टाइगर श्राफ ने फरारी के ऊपर से मारी बैक फ्लिप, बताया 'लोग ऐसे चलाएंगे कार'

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्राफ को उनके बेहतरीन स्टंट के लिए जाना जाता है। टाइगर श्राफ कई फिल्मों में बेहतरीन एक्शन स्टंट कर चुके हैं, जिसके लिए वो घंटों प्रैक्टिस करते हैं। आपको बता दें कि हाल ही में एक्शन हीरो टाइगर श्राफ ने एक वीडियो शेयर की है।

Tiger Shroff Backflips Over A Ferrari 458 Italia: टाइगर श्राफ ने फरारी के ऊपर से मारी बैक फ्लिप

अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए हुए टाइगर श्राफ ने यह लिखा है कि लॉकडाउन के बाद लोग कुछ इस तरह से कार ड्राइव करेंगे। इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक फरारी 458 तेज रफ्तार से आ रही है।

Tiger Shroff Backflips Over A Ferrari 458 Italia: टाइगर श्राफ ने फरारी के ऊपर से मारी बैक फ्लिप

वहीं टाइगर श्राफ दूसरी ओर मुंह करके उसके सामने खड़े हैं। लेकिन जैसे ही यह कार टाइगर के पास आती है, वो एक बैक फ्लिप मार कर उस कार से टकराने से बच जाते हैं। आपको बता दें कि यह वीडियो टाइगर की ही एक मूवी का एक्शन सीन है।

Tiger Shroff Backflips Over A Ferrari 458 Italia: टाइगर श्राफ ने फरारी के ऊपर से मारी बैक फ्लिप

आपको बता दें कि टाइगर ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किया है और अब तक इसे 2.3 मिलियन लोग देख चुके हैं। टाइगर श्राफ के फैन्स ने इस वीडियो को लाइक किया है और बहुत से कमेंट भी किए हैं।

Tiger Shroff Backflips Over A Ferrari 458 Italia: टाइगर श्राफ ने फरारी के ऊपर से मारी बैक फ्लिप

आपको बता दें कि इन फिल्मों में दिखाए जाने वाली सभी स्टंट को पूरी सुरक्षा और सावधानी को ध्यान में रखकर किया जाता है। इसके साथ ही इनमें कई स्टंट ऐसे भी होते हैं जो प्रोफेशनल स्टंटमैन द्वारा किए जाते हैं, जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी ऐसे ही स्टंट किए हैं।

Tiger Shroff Backflips Over A Ferrari 458 Italia: टाइगर श्राफ ने फरारी के ऊपर से मारी बैक फ्लिप

ऐसे स्टंट को बिना किसी प्रोफेशनल की निगरानी में करना और घर पर करना बेहद खतरनाक हो सकता है और इससे घाटक चोटें या मौत भी हो सकती है। फिल्मों में इस स्टंट का इस्तेमाल सिर्फ दर्शकों के मनोरंजन के लिए किया जाता है।

Tiger Shroff Backflips Over A Ferrari 458 Italia: टाइगर श्राफ ने फरारी के ऊपर से मारी बैक फ्लिप

ध्यान देने वाली बात यह है कि फिल्मों में जिन स्टंट को दिखाया जाता है, उनमें से बहुत से स्टंट भौतिक विज्ञान को मात देते हैं, लेकिन देखने में असली लगते हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि ऐसे स्टंट को करने के लिए कम्प्यूटर जनरेटेड इमेजनरी तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tiger Shroff Backflips Over A Ferrari 458 Italia Video Goes Viral Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X