TOP 11 : ये हैं भारत की टॉप फ्यूल एफिशिएंट कारें, दमदार माइलेज और शानदार फीचर्स है इनकी खूबी

By Praveen

भारतीय ग्राहक जब कभी कार खरीदने के लिए सोच रहा होता है तो अमूमन सबसे पहले उसके ज़ेहन में यही सवाल घूम रहा होता है - माइलेज कितना होगा? यहां तक कि कई बार खरीदार को ब्रांड या मॉडल से भी फर्क नहीं पड़ता, वो सिर्फ माइलेज को ही तवज्जो देता है।

सोलर इंपल्‍स2 : जानें कार के वज़न से भी हल्‍के इस सोलर विमान से जुड़े कुछ रोचक तथ्‍यों के बारे में

ड्राइवस्पार्क हिंदी आपको आपकी पसंदीदा फ्यूल एफिशिएंट कार चुनने में आपकी मदद कर रहा है। हम आपको माइलेज के घटते क्रम में कारें दिखा रहे हैं। आखिरी स्लाइड में आपको दिखेगी सबसे अधिक माइलेज देने वाली भारतीय कार। देखें स्लाइडशो।

10. शेव्रोले बीट

10. शेव्रोले बीट

शेव्रोले बीट में 936 सीसी का 3 सिलिंडर इंजन लगा है, जो कि 58 बीएचपी की ताकत के साथ 150 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।

आॅटोमोटिव रिसर्च असोसिएशन आॅफ इंडिया की मानें तो यह कार 25.44km/l का माइलेज देती है। इस कार के डीजल वर्जन की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 5.05 लाख रुपये है।

9. होंडा अमेज

9. होंडा अमेज

होंडा अमेज में 1.5 लीटर वाला डीजल इंजन लगा है। यह 98बीएचपी की ताकत के साथ 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका एसओएचसी 4 सिलिंडर डीजल इंजन 25.8km/l का माइलेज देता है। इस कार की दिल्ली में एक्स शोरूम प्राइस है 6 लाख 42 हजार रुपये।

8. फोर्ड फिगो (टाई)

8. फोर्ड फिगो (टाई)

मारूति सुजुकी स्विफट के जवाब में उतारी गई फोर्ड फिगो 1.5 लीटर इंजन के साथ आती है। यह 99 बीएचपी की ताकत के साथ 215 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।

यह हैचबैक कार 25.83km/l का माइलेज देती है। दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत है 6 लाख 26 हजार रुपये।

8. फोर्ड फिगो एस्पायर (टाई)

8. फोर्ड फिगो एस्पायर (टाई)

फिगो एस्पायर एक 4 मीटर सेडान कार है जो कि फिगो हैचबैक का ही वर्जन है। इसमें 1.5 लीटर इंजन लगा है जो कि 99 बीएचपी की ताकत के साथ 215 न्यूटर मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।

एआरएआई के मुताबिक, यह कार 25.83 km/l का माइलेज देती है। दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत है 6 लाख 31 हजार रुपये।

7. होंडा सिटी

7. होंडा सिटी

1.5 लीटर डीजल इंजन वाली यह सेडान 4 सिलिंडर ​से लैस है। इसका इंजन 98 बीएचपी की ताकत के साथ 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। यह 26 km/l तक का माइलेज देने में सक्षम है। दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत है 9 लाख 22 हजार रुपये।

6. मारूति सुजुकी स्विफट डिज़ायर

6. मारूति सुजुकी स्विफट डिज़ायर

मारूति की यह कार 1.3 लीटर डीजल इंजन से लैस है। 4 सिलिंडर वाली यह कार 74 बीएचपी की ताकत के साथ 190 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करती है।

26.59km/l के माइलेज के चलते यह लोगों की पसंद है। दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत है 5 लाख 99 हजार रुपये।

5. टाटा टिएगो

5. टाटा टिएगो

मशहूर फुटबॉलर लियोनल मेसी इस कार को एंडॉर्स कर रहे हैं। यूथ सेगमेंट को अट्रैक्टक करने के लिए हाल ही लॉन्च हुई इस कार में 3 सिलिंडर वाला 1.05 लीटर डीजल इंजन लगा है।

यह 69 बीएचपी की ताकत के साथ 140 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका माइलेज है 27.28 किलोमीटर प्रति लीटर। दिल्ली में इसकी शुरुआती प्राइसिंग है 3 लाख 94 हजार रुपये।

4. होंडा जैज

4. होंडा जैज

1.5 लीटर डीजल इंजन वाली यह हैचबैक 98बीएचपी की ताकत के साथ 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करती है। यह 27.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत है 6 लाख 79 हजार रुपये।

3. मारूति सुजुकी बलेनो

3. मारूति सुजुकी बलेनो

मारूति की यह लेटेस्ट हैचबैक मारूति के नेक्सा शोरूम में मिल सकती है। इसका माइलेज भी काफी शानदार है।

2. मारूति सुजुकी सेलेरियो

2. मारूति सुजुकी सेलेरियो

मारूति की लेटेस्ट और सबसे सस्ती डीजल कार है सेलेरियो। 793सीसी डीजल इंजन दो सिलिंडर के साथ आते हैं। ये 46 बीएचपी की ताकत के साथ 125 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करते हैं।

इसका माइलेज है 27.62 किलोमीटर प्रति लीटर। दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत है 4 लाख 72 हजार रुपये।

1. मारूति सुजुकी सियाज़

1. मारूति सुजुकी सियाज़

यह कार फिलहाल सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट कार मानी जा रही है। 1.3 लीटर डीजल इंजन लगा है जो कि 89 बीएचपी की ताकत के साथ 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।

इसका एसएचवीसी तकनीक आधारित इंजन 28.09 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में मदद करता है। दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत है 8 लाख 22 हजार रुपये।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ऑफ बीट
English summary
If you've ever gone hunting for a brand new car, the first question after the price of the vehicle is usually 'What's the Mileage?' This ingrained mentality of asking about the mileage of any vehicle no matter what brand, make or model, is something that all of us as Indians do on an almost everyday basis. This frugality sometimes makes us compromise on what car we bring home, just because the one we originally wanted to buy wasn't fuel efficient enough. So let's take a look at the most frugal fuel sipping cars in the country.
Story first published: Tuesday, April 26, 2016, 13:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X