Three SUVs Modified Into One SUV: इस मॉडिफाईड कार में हैं तीन कारें, पहचानो तो जानें

कार मॉडिफिकेशन विकसित बाजारों में काफी लोकप्रिय हैं। हालांकि, भारतीय भी इसमें पीछे नहीं है और वे अपनी कल्पना और रचनात्मकता का उपयोग करने से कभी पीछे नहीं हटते।आमतौर पर हम देखते हैं कि हमारी पसंदीदा कारें पूरी तरह से मॉडिफाई कर दी गई हैं और उन्हें नया रूप दे दिया है। लेकिन कुछ ऐसे भी माॅडिफायर हैं जो अपनी रचनात्मकता से कुछ नया कर के दिखाते हैं।

Three SUVs Modified Into One SUV: इस मॉडिफाईड कार में हैं तीन कारें, पहचानो तो जानें

हम बात कर रहे हैं केरल के एक कार माॅडिफायर की जिसने एक एसयूवी को ऐसे मॉडिफाई किया है जिससे उसमे तीन कारों की झलक दिखती है। कार को ध्यान से देखने पर पता चलता है की इसमें एक नहीं बल्कि तीन करें हैं।

Three SUVs Modified Into One SUV: इस मॉडिफाईड कार में हैं तीन कारें, पहचानो तो जानें

दरअसल, इस कार में महिंद्रा स्कॉर्पियो, मित्सुबिशी पजेरो और टाटा सिएरा के पुर्जों को बारीकी से लगाया गया है। मॉडिफिकेशन इतना परफेक्ट है कि कोई एक झलक में यह पता ही नहीं लगा सकता की इसमें तीन कारें हैं।

Three SUVs Modified Into One SUV: इस मॉडिफाईड कार में हैं तीन कारें, पहचानो तो जानें

मॉडिफाई करने वाले के द्वारा इन तीनो कारों को आफ्टर मार्केट से खरीदा गया है। कार के फ्रंट को महिंद्रा स्कॉर्पियो से लिया गया है जबकि दरवाजों को पजेरो से और खिड़कियों और रूफ को टाटा सिएरा से लिया गया है।

Three SUVs Modified Into One SUV: इस मॉडिफाईड कार में हैं तीन कारें, पहचानो तो जानें

इस मॉडिफाइड कार में किस कार का इंजन लगाया गया है इसका पता नहीं चला है। उम्मीद है कि इन्ही तीनो कार में से किसी का इंजन लगाया गया है। इस कार की वैद्यता की बात करें तो ऐसी करें सड़क पर वैद्य नहीं है।

Three SUVs Modified Into One SUV: इस मॉडिफाईड कार में हैं तीन कारें, पहचानो तो जानें

मोटर व्हीकल एक्ट (2019) में मॉडिफाइड कार, बाइक या किसी भी वाहन को चलाना गैरकानूनी बताया गया है। यानि ऐसी कारों को सड़कों पर चलाने से जुर्माना भरना पड़ सकता है या कार जब्त भी हो सकती है।

Three SUVs Modified Into One SUV: इस मॉडिफाईड कार में हैं तीन कारें, पहचानो तो जानें

ऐसे वाहन को चलाने के लिए इन्हे नाम पर रजिस्ट्रेशन होने जरूरी है। भारतीय मोटर व्हीकल कानून में केवल वैद्य वाहनों को उनके ओरिजिनल रूप में मान्यता दी गई है। वाहन में किसी भी तरह का मॉडिफिकेशन मान्य नहीं है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Three SUVs modified into one SUV Kerala car modification. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X