दुनिया के 10 सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक जो आपके होश उड़ा देंगे

By अश्‍वनी तिवारी

आपने अपने जीवन में कई बार ट्रेन में सफर किया होगा, कई बार मुश्किलों का सामना भी किया होगा और कई बार यात्रा के दौरान आपका दिल रोमांच से भी भर आया होगा। लेकिन क्‍या आपने कभी ऐसे रेलवे रूट पर यात्रा किया है जो आपको मौत से सामना कराते हुये जिंदगी से रूबरू कराये।

आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसी खतरनाक यात्रा कौन करना चाहेगा, लेकिन घबराइये मत जनाब दुनिया में इंजीनियरों की एक ऐसी जमात है जिसने अपने हुनर और विज्ञान के बूते उन मुश्किल रास्‍तों पर रेलवे ट्रैक की दुनिया बिछाई हैं जहां कुदरत ने भी अपने हाथ खड़े कर लिये हों।

आज हम आपको ऐसे ही कुछ खतरनाक रेलवे ट्रैक से रूबरू करायेंगे जो दुनिया के सबसे खतरनाक रेल रूट के रूप में जाने जाते हैं। तो आइये तस्‍वीरों में देखते हैं दुनिया के टॉप 10 सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक जो आपको होश उड़ा देंगे।

दुनिया के 10 सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक जो आपको होश उड़ा देंगे।

आगे नेक्‍स्‍ट स्‍लाईड पर क्लिक करें और तस्‍वीरों में देखें दुनिया के बेहतरीन और खतरनाक रेलेवे ट्रैक।

1. कुरांडा स्केनिक रेलवे

1. कुरांडा स्केनिक रेलवे

ये रेल ट्रैक ऑस्ट्रेलिया में बैरोन गोर्ज नेशनल पार्क से होकर गुजरती है। सबसे खास बात ये है कि इस ट्रैक के पास में ही एक बड़ा वॉटर फॉल (झरना) है। जब ट्रेन इस ट्रैक से गुजरता है तो झरने का पानी ट्रेन में यात्रियों को भीगोने में कोई कसर नहीं छोड़ता है, ट्रैक की इस अद्भुत छटा के पिछे लोगों के दिल में डर भी रहता है क्‍योंकि यहां से आस-पास का नजारा रोमांचक होने के साथ ही खतरनाक भी होता है।

2. आर्गो गेडे ट्रेन रेलरोड

2. आर्गो गेडे ट्रेन रेलरोड

ये रेल ट्रैक इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में है। ये रेल ट्रैक घाटियों और नदियों से होकर गुजरती है। आपको बता दें कि, इसी रूट पर सन 2002 में एक हादसा भी हुआ था। इस ट्रैक पर सफर करने के दौरान आप उंचाई से नीचे फैली हरियाली का आनंद ले सकते हैं।

3. आउटेनिक्वा रेलवे ट्रैक

3. आउटेनिक्वा रेलवे ट्रैक

ये रेल ट्रैक दक्षिण अफ्रीका में स्थित है, और ये ट्रैक आपको ऑटेनिक्वा ट्रांसपोर्ट म्यूजियम तक का सफर कराती है। नीचे बहती हुई नदी और उपर दौड़ती ट्रेन कई संकरे रास्‍तों से होकर गुजरती है। कई बार लोगों को इस ट्रेन में सफर के दौरान डर भी लगता है।

4. कंबर्स और टोलटेक रेलरोड

4. कंबर्स और टोलटेक रेलरोड

अमेरिका के प्रांत न्यू मेक्सिको में यह रेलवे रूट बहुत पुराना है। सन् 1880 के बाद से ट्रेनों के लिए राहभरे कांटों की तरह है। ट्रैक की ऊंचार्इ काफी है और फ्रेम भी अलग टाइप का है, हादसा हुआ तो जान बचा पाना नामुमकिन है।

5. ट्रेन ए लास न्यूब्स

5. ट्रेन ए लास न्यूब्स

ये शानदार रेल ट्रैक अर्जेंटीना में स्थ्ति है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये ट्रैक कुल 21 सुरंग और 13 पुलों से होकर गुजरता है। कर्इ बार तो इतने घुमाव आते हैं कि ट्रेन किसी सांप की तरह पटरियों पर घुमती हुई प्रतित होती है।

6. ह्वाईट पास और यूकान रूट

6. ह्वाईट पास और यूकान रूट

ये ट्रैक अमेरिका के प्रांत अलास्‍का में बनाई गई है। इस ट्रैक की सबसे बड़ी विशेषता ये है कि ये ट्रैक बर्फिले क्षेत्रों से होते हुये गुजरता है और सैलानियों को ये ट्रैक बेहद पसंद आता है।

7. चेन्नई टू रामेश्वरम रूट

7. चेन्नई टू रामेश्वरम रूट

अभी तक हमने आपको विदेशों के रेलवे रूट के बारें में बताया है ये है भारत की शानदार रेलवे ट्रैक जो अपने आप में इंजीनियरिंग का शानदार नमूना है। जी हां, ये ट्रैक चेन्‍नई से रामेश्‍वरम तक सीधे जाती है और आपको बता दें कि, ये ट्रैक समुंद्र तल पर बनाई गई है। कई बार पानी का स्‍तर बढ़ने पर ये ट्रेन पानी को चीरते हुये आगे बढ़ती है। एक बार इस ट्रैक का अनुभव जरूर लें।

8. जार्जटाउन लूप रेलरोड

8. जार्जटाउन लूप रेलरोड

ये ट्रैक अमेरिका के कोलोरेडा में बनाया गया है। इस ट्रैक को दो पहाडों को जोड़ने के लिये बनाया गया है। नीचे हजारों फिट गहरी खाई और उपर फर्राटा भरती ट्रेन सबको रोमांचित करती है।

9. नेरिज डेल डियाब्लो

9. नेरिज डेल डियाब्लो

नेरिज डेल डियाब्लो रेलवे दुनिया की सबसे डरावनी सवारियों में से एक है। यह समुद्र तट से करीब 9,000 फीट ऊंचार्इ पर एंडीज पर्वतमाला का सफर कराती है। इसे शैतान की नाक वाली ट्रेन भी कहा जाता है।

10. मिनामिआसो रेलवे ट्रैक

10. मिनामिआसो रेलवे ट्रैक

ये रेलवे ट्रैक जापान के मिनामिआसो शहर में बनाया गया है। 17.7 किलोमीटर लंबे इस ट्रैक का निर्माण सन 1928 में किया गया था। इस रेलवे ट्रैक पर कुल 9 स्‍टेशन है। दो पहाडों के बीच जो पुल बनाया गया है वो काफी पुराना है लेकिन समय-समय पर इसकी मरम्‍मत की जाती है। चारो तरफ से पहाडों से घिरे इस ट्रैक पर सफर करना भी एक शानदार रोमांच का अनुभव कराता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ever wondered about dangerous railway tracks, Here we are presenting a pictorial about the top 10 most dangerous railway track/train routes in the World.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X