इस सोलर कार के सामने इलेक्ट्रिक कारें हुईं फेल, फुल चार्ज पर देती 1,600 किमी की रेंज

अमेरिका आधारित स्टार्ट-अप कंपनी अप्टेरा ईवी (Aptera EV) ने अपनी सोलर कार के प्रोटोटाइप का खुलासा किया है। यह एक हाइब्रिड कार है जो बैटरी और सोलर चार्जिंग दोनों पर चल सकती है। दिलचस्प बात यह है कि ये कार फुल चार्ज पर 1,000 मील (1609 किमी.) की रेंज देती है। यह कार एक फ्यूचरिस्टिक डिजाइन पर आधारित है जिसके चलते इसे 177 किमी/ घंटा की अधिकतम रफ्तार पर चल सकती है।

इस सोलर कार के सामने इलेक्ट्रिक कारें हुईं फेल, फुल चार्ज पर देती 1,600 किमी की रेंज

यह एक सोलर कार है इसलिए बिजली न रहने पर भी इसे धूप से चार्ज किया जा सकता है। केवल धूप से यह एक दिन में 64 किलोमीटर तक चलने के लिए चार्ज हो सकती है। अगर आप इस कार को 64 किलोमीटर से कम चलाते है तो आपको इसे कभी चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इस सोलर कार के सामने इलेक्ट्रिक कारें हुईं फेल, फुल चार्ज पर देती 1,600 किमी की रेंज

इस कार के बाहरी ढांचे पर सोलर पैनल लगे हैं जिससे यह धूप में पूरे दिन चार्ज होती रहती है। यहीं नहीं सड़क पर चलते हुए भी यह कार चार्ज होती है। इसे केवल सोलर पॉवर से 700 वॉट का चार्ज मिलता है। बात करें इस कार की बैटरी और मोटर की तो इसमें 150 किलोवाट ऑवर का पॉवरफुल मोटर लगाया गया है। कार मोटर इस कार को अलग-अलग तरह की सड़कों पर चलने के लिए पर्याप्त पॉवर देता है।

इस सोलर कार के सामने इलेक्ट्रिक कारें हुईं फेल, फुल चार्ज पर देती 1,600 किमी की रेंज

इस कार को एयरोडायनामिक आकर दिया गया है जिससे यह अपने ऊपर आने हवा के दबाव को कम करने में सक्षम है। हवा के दबाव को कम करने के लिए कार के पहियों को ढका गया है। कार का डिजाइन ऐसे तैयार किया गया है कि इसे कूलिंग में भी कोई समस्या न आए। इस कार के अंदर दो लोगों के बैठने की सीट और दो दरवाजे दिए गए हैं जो ऊपर की तरफ खुलते हैं।

इस सोलर कार के सामने इलेक्ट्रिक कारें हुईं फेल, फुल चार्ज पर देती 1,600 किमी की रेंज

फिलहाल कंपनी ने इस सोलर कार की कीमत 25900 डॉलर (करीब 21 लाख रुपये) तय की है। कंपनी इसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेचने के लिए बुकिंग शुरू कर चुकी है। इसे कंपनी की वेबसाइट पर बुक किया जा सकता है।

इस सोलर कार के सामने इलेक्ट्रिक कारें हुईं फेल, फुल चार्ज पर देती 1,600 किमी की रेंज

आपको बता दें कि अप्टेरा ने इस कार को विकसित करने के लिए क्राउडफंडिंग से पैसे जुटाने का काम किया था। कंपनी इस कार का सबसे पहला प्रोटोटाइप मॉडल साल 2019 में पेश किया था। हालांकि, फंड की कमी होने के चलते कंपनी ने इस प्रोजेक्ट को 2021 में पूरा किया। अप्टेरा की यह सोलर कार कंपनी की पहली सोलर कार 'अप्टेरा 2 सीरीज' से प्रेरित है जो कि तीन पहियों वाली दो सीटर कार है। यह कार फुल चार्ज पर 120 मील की रेंज देती थी।

इस सोलर कार के सामने इलेक्ट्रिक कारें हुईं फेल, फुल चार्ज पर देती 1,600 किमी की रेंज

कंपनी को दिसंबर 2021 तक इस कार की 15,000 यूनिट से ज्यादा की बुकिंग मिल चुकी है और कंपनी के प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए 8,000 इन्वेस्टर भी शामिल हो चुके हैं। कंपनी अपनी सोलर कार का उत्पादन शुरू करने के लिए अमेरिका में एक मेगा प्लांट भी लगा रही है।

इस सोलर कार के सामने इलेक्ट्रिक कारें हुईं फेल, फुल चार्ज पर देती 1,600 किमी की रेंज

बात करें सबसे ज्यादा रेंज वाली इलेक्ट्रिक कारों की, तो मौजूदा समय में टेस्ला मॉडल एस लॉन्ग रेंज 650 किमी की रेंज के साथ सबसे ज्यादा रेंज देने वाली कारों में शामिल है। वहीं लूसिड एयर की रेंज करीब 850 किलोमीटर है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
This solar car has range upto 1600 km in single charge details
Story first published: Thursday, September 22, 2022, 18:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X