भारत में इन 10 मुख्‍य वजहों से होते हैं सड़क हादसे

By Ashwani K

हाल ही में नेशनल क्राइम रिपोर्ट ब्‍यूरो (एनसीआरबी) ने देश में होने वाले सड़क हादसों के बारें में एक रिपोर्ट पेश की है। जिसे देखने के बाद यह साफ हो गया है कि भारत सड़क हादसों के मामले में सबसे अव्‍वल है। इतना ही नहीं, देश का सबसे बड़ा राज्‍य उत्‍तर प्रदेश सड़क हादसों के मामले में नंबर 1 की पोजिशन पर है।

इस रिपोर्ट के अनुसार पिछले वर्ष 2014 में भारत में प्रतिघंटा 16 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है। इतना ही नहीं पिछले वर्ष देश में कुल 1.41 लाख लोग सड़क हादसे के कारण मौत के मुंह में चले गयें। इन सब आंकड़ों को पढ़कर किसी के भी रौंगटे खड़े हो जायेंगे।

यही हमारे साथ भी हुआ, जिसके बाबत ड्राइवस्‍पार्क टीम ने देश में होने वाले इन सड़क हादसों के पिछे छिपे कारणों को जानने की कोशिश की। काफी पड़ताल के बाद हमारे सामने 10 ऐसे मुख्‍य कारण आये जिनकी वजह से रोजाना न जाने कितने लोग हादसों के शिकार बन रहें हैं।

आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से जानते हैं देश में होने वाले सड़क हादसों के 10 मुख्‍य कारण:

भारत में इन 10 मुख्‍य वजहों से होते हैं सड़क हादसे

आगे नेक्‍स्‍ट स्‍लाईड पर क्लिक करें और जानें भारत में होने वाले सड़क हादसों के 10 मुख्‍य कारण।

1• मोबाइल फोन का प्रयोग:

1• मोबाइल फोन का प्रयोग:

निश्‍चय ही आज के समय में मोबाइल फोन हमारी दिनचर्या का एक अभिन्‍न अंग हो गया है। कभी-कभी तो हम मोबाइल के बिना अपने जीवन के बारें में कल्‍पना भी नहीं कर सकते हैं। लेकिन यही मोबाइल देश में सड़क हादसों का मुख्‍य कारण बनता जा रहा है। जी हां, आये दिन सड़क पर वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने के कारण कई लोग हादसों का शिकार होते हैं।

2• ओवर स्‍पीडिंग

2• ओवर स्‍पीडिंग

भारत में ओवरस्‍पीडींग यानी की तेज गति से वाहन चलाना भी एक पैसन बनता नजर आ रहा है। जिस प्रकार देश में एक से बढ़कर एक हाई स्‍पीड वाहन आये हैं ठिक वैसे ही इनके प्रयोग से ओवरस्‍पीडिंग के चलते हादसों की संख्‍या भी बढ़ी है। तेज गति के चलते बहुत से लोगों ने सड़क पर दम तोड़ा है।

3• ड्रंक एंड ड्राइव

3• ड्रंक एंड ड्राइव

ड्रंक एंड ड्राइव, यानी की शराब पीकर गाड़ी चलाना। मेरे अनुसार देश में होने वाले सड़क हादसों का सबसे मुख्‍य कारण 'ड्रंक एंड ड्राइव' ही है। जी हां, इसका प्रचलन युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है और थोड़े से एडवेंचर के चक्‍कर में न जाने कितने लोग नशे में सड़क पर मौत के खेल को अंजाम दे रहें हैं।

4• चालक का भ्रमित होना:

4• चालक का भ्रमित होना:

सड़क पर वाहन चलाते समय चालक ज्‍यादातर भ्रमित होते हैं, उनका ध्‍यान सड़क के बजाय इधर-उधर की बेवजह की बातों पर ज्‍यादा होता है। मसलन वाहन में चलता तेज संगीत, बातूनी सहयात्री आदि। इस कारण से भी देश में बहुत से हादसे हुये हैं।

5• रेड़ लाईट जंपिंग :

5• रेड़ लाईट जंपिंग :

जल्‍दी तो आज के समय देश में हर किसी को है, हमारा देश की हालत उस आधी भरी हुई गागर की तरह हो गई है जो न तो विकसीत है और ना विकास का पूंछ छोड़ने के लिये तैयार है। बेवजह सभी को जल्‍दी है और इसी के चलते हर कोई सड़क पर रेड लाईट क्रॉसिंग को तोड़ने में अपनी सफलता समझता है और दूसरे वाहनों के बारें में सोचना भूल जाता है।

6• सेफ्टी फीचर्स को नजरअंदाज:

6• सेफ्टी फीचर्स को नजरअंदाज:

भारतियों के बीच वाहनों को लेकर जो धारणा है वो कुछ ऐसी है कि उनकी कार चमकदार, स्‍पेशिएस, स्‍पीडी और दमदार होनी चाहिये भले ही उसमे सुरक्षा फीचर्स की कमी हो। खैर ये तो बात च्‍वाइस की हो गई लेकिन जो स्‍टैंडर्ड फिचर्स है जैसे सीट बेल्‍ट आदि जो आज के समय में हर गाड़ी में मौजूद है उनका प्रयोग करने में भी लोग लापरवाही दिखाते हैं। शायद यही वजह है कि हादसों में मौत का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है।

7• ओवरटेकिंग:

7• ओवरटेकिंग:

ऐसा कई बार देखा जाता है कि, सड़क पर वाहन चलाते समय लोग खुद को लोग किसी रेसर से कम नहीं समझते हैं, और ओवरटेकिंग करना अपना हुनर मानते हैं। ओवरटेक करना गलत नहीं है लेकिन गलत तरीके से ओवरटेक करना कत्‍तई सही नहीं है। इससे न केवल आपकी जान खतरे में होती है बल्कि सड़क पर मौजूद दूसरों की जिंदगी को भी आप खतरे में डालते हैं।

8• सड़क पर जानवर:

8• सड़क पर जानवर:

आज के समय में ये एक बड़ी समस्‍या बनती जा रही है, जी हां जिस तरह हम जंगलों को काट कर कंक्रीट के जंगल बढ़ा रहें हैं उसके चलते ये होना लाजमी था। कई बार सड़क पर जानवरों के आ जाने से हादसे होते हैं, और लोगों को अपनी जान तक से हाथ धोना पड़ता है।

9• सड़क के नियमों की अनदेखी:

9• सड़क के नियमों की अनदेखी:

ये बात तो दावे के साथ कही जा सकती है कि सड़क के नियमों के बारें में भारत में लगभग 75 प्रतिशत लोगों को जानकारी नहीं होती है। इसका मुख्‍य कारण गलत तरीके से लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस का मिल जाना भी है। सड़क पर नियमों के पालन न करने के चलते ही बहुत सारे हादसे होते हैं।

10• इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर की कमी:

10• इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर की कमी:

जहां एक तरफ हम देश को आगामी 2020 तक ऑटो हब बनाने का सपना देख रहें हैं वहीं देश के रोड इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर पर हमारा कोइ्र ध्‍यान नहीं हैं। जी हां, देश में 350किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ने वाले वाहन तो मौजूद हैं लेकिन 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से भी वाहन चलाने वाले सड़क मौजूद नहीं हैं। सड़कों की खस्‍ता हालत भी देश में सड़क हादसों का मुख्‍य कारण है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ever wondered about, what are the major causes of road accidents in India? Here are the top 10 reasons behind the road accidents in India.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X