जिस Tesla Car की Safety की कर रहा था तारीफ, उसी कार में व्यक्ति ने गंवा दी जान

दुनिया में चालक रहित वाहन लाने वाली कंपनी टेस्ला (Tesla) आज विवादों में घिरी हुई है। हाल ही में ऑटोपायलट मोड (Autopilot Mode) में चलने वाली टेस्ला कारों के हादसे (Tesla Car Accidents) ने कंपनी की ऑटोपायलट तकनीक पर सवाल खड़ा कर दिया है। हालांकि, टेस्ला ने कभी भी अपनी इलेक्ट्रिक कारों का पूरी तरह सेल्फ ड्राइविंग (Self driving) होने का दावा नहीं किया और ग्राहकों को हमेशा चेतावनी देती है कि वे ड्राइवर सीट छोड़कर टेस्ला कार नहीं चलाएं। लेकिन इसके बावजूद कई ग्राहक फुल ऑटोपायलट मोड में कार चलाया जिससे वे दुर्घटना का शिकार हो गए।

जिस Tesla Car के सेल्फ ड्राइविंग मोड की कर रहा था तारीफ, उसी कार में व्यक्ति हुआ हादसे का शिकार

अभी हाल ही में अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर का एक व्यक्ति ऑटोपायलट मोड में अपनी टेस्ला कार चलाते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मरने वाले व्यक्ति पहचान 35 वर्ष के हेंड्रिक्सन के तौर पर की गई है। वह 5 मई को अपनी टेस्ला मॉडल 3 से कैलिफोर्निया आ रहा था।

जिस Tesla Car के सेल्फ ड्राइविंग मोड की कर रहा था तारीफ, उसी कार में व्यक्ति हुआ हादसे का शिकार

कैलिफोर्निया पुलिस ने बताया कि जब कार दुर्घटनाग्रस्त हुई तब वह ऑटोपायलट मोड में चल रही थी। हालांकि, बाद में पुलिस ने अपने बयान को सुधारते हुए कहा कि दुर्घटना के समय कार ऑटोपायलट मोड में चल रही थी या नहीं, इसकी जांच चल रही है।

जिस Tesla Car के सेल्फ ड्राइविंग मोड की कर रहा था तारीफ, उसी कार में व्यक्ति हुआ हादसे का शिकार

आपको बता दें कि यह व्यक्ति एक टिकटॉक (TickTok) अकाउंट भी चलता था जिसमे कुछ ही दिनों पहले उसने सेल्फ ड्राइविंग मोड पर टेस्ला मॉडल 3 कार चलाते हुए वीडियो शूट किया था। वीडियो में उसने बताया था कि यह दुनिया की सबसे 'बेहतरीन सेल्फ ड्राइविंग कार' है।

जिस Tesla Car के सेल्फ ड्राइविंग मोड की कर रहा था तारीफ, उसी कार में व्यक्ति हुआ हादसे का शिकार

उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर भी सेल्फ ड्राइविंग मोड में कार चलाते हुए वीडियो शेयर किया था और लिखा था, "घबराने की जरूरत नहीं है, मैं ऑटोपायलट मोड में कार चला रहा हूं।"

जिस Tesla Car के सेल्फ ड्राइविंग मोड की कर रहा था तारीफ, उसी कार में व्यक्ति हुआ हादसे का शिकार

इस हादसे के बाद हेंड्रिक्सन के परिवारवालों और टेस्ला के तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। कैलिफोर्निया की एक सड़क सुरक्षा एजेंसी पिछले कुछ महीनों के दौरान हुए दो दर्जन से अधिक टेस्ला कारों के हादसे की जांच कर रही है। बता दें कि पिछले महीने ही ऑटोपायलट मोड में चल रही टेस्ला कार हादसे का शिकार हुई थी जिसमें दो लोगों ने जान चली गई थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ticktoker dies in a crash while driving Tesla car in California details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X