तस्‍वीरों में देखिये, दुनिया की टॉप 10 सबसे महंगी नौकाएं जिनकी कीमत जान दंग रह जायेंगे

By Ashwani

ये दुनिया एक से बढ़कर एक आश्‍चर्यो से भरी पड़ी है, विशेषकर समुंद्र की दुनिया जितनी रहस्‍यमयी होती है उतनी ही रोमांचक और खर्चीली भी। हर किसी की दिली ख्‍वाहीश होती है कि वो एक बार समुंद्र के सीने पर दौड़ते हुये जहाजों की सवारी का मजा ले।

इसी को ध्‍यान में रखकर हम आज आपके लिये लेकर आयें हैं दुनिया की सबसे महंगी याट की लिस्‍ट, याट का मतलब है प्राइवेट नौकाएं जिनका प्रयोग व्‍यक्तिगत तौर पर किया जाता है। आप इन नौकाओं की कीमत और इनके फीचर्स जानकर आप हैरान हो जायेंगे।

10- द राइजिंग सन : 200 मीलियन

10- द राइजिंग सन : 200 मीलियन

ये है द राइजिंग सन, ये हमारी सूची में 10वें स्‍थान पर है। ये ओरेकल के सीईओ लैरी एलिसन की प्राइवेट याट है। इस नौका में हर उस आधुनिक सुविधाओं को शामिल किया गया है जिसकी आप कल्‍पना मात्र कर सकते हैं। इसके भीतर का नजारा किसी 5 स्‍टार होटल से कम नहीं है। इस याट की कीमत 200 मीलियन डॉलर है।

09- सेवेन सीज : 200 मीलियन

09- सेवेन सीज : 200 मीलियन

ये है सेवेन सीज, इस याट का निर्माण डच शिपयार्ड ओसियेनो ने किया है। इस नौका पर ही अपना व्‍यक्तिगत जिम, हैलीपैड और प्राइवेट डेक है। इस शिप पर कुल 12 मेहमानों के रूकने की पूरी व्‍य‍वस्‍था है इसके अलावा इस याट पर कुल 26 क्रू मेंबर है जो कि मेहमानों की खातीरदारी करते हैं। इस याट की कीमत भी 200 मीलियन है। इस याट के मालिक स्‍टीवन स्‍पीलबर्ग हैं।

08- लेडी मौरा : 210 मीलियन डॉलर

08- लेडी मौरा : 210 मीलियन डॉलर

सउदी अरब के शेख अपने लग्‍जरी लाईफस्‍टाईल के लिये दुनिया भर में मशहूर हैं। दुनिया में रईसों की कोई फेहरिस्‍त बनें और सउदी अरब से किसी व्‍यक्ति को शामिल न किया जाये ऐसा संभव ही नहीं हैं। जी हां, सउदी के मशहूर बिजनेसमैन नासिर अल-राशिद इस याट के मालिक हैं। आप इस याट को देखकर ही इसके भीतर के नजारों का अंदाजा लगा सकते हैं। इसकी कीमत 210 मीलियन है।

7- अल मिरकाब : 250 मीलियन

7- अल मिरकाब : 250 मीलियन

ये है मशहूर अल मिरकाब याट। ये याट कतर के प्रधानमंत्री हमद बिन जसीम बिन जबर अल थानी की है। इस याट को टिम हेवूड ने डिजाइन किया है और इसका निर्माण पीटर स्‍कीफबाउ वेवेलफ्लेच यार्ड ने किया है। इस याट पर कुल 10 सूट है जिनमें 24 मेहमान आराम से रह सकते हैं। इस याट की कीमत 250 मीलियन डॉलर हैं।

6- दिलबर : 263 मीलियन

6- दिलबर : 263 मीलियन

रूस के मशहूर बिजनेसमैन अलिसर उस्‍मानो इस दिलबर याट के मालिक‍ हैं। इस याट का निर्माण सन 2008 में किया गया था, तब से लेकर आज तक ये याट समुंद्र के सीने पर लगातार फर्राटा भर रहा है। इस याट का निर्माण भी टिम हेवूड ने ही किया गया है। इस याट पर कुल 20 मेहमानों की ठहरने की व्‍यवस्‍था है। इस याट की कीमत 263 मीलियन डॉलर है।

