कर खूबसूरत गाडियो के आसपास पोज मारना हो तो कैसा हो। वो ऐसे लोगों के साथ जिनकी नजर आप पर हो ये ऐसे नौकरी होगी जिस पर हर किसी की नजर होगी।

5 कंपनी सीइओ:

5 कंपनी सीइओ:

दूसरों से काम निकलवाना और इंफो लेना आपको पसंद है तो ये सीईओ ही करते हैं जैसे फौक्‍सवेगन एजी के बोर्ड ऑफ़ मैनेजमेंट प्रो. डॉक्टर मार्टिन विंटरकार्न करते है। उसके बदले में उनको इतना पैसा मिलता है जिससे वो हर महीने एक नई कार खरीद सकते है।

उनकी अनुमानित तनख्वाह करीब 25 मिलियन सालाना होगी।

4 डाईनो बेंच टेस्टर:

4 डाईनो बेंच टेस्टर:

कल्पना करें लैपटाप के सामने सारा दिन बैठना, लेकिन सुपरकार में बैठकर निश्चित सीमा में चक्कर काटना कितना रोमांचकारी होगा। उसके बाद कार ओनर से बताना कि इसको और पॉवर की जरूरत है। इस तरह पैसे भी कमाया जाता सकता है।

3 फार्मूला वन सेफ्टी कार डाइवर:

3 फार्मूला वन सेफ्टी कार डाइवर:

इस काम की शुरूआत ब्रेंड मेलेंडर ने सन 2000 से की। उनका काम है रफ्तार को काबू में रखना सुरक्षा के दौरान ताकि एफवन की कार की टायर और ब्रेक ज्यादा ठंडी न हो सके।

2 मोटोजीपी टेस्ट राइडर:

2 मोटोजीपी टेस्ट राइडर:

अगर किसी को लगता है कि मोटरसाइकिल रेस जैसे जॉब उनके लिए कूल जॉब हो सकती है तो इस बारे में सोचें जो अपनी मोटरसाइकिल की टेस्ट राइडिंग करके रेस के पहले बाइक डेवलेपमेंट में हेल्प करते है। मोटोजीपी टेस्ट राइडर्स का बहुत योगदान है मोटोजीपी रेस के लिए।

अब ये लोगों पर छोड देनो चाहिए क्या है बेहतरीन जॉब दुनिया में। इसके लिए अगली स्लाइड पर क्लिक करें।

1 एडिटर ड्राइवस्पार्क:

1 एडिटर ड्राइवस्पार्क:

ये पूरी तरह संभव है कि संसार की बेहतरीन जॉब यहां मिल सकती है। हम कारों, मोटरसाइकिलों के बारे में लिखते हैं, और ड्राइव और राइड भी उन्हें करते है। सबसे अच्छा तरीका ऑटोमोबाइल ज्ञान का विस्तार करने और अपने कौशल को आगे बढ़ाते रहने के लिए पढ़ते रहिये।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 10 coolest jobs in the automobile world. These jobs are quite possibly the most coolest jobs which any automobile enthusiast would love to do.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X