TRENDING ON ONEINDIA
-
Pulwama Attack Update: पीएम आवास पर CCS मीटिंग जारी, रूस सहित कई देशों ने की हमले की निंदा
-
Stock Market : 100 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा Sensex
-
आओ सुनाए प्यार की एक कहानी, PUBG गेम खेलते-खेलते मिले दिल और हो गई शादी
-
इश्किया गजानन मंदिर, इश्क करने वालों की होती है मुराद पूरी
-
पाइरेसी के सख्त कानून के बाद भी- इंटरनेट पर लीक हुई 'गली बॉय'- 'पीएम मोदी' के निर्देश ताक पर
-
गैब्रियल ने जो रूट से समलैंगिक टिप्पणी के चलते मांगी माफी
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
तीन महिलाओं ने एक साथ साड़ी में किया यामाहा आर 15 की सवारी, वीडियो हुआ वायरल
आमतौर पर लोग महिलाओं को मोटरसाइकिल की राइडिंग के बारे में एक्सपर्ट नहीं मानते हैं लेकिन हाल ही में हैदराबाद से आया वीडियो खूब वायरल हो रहा है और जो भी इस वीडियो को देख रहा है सब हैरान हुए जा रहे हैं।
दरअसल यह वीडियो हैदराबाद के एक हाइवे का है जहां एक महिला यामाहा वाईजेडएफ आर 15 वी 2.0 की सवारी कर रही है और उस पर बाइक पर 2 अन्य महिलाएं भी सावर हैं। इस वीडियो की खास बात यह है कि ये महिलाएं जींस या टॉप ने नहीं बल्कि साड़ी पहने हुई हैं।
इस तरह देखा जाए तो भारत में ट्रिपल सवारी करना ही अपराध है। उपर से इन महिलाओं ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा था। यह पूरी तरह से असावधानी से ड्राइविंग करने का मामला बनता है और यह भी दर्शाता है कि किस तरह लोग सड़कों पर सुरक्षा नियमों की अनदेखी किया करते हैं।
हालांकि इन पर इस तरह का ऐसा कोई केस बनाया गया है। इस बात की अभी तो कोई जानकारी नहीं है लेकिन यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग पसंद भी कर रहे हैं, लेकिन ऐसे दौर में जब महिलाएं ट्रैफिक की जागरूकता को लेकर सड़कों पर लोगों को बार बार आगाह कर रही हैं ऐसे में किसी महिला द्वारा यह सवारी वास्तव में हैरान कर रही है।


DriveSpark की राय
किसी का बाइक चलाना अच्छा है या बुरा है यह बाद की बात है। सड़क पर सुरक्षा नियमों की अनदेखी कभी कभी जान पर आफत भी ला सकती है। यह हर एक को समझने की जरूरत है।
वायरल हो रहा वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।