5- अल सइद : 300 मीलियन

5- अल सइद : 300 मीलियन

इस याट के नाम ही इसके मालिक का नाम छुपा हुआ है। जी हां, ओमान के सुल्‍तान कबूस बिन सइद अल सइद इस याट के मालिक हैं। इस याट का निर्माण सन 2008 में ही किया गया था, और सबसे खास बात ये कि ये दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा याट है। इस याट पर कुल 70 मेहमानों के ठहरने की व्‍यवस्‍था है और इस पर कुल 154 क्रू मेंबर रहते हैं।

4- सुपरयाट ए : 323 मीलियन

4- सुपरयाट ए : 323 मीलियन

रूस के मशहूर बिजनेसमैन एंड्रे मैल्‍केन्‍के इस सुपरयाट के मालिक हैं। इस शानदार नौका को मशहूर डिजायनर फिल्‍प स्‍टॉर्क ने डिजाइन किया है। हालांकि आकार और सुविधाओं के मामले में इस याट जैसा शानदार कोई दूसरा नहीं है लेकिन इस याट पर महज 14 मेहमानों के ठहरने की व्‍यवस्‍था की गई है। इसके अलावा इस नौका पर कुल 43 क्रू मेंबर सदैव रहते हैं। इस याट की कीमत 323 मीलियन डॉलर है।

3- दुबई : 350 मीलियन डॉलर

3- दुबई : 350 मीलियन डॉलर

जैसा कि इस याट का नाम मशहूर दुबई शहर के नाम पर है, इसके लग्‍जरी होने का अहसास इसका नाम खुद करा देता है। इस याट के पिछे एक छोटी सी कहानी छिपी है, जी हां, बुरनेई के सुल्‍तान जफरी बोल्‍किया ने इस याट का निर्माण सन 1996 में शुरू कराया था, लेकिन आर्थिक समस्‍या के चलते इसका निर्माण रोक दिया गया। लेकिन इसके पांच वर्षो के बाद सन 2001 में युनाईटेड अरब अमिरात के प्रधानमंत्री शेख मु‍हम्‍मद बिन राशिद अल मकतूम ने इस प्रोजेक्‍ट को अपने हाथ में ले लिया और इसका निर्माण कराया। इसकी कीमत 350 मीलियन डॉलर है।

2- एकलिप्‍स

2- एकलिप्‍स

एकलिप्‍स एक बेहद ही शानदार याट है, इसकी खूबसुरती और सुविधाओं के बारें में बात करें तो खुद उसकी ही आलोचना होगी। जी हां, ये दुनिया की दूसरा सबसे बेहतर और महंगा याट है। 528 फिट लंबे इस याट पर कुल 24 मेहमान और 70 क्रू मेंबर की ठहरने की व्‍यवस्‍था है। रूस के मशहूर उधोगपति रोमन एब्रोमोविच इस याट के मालिक है, इसकी कीमत 800 मीलियन डॉलर है।

1- स्‍ट्रीट ऑफ मोनैको

1- स्‍ट्रीट ऑफ मोनैको

ये है दुनिया की सबसे महंगी याट, इसक कीमत 1 बीलियन डॉलर है। इसकी कीमत से ही आपकी सुख सुविधाओं का अंदाजा लगा सकते हैं। आपको बता दें कि, ये महज एक याट नहीं बल्कि समुंद्र के सीने पर दौड़ता एक शानदार शहर है। जी हां, इस याट पर, स्विमींग पूल, हैलीपैड, जिम, रेस्‍टोरेंट, राजमहल सरीखे भवन, ऑफिस, डेक और वो सबकुछ जिसकी एक इंसान को उसके जीवन में जरूरत पड़ती है वो सारी चीजें मौजूद है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ever wondered about world's most expensive rides on sea. Here we are presenting a pictorial about top 10 world's most expensive yacht in the world.
Story first published: Monday, July 13, 2015, 15:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X