डुकाटी की लाखों की सुपरबाइक पर सफर करते हैं ये जहरीले 'सांप'

'सांप' एक ऐसा जीव है जिसका जिक्र भर सुन लेने पर ज्यादातर लोगों की भौंहें संकुचित और धड़कने बढ़ जाती है। सामान्य तौर पर सांप को देखते ही लोग एक खास दूरी अख्तियार कर लेने हैं।

'सांप' एक ऐसा जीव है जिसका जिक्र भर सुन लेने पर ज्यादातर लोगों की भौंहें संकुचित और धड़कने बढ़ जाती है। सामान्य तौर पर सांप को देखते ही लोग एक खास दूरी अख्तियार कर लेते हैं। लेकिन देश के दक्षिण में एक ऐसा व्यक्ति भी है जो सांपों को न केवल पकड़ने में सक्षम है बल्कि उन्हें अपनी लाखों की डुकाटी मल्टीस्टॉर्डा बाइक पर सफर भी कराता है।

डुकाटी की लाखों की सुपरबाइक पर सफर करते हैं ये जहरीले 'सांप'

शायद ये पढ़कर आपको थोड़ा अजीब लगे लेकिन ये सोलह आने सच है। बैंगलोर के रहने वाले सुनील का विकेंड ज्यादतर सांपों को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने में ही बितता है। सुनील को सांपों को पकड़ना और उन्हें सुरक्षित स्थान पहुंचाने का गजब का शगल है। सुनील को ज्यादातर लोग बिल्लु बाइकर के नाम से भी जानने लगे हैं।

डुकाटी की लाखों की सुपरबाइक पर सफर करते हैं ये जहरीले 'सांप'

सोशल मीडिया पर अपलोड किये गये एक वीडियो में दिखाया गया है कि, किस प्रकार सुनील सांपों को पकड़ते हैं और उन्हें डुकाटी में लगाये गये खास मेटल बॉक्स में रखकर सुरक्षित स्थान पर लेकर जाते हैं। इस मामले में सुनील का कहना है कि, बैंगलोर में लगातार बिडिंगों का निर्माण हो रहा है। हर जगह कंस्ट्रक्शन वर्क हो रहा है जिसके कारण सांप जैसे जीवों से आमाना सामना होना एक सामान्य सी बात है।

डुकाटी की लाखों की सुपरबाइक पर सफर करते हैं ये जहरीले 'सांप'

आये दिन मुझे पता चलता रहता था कि, किसी कंस्ट्रक्शन साइट पर या फिर किसी के घर में सांप देखा गया है। इसी को ध्यान में रखकर मैने ये रास्ता चुना। सुनील का मनना है कि, किसी न किसी को ये करना ही था। उन्होनें बताया कि, जब मुझे ऐसा कुछ पता चलता है तो मैं तत्काल उस जगह पर पहुंचकर सांप को पकड़ता हूं और फिर उन्हें अपनी बाइक की डिग्गी में रखकर शहर के बाहरी इलाके में, जहां पर वो सुरक्षित रह सकते हैं वहां पर ले जाकर छोड़ता हूं।

डुकाटी की लाखों की सुपरबाइक पर सफर करते हैं ये जहरीले 'सांप'

सुनील इस काम के लिए जिस बॉक्स का प्रयोग करते हैं वो एल्यूमीनियम का बना हुआ है और वो उनकी बाइक में ही लगा है। ये बॉक्स साफ करने में भी बेहद आसान हैं और इन्हें इस तरह से बाइक में अटैच किया गया है जिससे सुरक्षित तरीके से सांपों को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाया जा सकता है।

जब सुनील से पुछा गया कि उन्हें सांपों से डर नहीं लगता। तब उन्होनें बताया कि, मेरा हमेशा से ऐसा शौक रहा है कि मैं सांपों को पकड़ सकूं। अपने इसी शौक के चलते मैं ऐसा करता हूं। मैं सांपों को पकड़ने के लिए एक सेफ्टी स्टीक का प्रयोग करता हूं जिससे सांपों को बिना कोई नुकसान पहुंचाये उन्हें सुरक्षित इस बॉक्स में रखा जाता है। इसके अलावा बॉक्सों को इस तरह से बनाया गया है कि, चाहे कितनी भी दूरी पर उन्हें छोड़ना हो आसानी से उन्हें ले जाया जा सकता है।

डुकाटी की लाखों की सुपरबाइक पर सफर करते हैं ये जहरीले 'सांप'

सुनील को बाइकिंग और सांप दोनों से बेहद प्यार है। डुकाटी मल्टीस्टार्डा एक बेहद ही शानदार और मजबूत बाइक है। कंपनी ने इस बाइक में 1198 सीसी की क्षमता का दमदार इंजन प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 157.8 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है। इस बाइक का कुल वजन 232 किलोग्राम है और कंपनी का दावा है कि, हैवी इंजन होने के बावजूद ये बाइक 20 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। आपको बता दें कि, भारतीय बाजार में इस सुपरबाइक की कीमत 15.32 लाख रुपये है। कंपनी ने इस बाइक में बेहद ही शानदार फीचर्स और तकनीकी का प्रयोग किया है जो लांग ड्राइव के लिए इस बाइक को बेहतर बनाते हैं।

डुकाटी की लाखों की सुपरबाइक पर सफर करते हैं ये जहरीले 'सांप'

आपको बता दें कि सुनील अब कई सांपों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा चुके हैं जिनमें कोबरा और रसेल वायपर जैसे जहरीले सांप भी शामिल हैं। निश्चय ही सुनील का ये कदम सराहनीय है। कंक्रीट के जंगलों में मरती मानवता के बीच ऐसे लोगों की हमें सख्त जरूरत है जो बेजुबान जानवरों को उनका ठिकाना देने का काम करते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
This owner of the Ducati Multistrada Enduro does not let his panniers stay at home during weekend rides. He uses them to carry poisonous snakes! Yes, real snakes! In this video uploaded by “Bulu Biker” we see him talk to an amazing biker and an amazing person, Mr. Sunil who rescues and relocates snakes in his Ducati Multistrada.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X